Class 11 Hindi Core Jac Board 2024 Answer key

Class 11 Hindi Core Jac Board 2024 Answer key

 Class 11 Hindi Core Jac Board 2024 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

CLASS-XI EXAMINATION, 2024

Arts (Paper-I)

Hindi (CORE) (MCQ Type)

27.02.2024

Full Marks 40 :          Time: 1 Hour

पूर्णांक : 40                    समय : 1 घंटा

GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :

1. Before answering carefully verify all information related to the candidate, printed on Page 2 of the OMR Answer Sheet. If the printed information belongs to any other candidate, then inform the Invigilator immediately and get it replaced.

उत्तर देने से पूर्व परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की सावधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।

2. Put in your full signature on the OMR Answer Sheet in the space provided. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें ।

3. There are 40 Multiple Choice Questions in this Question Booklet. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।

4. All questions are compulsory. Each question carries 1 mark. No marks will be deducted for wrong answer.

सभी प्रश्न अनिवार्य हैं । प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।

5. Read the instructions provided on page 1 of the OMR Answer Sheet carefully and do accordingly.

OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।

6. Four options (A, B, C, D) are given for each question. You have to darken duly the most suitable answer on your OMR Answer Sheet. Use only Blue or Black Ball-Point Pen. The use of Pencil is not allowed.

प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

7. Before leaving the examination hall, hand over the OMR Answer Sheet to the invigilator. You are allowed to take the question booklet with you.

परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिये । प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं ।

Adhere to the instructions provided in the OMR Answer Sheet very carefully otherwise your OMR Answer Sheet will be invalid and it will not be evaluated.

OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी ।

खंड - 'क' (अपठित बोध)

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 4 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:

"विज्ञापन के बाजार ने हिंदी को एक क्रान्तिकारी रूप दिया जिसमें रवानगी है, रोमांच है । इस तरह हिंदी भविष्य की भाषा, समय का तकाजा और रोजगार की जरूरत बनती जा रही है। लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ पत्रकारिता है, सूचना क्रांति ने विश्व को ग्राम बना दिया है। मीडिया की जागरूकता ने समाज में एक क्रान्ति ला दी है और इस क्रांति की भाषा हिंदी है। इतने सारे समाचार चैनल हैं और सभी चैनलों पर हिंदी अपने हर रूप में नए कलेवर, तेवर में निखरकर, संवरकर, लहरकर, 'बोले तो बिंदास' बनकर छाई रहती है ।"

1. किसने हिंदी को क्रान्तिकारी रूप दिया है ?

(A) लोगों ने

(B) विज्ञापन ने

(C) विज्ञान ने

(D) अखबार ने

2. किसे लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ कहा गया है ?

(A) अखबार को

(B) पत्रकारिता को

(C) पत्रिका को

(D) टी० बी० को

3. हिन्दी किसकी भाषा बनती जा रही है ?

(A) रोजगार की

(B) बेरोजगारी की

(C) खाने-पीने की

(D) इनमें से कोई नहीं

4. मीडिया को किसकी जागरूकता का कारण माना गया है ?

(A) समाज की

(B) देश की

(C) गाँव की

(D) इनमें से सभी की

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर प्रश्न संख्या 5 से 8 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए

"आज की शाम

जो बाजार जा रहे हैं

उनसे मेरा अनुरोध है

एक छोटा सा अनुरोध

क्यों न ऐसा हो कि आज शाम

हम अपने थैले और डोल्चियाँ

रख दें एक तरफ

और सीधे धान की मंजरिय तक चलें

चावल जरूरी है

जरूरी है आटा, दाल, नमक, पुदीना

पर क्यों ऐसा हो कि आज शाम

हम सीधे वहाँ पहुँचें एकदम वहीं ।"

5. आज की शाम कहाँ जा रहे हैं?

(A) गाँव

(B) बाजार

(C) मेला

(D) इनमें से सभी जगह

6. अनुरोध कैसा है ?

(A) बड़ा

(B) छोटा

(C) दायाँ

(D) बायाँ

7. 'बाजार' जाते समय क्या नहीं ले जाना है?

(A) थैले और डोल्चियाँ

(B) गाड़ी

(C) अखबार

(D) इनमें से कुछ भी नहीं

8. सीधे वहीं कब पहुँचना है ?

(A) शाम

(B) सुबह

(C) दोपहर

(D) रात्रि

खंड - 'ख' ( रचनात्मक लेखन तथा अभिव्यक्ति और माध्यम )

9. आलेख लेखन की भाषा कैसी होनी चाहिए ?

(A) सरल

(B) सुगम

(C) प्रभावी

(D) इनमें से सभी

10. फीचर में तथ्यों की प्रस्तुति का ढंग होता है

(A) नीरस

(B) मनोरंजक

(C) व्यापक

(D) संकुचित

11. संचार के मुद्रण माध्यम में किसे शामिल किया जाता है ?

(A) समाचार पत्र

(B) पत्रिकाएँ

(C) पम्फलेट्स

(D) इनमें से सभी

12. मीडिया का इस समय सबसे सशक्त माध्यम क्या है ?

(A) प्रिण्ट मीडिया

(B) मास मीडिया

(C) सोशल मीडिया

(D) इनमें से कोई नहीं

13. प्रथम प्रेस आयोग का गठन कब किया गया ?

(A) 1952

(B) 1954

(C) 1956

(D) 1960

14. हिन्दी का प्रथम दैनिक समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ ?

(A) इन्दौर से

(B) कानपुर से

(C) कलकत्ता से

(D) दिल्ली से

15. सम्पादन करने वाले व्यक्ति में किसकी आवश्यकता होती है ?

(A) मेधा की

(B) निपुणता की

(C) अभिप्रेरणा की

(D) इनमें से सभी की

16. सर्वप्रथम मुद्रण का प्रारम्भ कहाँ हुआ ?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) चीन

17. विचारों के आदान-प्रदान की निम्न में से सबसे प्राचीन परम्परा कौन-सी है ?

(A) पत्राचार

(B) टेलीफोन

(C) फैक्स

(D) इण्टरनेट

18. पत्रकार निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A) लोक सेवक

(B) लोक प्रतिनिधि

(C) लोक नायक

(D) इनमें से सभी

खंड - 'ग' (पाठ्यपुस्तक)

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 19 से 22 के लिए सही विकल्प का चुनाव कीजिए:

संतों देखत जग बौराना ।

साँच कहीं तो मारन धावै, झूठे जग पतियाना ।।

नेमी देखा धरमी देखा, प्रात करै असनाना ।

आतम मारि पषानहि पूजै, उनमें कछु नहि ज्ञाना ।।

बहुतक देखा पीर औलिया, पढ़े कितेब कुराना ।

कै मुरीद तबीर बतावें, उनमें उहै जो ज्ञाना ।।

19. संतों ने क्या देखा ?

(A) जग बौराना

(B) घर बौराना

(C) कुल बौराना

(D) इनमें से सभी

20. सच्ची बात कहने पर क्या होता है ?

(A) संसार मारता है

(B) व्यक्ति मारता है

(C) परिवार मारता है

(D) इनमें से कोई नहीं

21. प्रातः क्या किया जाता है ?

(A) स्नान

(B) उसनान

(C) जगमग

(D) इनमें से सभी

22. आत्मा मारकर क्या पूजता है ?

(A) पत्थर

(B) सोना

(C) चाँदी

(D) हीरा

निम्नलिखित प्रश्नों में सही विकल्प का चुनाव कीजिए:

23. कबीर का जन्म कब हुआ था ?

(A) सन् 1398

(B) सन् 1498

(C) सन् 1365

(D) इनमें से कोई नहीं

24. "पथिक" किसकी रचना है ?

(A) रामनरेश त्रिपाठी

(B) श्याम सुन्दर दास

(C) कृपा दास

(D) इनमें से सभी

25. 'सुमित्रानंदन पंत' का मूल नाम क्या था ?

(A) गोसाईं दत्त

(B) कामदत्त

(C) रामदत्त

(D) इनमें से सभी

26. 'सतपुड़ा के जंगल' के रचयिता कौन हैं ?

(A) भवानी प्रसाद मिश्र

(B) राम प्रसाद मिश्र

(C) श्याम प्रसाद मिश्र

(D) इनमें से कोई नहीं

27. 'साये में धूप' के रचनाकार हैं

(A) हरिवंश राय बच्चन

(B) तुलसीदास

(C) दुष्यंत कुमार

(D) कविं धूमिल

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 28 से 31 के लिए सही विकल्प का चुनाव करें :

दुनिया सोती थी, पर दुनिया की जीभ जागती थी । सबेरे देखिये तो बालक-वृद्ध सबके मुँह से यही बात सुनाई देती थी। जिसे देखिये, पंडितजी के इस व्यवहार पर टीका- टिप्पणी कर रहा था, निंदा की बौछारें हो रही थीं, मानो संसार से अब पापी का पाप कट गया । पानी को दूध के नाम से बेचने वाला ग्वाला, कल्पित रोजनामचे भरनेवाले अधिकारी वर्ग, रेल में बिना टिकट सफर करने वाले बाबू लोग, जाली दस्तावेज बनाने वाले सेठ और साहूकार, यह सबके सब देवताओं की भाँति गरदनें चला रहे थे ।

28. दुनिया के सोने पर क्या जागती थी ?

(A) जीभ

(B) हृदय

(C) गरदन

(D) आँख

29. किसके व्यवहार पर समाज टीका-टिप्पणी कर रहा था ?

(A) संसार

(B) पंडित जी

(C) ग्राम सभा

(D) पंचायत समिति

30. दूध नाम से किसे बेचा जा रहा था ?

(A) तेल

(B) पानी

(C) मट्ठा

(D) दही

31. समाज में किसकी भाँति सब गरदन चला रहे थे ?

(A) दुश्मनों

(B) देवताओं

(C) राक्षसों

(D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनें:

32. 'धन के ऊपर धर्म की जीत' किस कहानी से लिया गया है ?

(A) नमक का दरोगा

(B) अण्डे के छिलके

(C) गलता लोह

(D) जामुन का पेड़

33. 'अपू के साथ ढाई साल' पाठ के लेखक कौन हैं ?.

(A) रामजीत राय

(B) श्यामजीत राय

(C) सत्यजीत राय

(D) इनमें से कोई नहीं

34. 'गलता लोहा' के सर्जक कौन हैं ?

(A) शेखर जोशी

(B) बालमुकुंद गुप्त

(C) कृष्णा सोबती

(D) मन्नू भण्डारी

35. 'रजनी' पाठ की लेखिका कौन हैं ?

(A) मन्नू भण्डारी

(B) महादेवी वर्मा

(C) कृष्णा सोवती

(D) इनमें से कोई नहीं

36. 'शिव शम्भु के चिट्ठे' का एक अंश 'विदाई संभाषण' है। इसे किसने लिखा है ?

(A) बालमुकुंद गुप्त

(B) रामविलास शर्मा

(C) मन्नू भण्डारी

(D) इनमें से सभी

37. 'भारतीय गायिकाओं में बेजोड़, लता मंगेशकर' किसने लिखा है ?

(A) कुमार गंधर्व

(B) महादेवी वर्मा

(C) प्रेमचन्द

(D) इनमें से कोई नहीं

38. 'राजस्थान की रजत बूँदें' अध्याय के लेखक कौन हैं ?

(A) अनुपम मिश्र

(B) कुमार गंधर्व

(C) महादेवी वर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

39. लता के पिताजी का नाम क्या था ?

(A) दीनानाथ मंगेशकर

(B) श्यामनाथ मंगेशकर

(C) हृदयनाथ मंगेशकर

(D) इनमें से कोई नहीं

40. लता जी की लोकप्रियता का मुख्य कारण क्या है ?

(A) पानपन

(B) मानपन

(C) श्यामपन

(D) इनमें से कोई नहीं

                                              

Class 11 Hindi Core (आरोह - भाग 1 ) 

गद्य-खण्ड

👉Chapter 1. प्रेमचंद : नमक का दारोगा

👉Chapter 2. कृष्णा सोबती : मियाँ नसीरुद्दीन

👉Chapter 3. सत्यजित राय : अपू के साथ ढाई साल

👉Chapter 4. बालमुकुंद गुप्ता : विदाई-संभाषण

👉Chapter 5. शेखर जोशी : गलता लोहा

👉Chapter 6. कृष्णनाथ : स्पीति में बारिश

👉Chapter 7. मन्नू भंडारी : रजनी

👉Chapter 8. कृश्नचंदर : जामुन का पेड़

👉Chapter 9. जवाहरलाल नेहरू : भारत माता

👉Chapter 10. सैयद हैदर रजा : आत्मा का ताप

काव्य-खण्ड 

👉Chapter 11 कबीर : हम तौ एक एक करि जांनां, संतों देखत जग बौराना

👉Chapter 12 मीरा : मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई, पग घुँघरू बाधि मीरां नाची

