Class 12th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 25.01.2024

Class 12th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 25.01.2024

Class 12th  Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 25.01.2024

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

PROJECT RAIL REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING

CM SOE/GEN MODEL SCHOOL (25.01.25)

विषय (Sub) - : Geography

कक्षा- 12 पूर्णांक- 40 समय - 90 Minutes)

सामान्य निर्देश-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न पत्र में कुल 16 प्रश्न है।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए दो अंक तथा अन्य प्रश्नों के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है। सही विकल्प (क.ख.ग.) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।  

6. प्रश्न 11 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A (2 × 10 = 20) (Objective Questions)

(1) ध्वनि प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है-

(a) मोटर वाहन

(b) उद्योग

(c) लाउड स्पीकर

(d) इनमें से सभी

(2) 'नमामि गंगे' कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड, यू०पी०, बिहार तथा झारखण्ड में निम्न में से क्या विकास किया जा रहा है ?

(a) गंगा ग्राम

(b) हरित ग्राम

(c) आदर्श ग्राम

(d) इनमें से कोई नहीं

(3) निम्न में से कौन सी बीमारी जल प्रदूषण के कारण होती है?

(a) नेत्रश्लेष्मला शोथ

(b) अतिसार

(c) श्वसन संक्रमण

(d) श्वसन नली शोथ

(4) नगरों के ऊपर कुहरा जिसे धूम-कुहरा कहा जाता है वस्तुतः किस प्रकार के प्रदूषण का परिणाम है -

(a) जल प्रदूषण

(b) ध्वनि प्रदूषण

(c) वायु प्रदूषण

(d) मृदा प्रदूषण

(5) अम्लीय वर्षा के बारे में इनमे से कौन सा कथन असत्य है -

(a) अम्लीय वर्षा का PH मान 7 से कम होता है।

(b) सल्फर डाई-ऑक्साइड, नाइट्रिक ऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड आदि गैसें अम्लीय वर्षा के लिए उत्तरदायी है ।

(c) जीवाश्म इंधन के दहन एवं औद्योगिक प्रक्रियाओं के कारण उपरोक्त गैसों की उत्पत्ति होती है।

(d) ध्वनी प्रदूषण अम्लीय वर्षा के लिए उत्तरदायी है।

(6) एशिया की सबसे बड़ी गंदी बस्ती 'धरावी' स्थित है-

(a) धनबाद

(b) नईदिल्ली

(c) मुंबई

(d) कोलकाता

(7) 'स्वच्छ भारत मिशन' के बारे में सत्य है-

(a) यह शहरों के नवीकरण का हिस्सा है।

(b) यह भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गयी है।

(c) शहरी गंदी बस्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना इसका उद्देश्य है।

(d) उपरोक्त सभी

(8) ध्वनि के माप की इकाई क्या है?

(a) डेसिबल

(b) जूल

(c) मीटर

(d) प्रतिशत

(9) WHO के ग्रीन लिस्ट में विश्व के 10 सर्वाधिक प्रदूषित स्थलों में भारत के किस एक शहर को रखा गया है ?

(a) रानीपेट (तमिलनाडू)

(b) रानीगंज (पश्चिम बंगाल)

(c) धनबाद (झारखण्ड)

(d) कोटा (राजस्थान)

(10) निम्नलिखित में से किस एक शहर में प्रदूषण का मुख्य कारण कोयला खनन है -

(a) हजारीबाग

(b) राँची

(c) जमशेदपुर

(d) झरिया

खंड (ख) अति लघु उत्तरीय प्रश्न (2X2 = 4)

(11) भू-निस्रीकरण से क्या अभिप्राय है?

उत्तर - स्थायी या अस्थायी तौर पर भूमि की उत्पादकता में कमी होना भू-निस्रीकरण कहलाता है। ये मृदा अपरदन, लवणता, जलाक्रान्तता तथा भू-क्षारता के कारण होता है।

(12) धूम-कुहरा क्या होता है ?

उत्तर - महानगरों में वाहनों और उद्योगों से निकलने वाली धुआं जब अधिक मात्रा में शीतकालीन कुहरा से मिल जाती है तो सामान्य कुहरा और अधिक घना हो जाता है जिसे धूम कुहरा (Smog) कहते हैं।

धुआं (Smoke) + कुहरा (Fog) = धूम कुहरा (Smog)

खंड (ग) लघु उत्तरीय प्रश्न (2X3 = 6)

(13) 'नमामि गंगे' कार्यक्रम के बारे में लिखे ।

उत्तर - गंगा एक राष्ट्रीय महत्व की नदी है, लेकिन प्रदूषण को नियंत्रित करके इसके सम्पूर्ण मार्ग की सफाई आवश्यकता है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 'नमामि गंगे' कार्यक्रम आरंभ किया है जिसके निम्लिखित उद्देश्य है-

> शहरों में सीवर ट्रीटमेंट की व्यवस्था करना

> औद्योगिक प्रवाह की निगरानी

> नदियों का विकास

> किनारों पर वनीकरण कर जैव विविधता में वृद्धि लाना

> नदियों के तल की सफाई

> उत्तराखंड, यू०पी०, बिहार, झारखण्ड में 'गंगा ग्राम' का विकास करना

> लोगों में जागरूकता पैदा कर नदी में किसी भी प्रकार के पदार्थ को न डालना चाहे वे किसी अनुष्ठान से सम्बंधित हो ।

14) पर्यावरण प्रदूषण और प्रदूषक से आप क्या समझते हैं? ।

उत्तर - प्रकृति अथवा मानव द्वारा पर्यावरणीय तत्वों में किया जाने वाला अवांछनीय परिवर्तन जिससे उसके भौतिक, रासायनिक एवं जैविक संरचना बिगड़ जाता है उसे पर्यावरण प्रदूषण कहते हैं। इससे पर्यावरण के तत्व जैसे भूमि, जल, वायु हमारे प्रतिकूल स्थिति में आ जाते है।

पर्यावरणीय तत्वों में परिवर्तनकारी अवांछनीय पदार्थों को प्रदूषक (pollutant) कहते हैं। जैसे सल्फर के ऑक्साइड (SO2, SO3), कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO), अमोनिया, सीसा, तेल ग्रीस, कीटनाशक के अवशेष रेडिओधर्मी पदार्थ, मानव एवं पशुमल आदि ।

खंड (घ) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (2X5 =10)

(15) भारत में नगरीकरण के कारण उत्पन्न हुई पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में लिखिए ।

उत्तर - भारत में नगरीकरण के कारण उत्पन्न समस्याएं निम्नलिखित है-

i) जल प्रदूषण की समस्या गंभीर हुई है क्योंकि नगरों से निकले गंदे नालियों के सीवेज जल प्रदूषण को बढ़ाते हैं।

ii) वाहनों से, कल कारखानों से निकले धुएं वायु प्रदूषण को बढ़ाते है।

iii) नगरीय कूड़े कचरे भूमि प्रदूषण को बढ़ाते है।

iv) भीड़-भाड़ के शोर, वाहनों के हॉर्न, प्रचार लाउड स्पीकर आदि ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाते हैं।

v) गंदी बस्तियों का उदय होता है जहाँ पेयजल, धूप, स्वच्छ हवा आदि निम्न कोटी की होती है।

vi) वनों की कटाई, कृषि भूमि का संकुचन, कंक्रीट के जंगल आदि देखने को मिलते हैं।

vii) नगरों में तापमान सामान्य से अधिक देखे जाते हैं।

viii) शीतकाल में धूम्र-कुहरा आदि देखने को मिलती है।

ix) नगरीय सीमा पर कूड़े के पहाड़ देखे जाते हैं।

x) इससे यहाँ आबारा, पशुओं और कुत्तों आदि से खतरा बढ़ जाता है।

(16) जल प्रदूषण के कारणों तथ प्रभावों की व्याख्या कीजिये ।

उत्तर - जल प्रदूषण के निम्नलिखित कारण है-

> औद्योगिक कचरे का जल में प्रवाह होना

> औद्योगिक इकाइयों जैसे चमडा, लुगदी, व् कागज, वस्त्र आदि उद्योग से निकले रसायनिक जल का नदी में प्रवाह होना

> नगरों के गंदे नालों का नदियाँ किसी जलस्रोत में जाकर गिरना

> कृषि में प्रयुक्त कीटनाशक उर्वरक आदि रसायनों का वर्षाजल के साथ बहकर घुलकर नदी में या झीलों, तालाबों में मिलना

> भारी धातुओं जैसे सीसा, अर्सेनिक, पारा, मैंगनीज आदि रेडियोधर्मी पदार्थ तत्व का अविवेकपूर्ण उपयोग

> प्राकृतिक स्रोतों जैसे अपरदन, भू-स्खलन और पेड़-पौधों तथा मृत पशु के सड़ने-गलने आदि से प्राप्त प्रदूषकों से भी जल प्रदूषण होता है।

जल प्रदूषण के निम्नलिखित प्रभाव देखे जाते है-

> प्रदूषित जल पीने से डायरिया, आँतों के कृमि तथा हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां होती है।

> WHO के अनुसार भारत में लगभग एक-चौथाई संचारी रोग जल जनित होते हैं।

> झील के जल में एस्बेस्टस के सांद्रण में अत्यधिक वृद्धि से फेफड़े का कैंसर हो जाता है।

> पारा आदि से प्रदूषित जल की मछलियाँ खाने से मनुष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

> खेतों से कीटनाशकों का पानी के साथ बहकर भोजन श्रृंखला के माध्यम से शरीर में प्रवेश होने से रोग उत्पन्न होता है।

> जलीय जीवों और वनस्पतियों की मृत्यू होना।

> जल में जैविक और अजैविक पोषक तत्वों में वृद्धि होने से सुपोषण (यूट्रोफीकेशन) हो जाता है।


Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare