झारखण्ड
अधिविद्य परिषद्
CLASS-XII
SA-1
EXAMINATION, 2024
Geography (Arts)
(MCQ Type)
5.10.2024
Total Time: 2 Hours
Full Marks: 40
GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक
जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत
सूचित कर उसे बदल लें ।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। परीक्षा की अवधि
1 घंटा है।
4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1
अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को
ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से
गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के
बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस
पर कोई चिह्न लगायें।
8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक
वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।
1. 'एन्थ्रोपोज्योग्राफी' नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(A)
कुमारी एलन सेंपुल
(B) रेटवेल
(C)
बाइडल डी ला ब्लाश
(D)
डार्विन
2. विश्व
में सबसे अधिक जनसंख्या वाला महादेश कौन है ?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) एशिया
(D) अफ्रीका
3. पिग्मी जनजाति किस नदी की बेसिन में पाई जाती है?
(A) आमेजन बेसिन
(B) जायरे
बेसिन
(C) नील बेसिन
(D) कांगो बेसिन
4. निम्न
में से कौन-सा प्रतिकर्ष कारक है ?
(A) शिक्षा
(B) रोजगार
(C) स्वास्थ्य
(D) युद्ध
5. निम्न
अफ्रीकी देशों में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है ?
(A) लाइबेरिया
(B) नाइजीरिया
(C) रवांडा
(D) युगांडा
6. उच्च
जन्म दर एवं उच्च मृत्यु दर जनांकिकीय संक्रमण की किस अवस्था को दर्शाता है?
(A) प्रथम अवस्था
(B) द्वितीय अवस्था
(C) तृतीय अवस्था
(D) चतुर्थ अव अवस्था
7. मानव
विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है
(A) अमर्त्य सेन
(B) डॉ० महबूब उल हक
(C) कार्ल रिटर
(D) जीन ब्रून्स
8. एशिया
में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व कहाँ पाया जाता है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) सिंगापुर
9. निम्न
में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?
(A) कॉफी
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) रबड़
10. निम्न
देशों में से किस देश में सहकारी कृषि का सफल परीक्षण किया गया है
(A) रूस
(B) डेनमार्क
(C)
भारत
(D) ब्रिटेन
11. फूलों
की कृषि कहलाती है
(A) ट्रक फार्मिंग
(B) कारखाना कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) पुष्पोत्पादन
12. किस
देश में स्थानांतरी कृषि को 'रोका' के नाम से जाना जाता है ?
(A) मलेशिया
(B) वियतनाम
(C) ब्राजील
(D) वेनेजुएला
13. निम्न
में से कौन व्यापारिक कृषि नहीं है
(A) चाय
(B)
रबड़
(C) गन्ना
(D) चावल
14. कुटीर उद्योग के अंतर्गत क्या
बनाया जाता है
(A) चटाइयाँ
(B) मोमबत्ती
(C) टोकरियाँ
(D) इनमें से सभी
15. निम्न में से कौन सा
उद्योग कृषि पर आधारित है ?
(A) खिलौना
(B) मिट्टी के बर्त्तन
(C) चीनी
(D) फर्नीचर
16. निम्न में से कौन वन
पर आधारित उद्योग नहीं है ?
(A) कागज
(B) दियासलाई
(C) फर्नीचर
(D) चाय
17. मैनचेस्टर किस उद्योग
के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) ऊनी वस्त्र उद्योग
(C) लौह एवं इस्पात
(D) कागज
18. 'महान झील क्षेत्र' किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध
है ?
(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) लोहा इस्पात उद्योग
(C) रासायनिक उद्योग
(D) चीनी उद्योग
19. भारत की कितनी प्रतिशत
जनसंख्या गावों में निवास करती है ?
(A) 65%
(B) 72.2%
(C) 75.5%
(D) 50%
20. भारत में पहली जनगणना
कब की गई थी ?
(A) 1881 ई०
(B) 1872 ई०
(C) 1890 ई०
(D) 1900 ई०
21. किस केन्द्रशासित प्रदेश
में सबसे कम जनसंख्या घनत्व पाया जाता है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान निकोबार
(C) दमन एवं दीव
(D) पुडुचेरी
22. सबसे अधिक ग्रामीण जनसंख्या
किस राज्य में पाई जाती हैं ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
23. भारत में शरणार्थी के
रूप में किस देश का सबसे अधिक प्रवास हुआ ?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
24. स्त्रियों में प्रवास
का मुख्य कारण क्या है ?
(A) रोजगार
(B) शिक्षा
(C) विवाह
(D) सुरक्षा
25. भारत का सबसे गरीब राज्य
कौन-सा है ?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
26. गरीबी क्या प्रतिबिंबित
करती है ?
(A) जीवन की निम्न गुणवत्ता
(B) भूख
(C) निरक्षरता
(D) इनमें से सभी
27. भारत के किस राज्य की
साक्षरता दर सबसे कम है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) राजस्थान
28. भारत में कुल साक्षरता
दर कितनी है ?
(A) 65.4%
(B) 74.04%.
(C) 82.14%
(D) 92.28%
29. मानव विकास सूचकांक में
किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त है ?
(A) केरल
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) हरियाणा
30. जाति आधारित बस्तियाँ
'पुरवे' किस राज्य में पाई जाती हैं?.
(A) उत्तर-पूर्व राज्य
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) पंजाब
31. निम्न में से कौन प्राचीन
नगर है ?
(A) पटना
(B) आगरा
(C) मुम्बई
(D) जयपुर
32. निम्न में से किस नगर
का निर्माण यूरोपवासियों द्वारा किया गया था ?
(A) सूरत
(B)
पुडुचेरी
(C) गोवा
(D) इनमें से सभी।
33. वर्तमान समय में भारत
की आबादी का कितना प्रतिशत शहरों में निवास करता है ?
(A) 27.81%
(B) 31.16%
(C) 10.84%
(D) 17.2%
34. भारत का पहला महानगर
कौन था ?
(A) बॉम्बे
(B) कलकत्ता
(C) मद्रास
(D) दिल्ली
35. भारत की कुल भूमि के
कितने प्रतिशत भाग पर स्थायी चरागाह पाए जाते हैं ?
(A) 10%
(B) 5%
(C) 4%
(D) 15%
36. निम्न में से कौन 'खरीफ
फसल' है ?
(A) कपास
(B) गेहूँ
(C) चना
(D) फल
37. औस, अमन, बोरो किस फसल
की किस्में हैं ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) तिलहन
(D) चाय
38. निम्न में से कौन-सी
फसल पहाड़ी क्षेत्रों पर उगायी जाती है ?
(A) कपास
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) मूँगफली
39. भारत में हरित क्रांति
के जनक कौन थे ?
(A) एम०एस० स्वामीनाथन
(B) वर्गीज कुरियन
(C) सी० सुब्रमण्यम
(D) नॉरमन बोरलॉग
40. कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक
राज्य कौन-सा है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Class XII Geography
Class 12th Geography (PRACTICAL) Answer Key 2024
Class 12 Geography Jac Board 2024 Answer key
Jac Board Class 12 Geography 2023 Answer key
Class 12th GEOGRAPHY(PRACTICAL) Answer Key 2023
12th_भूगोल_मासिक_परीक्षा_2021-22