👉Chapter 13 रामनरेश त्रिपाठी : पथिक

👉Chapter 14 सुमित्रानंदन पंत : वे आँखें

👉Chapter 15 भवानी प्रसाद मिश्र : घर की याद

👉Chapter 16 त्रिलोचन : चंपा काले-काले अच्छर नहीं चीन्हती

👉Chapter 17 दुष्यंत कुमार : गजल

👉Chapter 18  अक्कामहादेवी : हे भूख! मत मचल, हे मेरे जूही के फूल जैसे ईश्वर

👉Chapter 19 पाश : सबसे खतरनाक

👉Chapter 20 निर्मला पुतुल : आओ, मिलकर बचाएँ

Class 11 Hindi Core ( वितान भाग-1)

👉Chapter 1. भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ : लता मंगेशकर

👉Chapter 2. राजस्थान की रजत बूँदें

👉Chapter 3. आलो-आँधार

👉Chapter 4. भारतीय कलाएँ

Class 11 Hindi Elective (अंतरा - भाग 1)

गद्य-खण्ड

👉Chapter 1. प्रेमचंद - ईदगाह

👉Chapter 2. अमरकांत - दोपहर का भोजन

👉Chapter 3. हरिशंकर परसाई - टार्च बेचनेवाले

👉Chapter 4. रांगेय राघव - गूँगे

👉Chapter 5. सुधा अरोड़ा - ज्योतिबा फुले

👉Chapter 6. ओमप्रकाश वाल्मीकि - खानाबदोश

👉Chapter 7. गजानन माधव मुक्तिबोध - नए की जन्म कुंडली एक

👉Chapter 8. पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ - उसकी माँ

👉Chapter 9. भारतेंदु हरिश्चंद्र - भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है?

पद्य-खण्ड

👉Chapter 10. कबीर- अरे इन दोहुन राह न पाइ  बालम; आवो हमारे गेह रे

👉Chapter 11. सूरदास- खेलन में को काको गुसैयाँ, मुरली तऊ गुपालहि भावति

👉Chapter 12. देव- हँसी की चोट, सपना, दरबार

👉Chapter 13. सुमित्रानंदन पंत- औरै भाँति कुंजन में गुंजरत, गोकुल के कुल के गली के गोप, भाैंरन को गुंजन बिहार

👉Chapter 14. सुमित्रनंदन पंत - संध्या के बाद

👉Chapter 15. महादेवी वर्मा - जाग तुझको दूर जाना ; सब आँखों के आँसू उजले

👉Chapter 16. नरेंद्र शर्मा - नींद उचट जाती है

👉Chapter 17. नागार्जुन - बादल को घिरते देखा है

👉Chapter 18. श्रीकांत वर्मा - हस्तक्षेप

👉Chapter 19. धूमिल : घर में वापसी

11 Hindi Antral अन्तराल

👉Chapter 1. अण्डे के छिलके

👉Chapter 2. हुसैन की कहानी अपनी जबानी

👉Chapter 3. आवारा मसीहा

Class 11 &12 - अभिव्यक्ति और माध्यम 

👉1. जनसंचार माध्यम
👉2. पत्रकारिता के विविध आयाम
👉3. विभिन्न माध्यमों के लिए लेखन
👉4. पत्रकारीय लेखन के विभिन्न रूप और लेखन प्रक्रिया
👉5. विशेष लेखन स्वरूप या प्रकार
👉6. कैसे बनती है कविता
👉7. नाटक लिखने का व्याकरण
👉8. कैसे लिखें कहानी
👉9. डायरी लिखने की कला
👉10. कथा-पथकथा
👉11. कैसे करें कहानी का नाट्य रूपांतरण
👉12. कैसे बनता है रेडियो नाटक
👉13. नए या अप्रत्याशित विषयों पर लेखन
👉14. कार्यालयी लेखन और प्रक्रिया
👉15. स्ववृत्त (बायोडेटा) लेखन और रोज़गार संबंधी आवेदन पत्र
👉16. कोश एक परिचय

Download Q.P

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare