झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI EXAMINATION, 2024
HINDI A (CORE)
(MCQ Type) Science/Commerce
27.02.2024
Full Marks 40 : Time: 1 Hour
पूर्णांक : 40 समय : 1
घंटा
GENERAL
INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1.
Before answering carefully verify all information related to the candidate,
printed on Page 2 of the OMR Answer Sheet. If the printed information belongs
to any other candidate, then inform the Invigilator immediately and get it
replaced.
उत्तर
देने से पूर्व परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर
मुद्रित सभी सूचनाओं की सावधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी
अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।
2.
Put in your full signature on the OMR Answer Sheet in the space provided. आप अपना
पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें ।
3.
There are 40 Multiple Choice Questions in this Question Booklet. इस प्रश्न पुस्तिका
में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।
4.
All questions are compulsory. Each question carries 1 mark. No marks will be
deducted for wrong answer.
सभी
प्रश्न अनिवार्य हैं । प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए
अंक नहीं काटा जाएगा।
5.
Read the instructions provided on page 1 of the OMR Answer Sheet carefully and
do accordingly.
OMR उत्तर
पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य
करें।
6.
Four options (A, B, C, D) are given for each question. You have to darken duly
the most suitable answer on your OMR Answer Sheet. Use only Blue or Black
Ball-Point Pen. The use of Pencil is not allowed.
प्रत्येक
प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को
आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम
का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7.
Before leaving the examination hall, hand over the OMR Answer Sheet to the
invigilator. You are allowed to take the question booklet with you.
परीक्षा
भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिये । प्रश्न पुस्तिका आप
अपने साथ ले जा सकते हैं ।
Adhere
to the instructions provided in the OMR Answer Sheet very carefully otherwise
your OMR Answer Sheet will be invalid and it will not be evaluated. OMR
उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर
पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी । |
खंड - 'क' (अपठित बोध)
निम्नलिखित
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 4 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:
बार-बार
आती है मुझको, मधुर याद बचपन तेरी।
गया ले
गया तू जीवन की,
सबसे मस्त
खुशी मेरी।
चिंता-रहित
खेलना, खाना
वह फिरना
निर्भय स्वच्छंद,
कैसे भूला
जा सकता है,
बचपन का
अतुलित आनंद ?
रोना और
मचल जाना भी
क्या आनंद
दिखाते थे।
बड़े-बड़े
मोती से आँसू
जयमाला
पहनाते थे।
1. कवयित्री
को बार-बार किसकी याद आती है ?
(1) बचपन की
(2) माता की
(3) पाठशाला की
(4) घर की
2. बचपन जाते-जाते क्या लेकर चला जाता है
?
(1) दुख
(2) निराशा
(3) जीवन की मस्ती
(4) क्रंदन
3. बचपन के आँसूओं की तुलना किससे की गई है
?
(1) हीरों से
(2) सोने से
(3) मिट्टी से
(4) मोती से
4. प्रस्तुत पंक्तियों की रचना किसने की है
?
(1) महादेवी वर्मा
(2) सुभद्रा कुमारी चौहान
(3) मन्नू भंडारी
(4) जयशंकर प्रसाद
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या
5 से 8 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:
चिंतित रहना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण स्वभाव है। चिंता का
मूल कारण मनुष्य
की अकर्मण्यता है। निठल्ला व्यक्ति का मस्तिष्क खाली होता है और वह नाना प्रकार के उहा-पोह से ग्रस्त रहता
है। साथ ही ऐसे व्यक्ति दीर्घसूत्री
भी होते हैं। 'अभी' का काम 'कभी' पर टालने वाले कभी भी चिंतामुक्त नहीं होते हैं। लाख
कारण रहने पर भी चिंतित, 'उदास, निराश या हताश बनकर जीवन जीने के बजाए प्रबल पुरुषार्थ,
धैर्य और युक्ति से काम लेकर हमें कल्याणकारी जीवन जीना चाहिए।
5. सबसे
बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण स्वभाव क्या है ?
(1) खुश रहना
(2) सुखी होना
(3) चिंतित होना
(4) आनन्दित
6. चिंता
का मूल कारण क्या है ?
(1) निश्छलता
(2) निश्चितता
(3) निर्भयता
(4) अकर्मण्यता
7. कैसे लोग कभी चिंता मुक्त नहीं होते ?
(1) समय पर काम करने वाले
(2) ईमानदार रहने वाले
(3) खुश रहने वाले
(4) अभी का काम कभी पर टालने वाले
8. हमें कैसा जीवन जीना चाहिए ?
(1) कल्याणकारी
(2) सुखकारी
(3) हितकारी
(4) दुखकारी
खंड-'ख' (अभिव्यक्ति और माध्यम)
9. रिपोर्ट में दी गई जानकारी का स्वरूप कैसा
होना चाहिए ?
(1) काल्पनिक
(2) कथात्मक
(3) विस्तृत
(4) तथ्यात्मक तथा सच्ची घटना पर आधारित
10. मल्टीमीडिया
का उपयोग किस क्षेत्र में होता है ?
(1) शिक्षा में
(2) व्यवसाय में
(3) चिकित्सा एवं विज्ञापन में
(4) इनमें से सभी
11. समाचार-पत्र
की आय का प्रमुख स्रोत क्या है?
(1) समाचार-पत्र की बिक्री
(2) विज्ञापन
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
12. अपने से छोटों को पत्र में क्या संबोधन
किया जाता है?
(1) पूजनीया
(2) महोदय
(3) चिरंजीवी
(4) महाशय
13. जनसंचार का सबसे नया और लोकप्रिय माध्यम
है
(1) समाचार-पत्र
(2) इंटरनेट
(3) किताब
(4) टेलीविजन
14. उल्टा पिरामिड शैली का प्रयोग निम्न में से किस लेखन में होता है?
(1) पत्र
लेखन में
(2) निबंध
लेखन में
(3) समाचार
वाचन में
(4) समाचार लेखन में
15. विचारों के आदान-प्रदान की निम्न में से सबसे प्राचीन शैली कौन-सी
है?
(1) इंटरनेट
(2) फैक्स
(3) टेलीफोन
(4) पत्राचार
16. फीचर लेखन की विशेषता नहीं है
(1) मनोरंजन
करना
(2) सूचनात्मकता
(3) नीरस शोध रिपोर्टिंग
(4) तय
ढाँचा का अभाव
17. 'पत्रकारिता' शब्द का आरंभ किस विधा से हुआ है?
(1) दूरदर्शन
(2) समाचार पत्र
(3) कलाकार
(4) रेडियो
18. लोकतंत्र के अविभाज्य अंग के रूप में किसे जाना जाता है?
(1) पत्रकारिता
(2) अध्ययन
(3) साहित्य-लेखन
(4) रेडियो
खंड - 'ग' (पाठ्यपुस्तक)
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या
19 से 22 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:
पाँचवाँ मैं हूँ अभागा,
जिसे सोने पर सुहागा,
पिता जी कहते रहे हैं,
प्यार में बहते रहे हैं,
19. इन पक्तियों
के कवि कौन हैं ?
(1) सुमित्रानंदन पंत
(2) जयशंकर प्रसाद
(3) भवानी प्रसाद मिश्र
(4) महादेवी वर्मा
20. 'पाँचवाँ मैं हूँ अभागा, जिसे सोने पर
सुहागा', 'सोने पर सुहागा' का क्या तात्पर्य है ?
(1) दूसरों से बेहतर होना
(2) भाव-विभोर हो जाना
(3) सबसे प्यारा होना
(4) इनमें से सभी
21. 'पाँचवें का नाम लेकर' पंक्ति में पाँचवाँ
कौन है ?
(1) भाई.
(2) छोटा पुत्र
(3) स्वयं कवि
(4) इनमें से कोई नहीं
22. कवि को 'सोने पर सुहागा' कौन कहता था
?
(1) भाई
(2) पिता
(3) माता
(4) बहन
23. 'गोपाल' शब्द का प्रयोग किसके लिए होता
है ?
(1) राम
(2) कृष्ण
(3) शिव
(4) विष्णु
24. 'पथिक' कविता में कवि अपनी प्रिया को क्या पढ़ने हेतु कहता है
?
(1) प्रेमपत्र
(2) प्रेम
कहानी
(3) विश्व को मोहित करने वाली कहानी
(4) भारत
को मोहित करने वाली कहानी
25. भवानी प्रसाद मिश्र मुख्यतः आस्था रखते थे
(1) उदारवाद
पर
(2) मार्क्सवाद
पर
(3) गाँधीवाद पर
(4) प्रयोगवाद
पर
26. "चिराग, मयस्सर, दरख्त" किस भाषा के शब्द हैं?
(1) हिन्दी
(2) उर्दू
(3) खड़ी-बोली
(4) ब्रज
27. चंपा का पिता क्या है ?
(1) ग्वाला
(2) लुहार
(3) किसान
(4) बढ़ई
निम्नलिखित
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 28 से 31 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए
:
हार्टीकल्चर
डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी साहित्य प्रेमी आदमी जान पड़ता था। उसने लिखा था, "आश्चर्य
है इस समय जब हम 'पेड़ लगाओ' स्कीम ऊँचे स्तर पर चला रहे हैं, हमारे देश में ऐसे सरकारी
अफसर मौजूद हैं जो पेड़ों को काटने का सुझाव देते हैं, और वह भी एक फलदार पेड़ को और
वह भी जामुन के पेड़ को जिसके फल जनता बड़े चाव से खाती है। हमारा विभाग किसी भी हालत
में इस फलदार वृक्ष को काटने की इजाजत नहीं दे सकता।"
28. इस गद्यांश के लेखक कौन हैं ?
(1) सत्यजित
राय
(2) कृष्णनाथ
(3) कृश्नचंदर
(4) शेखर
जोशी
29. हार्टीकल्चर विभाग किसे कहते हैं ?
(1) बागवानी विभाग को
(2) वन
विभाग को
(3) जल-विभाग
को
(4) इनमें
से कोई नहीं
30. इस गद्यांश में किस व्यवस्था पर व्यंग्य व्यंग्य है?
(1) सरकारी कार्यालय की
(2) विद्यालय
की
(3) अस्पताल
की
(4) बाजार
की
31. किस पेड़ को काटने का सुझाव सरकारी अफसर देते हैं?
(1) आम
(2) जामुन
(3) अमरूद
(4) केला
32. 'रजनी' पटकथा किस समस्या की ओर हमारा ध्यान खींचता है ?
(1) ग्रामीण
शिक्षा
(2) शहरी
शिक्षा
(3) व्यवसाय बनती शिक्षा
(4) प्रौढ़
शिक्षा
33. जामुन के पेड़ के नीचे दबे आदमी को सर्वप्रथम किसने देखा ?
(1) क्लर्क
(2) माली
(3) चपरासी
(4) सुपरिंटेंडेंट
34. "भारत-माता" के लेखक को क्या अजीज है ?
(1) नदी
और पहाड़
(2) खेत
(3) जंगल
(4) इनमें से सभी
35. 'आत्मा का ताप' किस विधा की रचना है ?
(1) निबंध
(2) कविता
(3) नाटक
(4) आत्मकथा
36. 'विदाई-संभाषण' में वायसराय कर्जन को किससे अधिक दमनकारी कहा गया
है ?
(1) नादिरशाह
से
(2) कैसर
(3) जार
से
(4) इनमें से सभी
37. बेबी हालदार क्या कार्य करती थी ?
(1) फल
बेचने का
(2) सब्जी
बेचने का
(3) घरेलू नौकरानी का
(4) खेती
करने का
38. तातुश ने बेबी को एक दिन क्या चीज दी ?
(1) कटोरी
(2) कॉपी-पेन
(3) खिलौने
(4) गिलास
39. कुएँ की खुदाई का काम कौन करता है ?
(1) बसौली
(2) खड़िया
(3) चेजारो
(4) बाइमेर
40. किस प्रकार के संगीत शास्त्रीय नियमों से पूर्ण रूप से बँधे होते
हैं ?
(1) लोकगीत
(2) चित्रपट
के गीत
(3) पहाड़ी
के गीत
(4) शास्त्रीय संगीत
Class XI HINDI-A(CORE)
Class 11 HINDI CORE Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key
Class 11 Hindi Core Jac Board 2024 Answer key
Jac Board Class 11 Hindi Core (Science/Commerce) 2023 Answer key
Jac Board Class 11 Hindi Core (Arts) 2023 Answer key
HINDI-A(CORE) Arts Term-1 Answer Key 2022
HINDI-A(CORE) (Science/Commerce) Term-1 Answer Key 2022