Class 11th SOE School Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 13.02.2025

Class 11th SOE School Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 13.02.2025

Class 11th  Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 13.02.2025

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची

(Jharkhand Council of educational research and training Ranchi)

PROJECT RAIL

(Regular assessment for improved learning)

SOE/MODEL SCHOOL (13.02.25)

विषय (sub) - अर्थशास्त्र (Economics)

कक्षा (class) - 11th पूर्णांक (marks) समय - 90 मिनट

सामान्य निर्देश (general instructions) :-

सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है All questions are compulsory.

• परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में लिखें।

प्रश्नों की कुल संख्या 16 है।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए अंक, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प (a,b,c, d) दिए गए हैं सही विकल्प का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखें।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12 लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपने उत्तर पुस्तिका में लिखें।

परीक्षा की समाप्ति के पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा से बाहर जाने के अनुमति नहीं।

SECTION: A- (बहुविकल्पीयप्रश्न / MCQ): (10X2 = 20)

1- पैमाने के प्रतिफल का नियम लागू होता है?

a) अल्पकाल

b) दीर्घकाल

c) अति अल्पकाल

d) उपर्युक्त सभी

2- निम्न में से कौन प्रतिदर्ष या प्रतिचयन का एक प्रकार नहीं है?

a) दैव प्रतिचयन

b) कोटा प्रतिचयन

c) जनगणना

d) सविचार प्रतिचयन

3- जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है तो सीमान्त उपयोगिता होती है?

a) शून्य

b) अधिकतम

c) न्यूनतम

d) ऋणात्मक

4- अपवर्जी श्रेणी / विधि के अन्तर्गत सही है?

a) किसी वर्ग की उच्च वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेषित करते है।

b) किसी वर्ग की उच्च वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेषित नहीं करते है।

c) किसी वर्ग की निम्न वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेषित नहीं करते है।

d) उपर्युक्त सभी।

5- निम्न में से किस अर्थषास्त्री नें अर्थषास्त्र की मानव कल्याण से सम्बन्धित परिभाषा दी है?

a) एडम स्मिथ

b) अल्फ्रेड मार्शल

c) जॉन राविन्सन

d) जे.के. मेहता

6- वे क्रियाएँ जो धन प्राप्ति के उद्देष्य से की जाती है, कहलाती है?

a) असामान्य क्रियाएँ

b) आर्थिक क्रियाए

c) गैर आर्थिक क्रियाएँ

d) विनिमय क्रियाएँ

7. निम्नलिखित श्रेणी के माध्यम से माध्यिका की गणना कीजिए ?

S. N.

Marks

1

10

2

9

3

15

4

8

5

25

6

22

7

32

a) 9

b) 10

c) 15

d) 25

8- जब दो चरों x एवं y का मान एक ही दिशा में परिवर्तित होता है, तो वह उदाहरण है ?

a) धनात्मक सह-संबंध ।

b) ऋणात्मक सह-संबंध ।

c) रेखीय सह-संबंध ।

d) उपर्युक्त सभी।

9- विलासिता से सम्बन्धित वस्तुओं के संदर्भ में माँग की लोच होती है?

a) शून्य।

b) ईकाई से कम।

c) ईकाई से अधिक।

d) ऋणात्मक ।

10-किस बाजार में कीमत विभेद की स्थिति पाई जाती है?

a) पूर्ण प्रतियोगिता

b) एकाधिकार

c) द्वयाधिकार

d) अल्पाधिकार

SECTION:- B (V.S.A.Q): (2X2 = 4)

11- द्वितीयक आंकडो से आप क्या समझते है?

उत्तर - जब किसी संस्था या व्यक्ति द्वारा पहले से एकत्र किए गए आंकड़े का इस्तेमाल कर के कोई निष्कर्ष निकाला जाए तो इसे द्वितीयक आंकड़े कहते है। उदाहरण के लिए सरकारी रिपोर्ट, समाचार एवं पत्र पत्रिकाओं में प्रकाषित आंकड़े इत्यादि ।

12- माँग की मूल्य लोच को परिभाषित कीजिए ?

उत्तर - सामान्यतः माँग में परिवर्तन की दर माँग की लोच कहलाती है। अन्य शब्दों में किसी वस्तु के मूल्य में प्रतिषत परिवर्तन से उस वस्तु की माँग में होने वाले प्रतिषत परिवर्तन के अनुपात को माँग की मूल्य लोच कहलाता है।

SECTION:- C (S.A.Q): (2X3 = 6)

13- अवसर लागत से आप क्या समझते है?

उत्तर - अवसर लागत से तात्पर्य द्वितीय सर्वोत्तम विकल्प के त्याग से होता है अर्थात अवसर लागत से तात्पर्य उन संभावित लाभों या मूल्यों से है जो एक विकल्प को दूसरे विकल्प के मुकाबले चुनने पर खो दिए जाते है। उदाहरण के लिए किसी जमीन के टुकड़े पर गेहूँ 200 क्विन्टल, चावल 150 क्विन्टल, मक्का 150 क्विन्टल, पैदा कर सकते है। यदि हम गेहूँ का उत्पादन करते है तो चावल (150 क्विन्टल) का त्याग करना पड़ता है, यही उसका अवसर लागत हुआ।

14- किसी श्रेणी के समान्तर माध्य का मान 10 है तथा माध्यिका 15 है, बहुलक का मान बताये?

उत्तर -  = 10

Formula Z = 3M - 2

M = 15

Z = ?

Z = 3x15 - 2x10

Z = 45 - 20

Z = 15

SECTION: -D (L.A.Q): (2X5 = 10)

15- पूर्ण प्रतियोगी फर्म के संतुलन की ब्याख्या कीजिए ?

उत्तर - पूर्ण प्रतियोगी फर्म के संतुलन की ब्याख्या के लिए निम्नलिखित दो विधियां है।

1 TR एवं TC विधि

2 MC एवं MR विधि

MC एवं MR विधि से पूर्ण प्रतियोगी फर्म के संतुलन की दो शर्तें है।

1 MC=MR

2 MC वक्र MR को नीचे काटे ।

जहाँ पर उपर्युक्त दोनो शर्तें पूरी हो जाएगी वहीं फर्म का सतुलन स्थापित होगा।

उपर्युक्त चित्र से स्पष्ट है कि x अक्ष पर वस्तु की मात्रा तथा y अक्ष पर वस्तु की मूल्य को प्रदषित किया गया है। E बिन्दु पर पूर्ण प्रतियोगी फर्म की दोनो शर्तें पूरी हो रही है, अतः यही संतुलन बिन्दु है। इस स्थिति में फार्म OP मूल्य पर जितना चाहे उतना वस्तु का बिक्रय कर सकती है।

16- सूचकांक से आप क्या समझते है? उपभोक्ता कीमत सूचकांक का वर्णन करें?

उत्तर - सूचकांक - सूचकांक एक विषेष प्रकार के माध्य है जिनके द्वारा समय, स्थान या अन्य विषेषता के आधार पर संबंधित चर मूल्यों में होने वाले सापेक्ष परिवर्तनो का मापन किया जाता है।

उपभोक्ता कीमत सूचकांक इसे निर्वाह सूचकांक के नाम से जाना जाता है। है। यह खुदरा कीमतो में परिवर्तन को मापता है इसके माध्यम से लोगो द्वारा अपने घरो में उपभोग की जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं के औसत मूल्य स्तर में परिर्वतन को जानने के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए यदि दिसम्बर 2024 में CPI=277(2012=100) है। इसका अभी प्रायः यह है कि यदि एक व्यक्ति वस्तुओं की टोकरी 2012 में 100रू में मिलती थी आज 2024 में 277रू में मिलेगी।

PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2024-25
















Model Question Solution 





















Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare