झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI ΕΧΑΜΙΝΑΤΙΟΝ, 2025
(Paper - II) ECONOMICS (Optional)
21.05.2025 (MCQ Type)
1. निम्नलिखित
में से प्रश्नावली की एक विशेषता कौन-सी नहीं है ?
(A) प्रश्नावली लंबी हो सकती है
(B) प्रश्नों में उत्तर का संकेत नहीं मिलना चाहिए
(C) प्रश्नों का क्रम सामान्य से विशिष्ट होना चाहिए
(D) प्रश्न स्पष्ट होना चाहिए
2. सांख्यिकी
का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) एडम स्मिथ
(B) गॉटफ्राइड एकेनवॉल
(C) अल्फ्रेड मार्शल
(D) पी. सी. महालनोबिस
3. 'अर्थशास्त्र जीवन के सामान्य कारोबारा के संदर्भ में मनुष्य का अध्ययन
है।' यह कथन किस अर्थशास्त्री का है ?
(A)
एडम स्मिथ
(B)
गॉटफ्राइड एकेनवॉल
(C) अल्फ्रेड मार्शल
(D)
पी. सी. महालनोबिस
4. मुक्तोत्तर
प्रश्न के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) सही व्याख्या करना कठिन है
(B) उत्तर का विकल्प मौजूद होता है
(C) उत्तर में समानता पायी जाती
(D) स्कोर करना कठिन होता है
5. परास का क्या अर्थ है ?
(A)
अधिकतम और न्यूनतम प्रेक्षणों के बीच का अंतर
(B)
अधिकतम और न्यूनतम प्रेक्षणों के बीच का योग
(C)
अधिकतम और न्यूनतम प्रेक्षणों का औसत
(D)
इनमें से कोई नहीं
6. लिंग
के आधार पर भारतीय जनसंख्या को पुरुष एवं महिला दो वर्गों में विभाजित करना, निम्न
में से किस वर्गीकरण का उदाहरण है ?
(A) कालिक
(B) मात्रात्मक
(C) स्थानिक
(D) गुणात्मक
7. किसी सारणी में शीर्षक
को क्या कहा जाता है ?
(A) उप-शीर्षक
(B) शीर्षक
(C) अवशीर्ष
(D) स्तम्भ अंतर्वस्तु
8. आयत चित्र किस प्रकार
के चर के लिए बनाए जाते हैं ?
(A) संतत चर
(B) विविक्त चर
(C) संतत और विविक्त चर दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
9. सभी प्रेक्षणों के मूल्यों
के योग को प्रेक्षणों की संख्या से भाग देने पर प्राप्त भागफल को क्या कहा जाता है?
(A) समांतर माध्य
(B) माध्यिका
(C) गुणोत्तर माध्य
(D) बहुलक
10. निम्नलिखित में से किस
औसत को गिणना करने के लिए आँकड़ों को बढ़ते क्रम में रखना अनिवार्य होता है ?
(A) समांतर माध्य
(B) माध्यिका
(C) गुणोत्तर माध्य
(D) बहुलक
11. निम्नलिखित में से कौन-सा
औसत दिए गए आँकड़े को चार बराबर भागों में विभाजित करता है ?
(A) समांतर माध्य
(B) माध्यिका
(C) चतुर्थक
(D) बहुलक
12. भारत में जनसंख्या संबंधित
आँकड़ा कौन संग्रह और अनुरक्षण करता है ?
(A) FCI
(B) Census of India
(C) NSSO
(D) CSO
13. 5, 8, 9, 4, 10, 7 तथा 6 की माध्यिका क्या
होगी ?
(A) 7
(B) 6
(C) 4
(D) 9
14. सहसंबंध गुणांक दो चरों
के बीच किस प्रकार के सहसंबंध का संख्यात्मक मान है ?
(A) अरेखीय सहसंबंध
(B) रेखीय सहसंबंध
(C) रेखीय तथा अरेखीय सहसंबंध दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
15. कोटि सहसंबंध के विकास
का श्रेय किसे जाता है ?
(A)
कार्ल पियरसन
(B) फिशर
(C) स्पीयरमैन
(D) एडम स्मिथ
16. निम्न में से कौन-सा
सूचकांक खुदरा कीमतों में औसत परिवर्तन को मापता है ?
(A) सेंसेक्स
(B) थोक कीमत सूचकांक
(C) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक
(D) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
17. मदों के सापेक्षिक महत्व
को बल देने वाले सूचकांक को क्या कहा जाता है ?
(A) सरल समूहपरक सूचकांक
(B) सरल मूल्यानुपात सूचकांक
(C) भारित सूचकांक
(D) इनमें से सभी
18. किसी अर्थव्यवस्था का
प्राथमिक क्षेत्र किससे संबंधित है?
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) सेवा
(D) विनिर्माण
19. योजना आयोग का गठन किस
वर्ष किया गया था ?
(A) 1935
(B)
1938
(C) 1950
(D) 1948
20. भारत की अंतिम पंचवर्षीय
योजना कौन-सी है ?
(A) 10 वीं
(B) 11 वीं
(C) 12 वीं
(D) 13 वीं
21. भारत में नई आर्थिक नीति
की शुरुआत किस वर्ष की गई ?
(A) 1975
(B) 1988
(C) 1991
(D) 1998
22. विनिवेश का उद्देश्य
क्या है ?
(A) वित्तीय अनुशासन बढ़ाना
(B) आधुनिकीकरण में सहायता देना
(C) सरकार द्वारा आय एकत्रित करना
(D) इनमें से सभी
23. विश्व व्यापार संगठन
(WTO) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1955
(D) 2001
24. ग्रामीण जनता की आजीविका
का मुख्य आधार क्या है ?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) परिवहन
(D) बैंकिंग
25. निम्न में से कौन-सा
देश, कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) भारत
26. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय
ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2007
(D) 2011
27. निम्न में से कौन-सा
मानव पूँजी नहीं है ?
(A) इंजीनियर
(B) कंप्यूटर
(C) डॉक्टर
(D) शिक्षक
28. मानव विकास है
(A) एक साधन
(B) एक साध्य
(C) साधन एवं साध्य दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
29. ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था
के रूप में भारत के रूपांतरित होने के लिए निम्न में से कौन-सा कारक उत्तरदायी
है ?
(A) परिवहन का विकास
(B) शहरीकरण
(C) सूचना और प्रौद्योगिकी
का विकास
(D) इनमें से सभी
30. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1969
(B) 1975
(C) 1985
(D) 1990
31. ग्रामीण
श्रम बल का अनुपात, शहरी श्रम बल की तुलना में .........
है।
(A) अधिक
(B)
कम
(C) बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
32. ईंट
निर्माण कार्य में कार्यरत व्यक्ति के रोजगार को ......... कहा जाएगा।
(A) नियमित वेतनभोगी कर्मचारी
(B) स्वनियोजन
(C) दिहाड़ी
मजदूर
(D) गैर-आर्थिक क्रिया
33. निम्न
में से कौन ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्रोत है ?
(A) तापीय विद्युत
(B)
जलविद्युत
(C) सौर ऊर्जा
(D) कोयला
34. निम्न
में से कौन स्वास्थ्य के निर्धारण का सूचक है ?
(A) शिशु मृत्यु दर
(B) नामांकन दर
(C) साक्षरता दर
(D) इनमें से कोई नहीं
35. जैविक
खाद को खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्यों माना जाता है ?
(A) यह हल्का है
(B) यह महँगा है
(C) इसमें रासायनिक पदार्थ नहीं है।
(D) यह कम मात्रा में लगता है
36. सार्क
(SAARC) का गठन कब हुआ ?
(A) 8 दिसम्बर, 1985
(B) 9 सितंबर, 1980
(C) 12 दिसम्बर, 1988
(D) 5 जून, 1989
37. द
ग्रेट लीप फॉरवर्ड अभियान किस देश में चलाया गया था ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C)
नेपाल
(D) चीन
38. केन्द्रीय
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1985
(B) 1974
(C) 1988
(D) 1989
39. 'कुटुंब श्री' क्या है ?
(A)
मेहमानों की सेवा कार्यक्रम
(B)
सरकार का एक विभाग
(C) निर्धनता निवारण कार्यक्रम
(D)
इनमें से सभी
40. TANWA कार्यक्रम किस राज्य में संचालित है ?
(A)
बिहार
(B)
झारखंड
(C)
पंजाब
(D) तमिलनाडु
Class XI Economics