Class 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 3. डायरी लिखने की कला

Class 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 3. डायरी लिखने की कला

 Class 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 3. डायरी लिखने की कला

प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book)

Class - 11 Hindi Elective

अभिव्यक्ति और माध्यम

पाठ 3. डायरी लिखने की कला

स्मरणीय तथ्य

☞ दिनभर आप जिन घटनाओं गतिविधियों और विचारों से गुजरते रहे उन्हें डायरी के पृष्ठों पर शब्दबद्ध करना ही डायरी-लेखन है।

☞ डायरी लेखन एक विधा के रूप में पाठक समाज के बीच खासा लोकप्रिय हो चला है।

☞ पिछली सदी की सर्वाधिक पढ़ी गई पुस्तकों में से एक है ऐनी फ्रैंक नामक एक किशोरी को डायरी, जो उसने 1942-44 के दरम्यान नाजी अत्याचार के बीच एम्स्टर्डम में छुपकर रहते हुए लिखी थी।

☞ ऐनी फ्रैंक की डायरी एक ऐतिहासिक दस्तावेज के साथ- साथ एक साहित्यिक कृति के रूप में भी महत्त्वपूर्ण माना जाता है।

☞ रामवृक्ष बेनीपुरी की 'पैरों में पंख बांधकर', राहल सांकृत्यायन की 'रूस में पच्चीस मास', सेठ गोविंद दास की 'सुदूर दक्षिण पूर्व, कर्नल सज्जन सिंह की 'लद्दाख यात्रा की डायरी', डॉ. रघुवंश की 'हरी घाटी' इत्यादि पुस्तक यात्रा-डायरी है।

☞ उन्नीसवीं सदी के पांचवें दशक में हिंदी के महान कवि और विचारक गजानन माधव मुक्तिबोध ने 'एक साहित्यिक की डायरी' लिखकर साहित्यिक समस्याओं से संबंधित अपनी उधेड़बुन को उपयोगी पाठ बनाने का एक अद्भुत प्रयोग किया था।

☞ डायरी नितांत निजी स्तर पर घटित घटनाओं और तत्संबंधी बौद्धिक भावनात्मक प्रतिक्रियाओं का लेखा- जोखा है।

☞ शुद्ध लेखन के स्तर पर देखें, तो डायरी अपना ही अंतरंग साक्षात्कार है, अपने ही साथ स्थापित संवाद है एक ऐसा साक्षात्कार संवाद, जिसमें हम सभी तरह की वर्जनाओं से मुक्त होते हैं।

☞ जिन बातों को हम दुनिया में किसी और व्यक्ति के सामने नहीं कह सकते उन्हें भी डायरी के पन्नों पर शब्दबद्ध करके खुद को सुना डालते हैं।

☞ डायरी एक तरह का व्यक्तिगत दस्तावेज है, जिसमें अपने जीवन की खास क्षणों, किसी समय विशेष में मन के अंदर कौंध जानेवाले विचारों, यादगार मुलाकातों और बहस-मुबाहिसों को हम दर्ज कर लेते हैं।

☞ एनी फ्रैंक जर्मनी में पैदा हुई एक यहूदी लड़की थी। इनका जीवन काल सन् 1929 से सन् 1945 तक था।

☞ एनी फ्रैंक की डायरी उसके तेरहवें जन्मदिन पर मिली थी और जून 1942 से अगस्त 1944 तक वह उसमें अपनी खास-खास बातें और नाजी आतंक के अनुभवों को लिखती रही थी।

☞ एनी फ्रैंक की डायरी सन् 1947 में मूलतः डच भाषा में लिखी गई। यह अंग्रेजी में 'द डायरी ऑफ अ यंग गर्ल' के नाम से प्रकाशित हुई।

पाठ से संवाद

1. निम्नलिखित में से तीन अवसरों की डायरी लिखिए

(क) आज आपने पहली बार नाटक में भाग लिया।

(ख) प्रिय मित्र से झगड़ा हो गया।

(ग) परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक मिले हैं।

(घ) परीक्षा में आप अनुत्तीर्ण हो गए हैं।

(ङ) सड़क पर रोता हुआ 10 वर्षीय बच्चा मिला।

(च) कोई ऐसा दिन जिसकी आप डायरी लिखना चाहते हैं।

उत्तर:-

(क) दिनांक 15 अगस्त 20×× आज का दिन मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है। मैं बहुत दिनों से किसी नाटक की भूमिका निभाना चाहतौ था। आज मेरी यह इच्छा उस समय पूरी हुई, जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के कार्यक्रम में "शहीद-ए-आजम भगत सिंह" नाटक में भगत सिंह की भूमिका के लिए चुना गया। मुझे पहले तो झिझक हई, परंतु धीरे-धीरे ऑत्मविश्वास जगा। भगत सिंह के संवाद बौलने मात्र से रोमांस का संचार होने लगा और अंतर से देशभक्ति का जज्बा महसूस किया। मुझे लगने लगा जैसे मैं वास्तव में भगत सिंह ही हूं। जैसे ही नाटक खत्म हुआ, सभी मित्रों और अध्यापकों से प्रशंसा सुनकर गदगदै हो गया।

(ख) दिनांक 22 अगस्त 20××  आज मेरा परम मित्र शुभम से झगड़ा हो गया। मैं कुछ दिनों से देख रहा था कि वह मुझसे रुठा-रुठा था। उसके व्यवहार में भी मेरे प्रति पहले जैसा लगाव न रह गया था। मैं मजाक-मजाक में उसको अच्छी बात ही कहा, पर वह मुझे बिगड़ गया। तू-तू मैं-मैं करते-करते हाथापाई भी हो गई। मैं समझ नहीं पा रहा था कि वर्षों की मित्रता कुछ ही पलों में टूट गई। मैं निराश और हताश होकर इस सोच में पड़ गया कि आखिर में ये हुआ कैसे?

(ग) दिनांक 10 मार्च 20×× आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि आज रिपोर्ट कार्ड जारी हुआ। कक्षाँ अध्यापक ने सबके सामने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम लिया। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सर्वाधिक अंक लानेवाला कोई और नहीं मैं ही हूं। सभी सहपाठियों ने मेरी खूब प्रशंसा की। मैं घर पर माता- पिता को रिपोर्ट कार्ड दिखाया तो वे बहुत खुश हुए और आशीर्वाद दिए।

(घ) दिनांक 28 मार्च 20×× आज मेरा परीक्षा परिणाम आया। पहले तो खुश था पर परिणाम सुनकर चौंक गया, दिन में तारे नजर आने लगे क्योंकि मैं अनुतीर्ण हो गया था। मेरे मित्रों ने मुझे ढाढस दिलाया और सतर्क किया। बाद में मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ। मैं पढ़ाई की अपेक्षा खेल पर ज्यादा ध्यान देता था इसलिए अनुतीर्ण हो गया।

(ङ) दिनांक 14 सितंबर 20xx आज मैं विद्यालय में हिंदी दिवस के कार्यक्रम में व्यस्त रहा। छुट्टी के बाद विद्यालय से आते समय झाड़ी में रोने की आवाज सुनाई दी। मैंने पास जाकर देखा तो एक 10 वर्षीय बच्चा किसी कारण जोर-जोर से रो रहा था। मैंने उसे चुप कराया और घर ले आया। चॉकलेट देकर नाम पूछा और रोने का कारण जाना। उसने अपना नाम रमेश बताया और बताया कि माता-पिता से बिछुड़ने के कारण वह रास्ता भटक गया था। ठीक उसी समय मेरे भैया आ गया। वह उस बच्चा को पहचानता था। मैं भैया के साथ उस बच्चा को उसके घर पहुंचा दिया। उसके माता-पिता मुझे धन्यवाद दिए। मैं बहुत खुश हुआ।

(च) दिनांक 24 अक्टूबर 20×× मैं साल भर जिस त्यौहार का प्रतीक्षा करता हूं वह है खुशी का त्योहार दशहरा। यह दिन मेरे लिए बेहद खुशी का दिन है। मैंने अपने दोस्तों के साथ समूह बनाकर मेला घूमने गया। मेले में कतारों से सजी दुकानें और झूले आकर्षक लगा। पटाखे फोड़ने में तो मजा ही कुछ और है। इस दिन रावण दहन के समय रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से नहाता आसमानी दृश्य रोमांच से भर देता है। यह दिन मेरे लिए अत्यंत आनंद दायक होता है।

2. नीचे दिए गए कथनों के सामने '√' या 'x' गलत का चिह्न लगाते हुए कारण भी दें

(क) डायरी नितांत वैयक्तिक रचना है।

(ख) डायरी स्वलेखन है इसलिए उसमें किसी घटना का एक ही पक्ष उजागर होता है।

(ग) डायरी निजी अनुभूतियों के साथ-साथ सामाजिक आर्थिक परिप्रेक्ष्य का भी ब्योरा प्रस्तुत करता है।

(घ) डायरी अंतरंग साक्षात्कार है।

(ङ) डायरी हमारी सबसे अच्छी दोस्त है।

उत्तरः

(क) (√) क्योंकि इसमें लेखक अपनी निजी बातों का उल्लेख करता है।

(ख) (√) डायरी लेखन में लेखक के विचार ही हम तक आ पाता है।

(ग) (√) डायरी लेखक अपनी अनुभूतियों के साथ- साथ समसामयिक घटनाओं पर भी टिप्पणी करता है।

(घ) (√) डायरी लेखक अपनी निजी वृतांत लिखता है इसलिए अपने आप ही संवाद करता है।

(ङ) (√) डायरी में हम अपने सुख-दुख की सारी बातें ही लिखते हैं, इसलिए डायरी सुख-दुख का मित्र होता है।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. मोटे गत्ते की जिल्द वाली नोट बुक, जिसके पन्नों पर साल के 365 दिनों की क्रमवार तिथियाँ आदि सजी होती हैं, उसे कहते हैं-

(क) रजिस्टर

(ख) कापी

(ग) बही खाता

(घ) डायरी

2. ऐनी फ्रैंक की डायरी किन वर्षों के मध्य लिखी गई थी-

(क) 1941-42

(ख) 1942-44

(ग) 1944-45

(घ) 1945-46

3. डायरी लेखन अब किस रूप में लोकप्रिय हो गया है ?

(क) इतिहास

(ख) विचार

(ग) विधा

(घ) पद्धती

4. ऐनी फ्रैंक कौन थी?

(क) जापान में पैदा हुई एक यहूदी लड़की

(ख) रोम में पैदा हुई एक यहूदी लड़की

(ग) इंग्लैंड में पैदा हुई एक यहूदी लड़की

(घ) जर्मनी में पैदा हुई एक यहूदी लड़की

5. ऐनी फ्रैंक का जीवन काल था

(क) 1919-1945

(ख) 1929-1945

(ग) 1939-1945

(घ) 1942-1945

6. नाजियों ने किस पर अत्याचार किए थे ?

(क) हिंदुओं पर

(ख) इसाइयों पर

(ग) बौद्धों पर

(घ) यहूदियों पर

7. ऐनी फ्रैंक के परिवार में से जीवित कौन बचा था ?

(क) पिता

(ख) माता

(ग) भाई

(घ) बहन

8. ऐनी फ्रैंक की डायरी किस भाषा में लिखी हुई थी ?

(क) अंग्रेज़ी

(ख) जर्मन

(ग) डच

(घ) रूसी

9. ऐनी फ्रैंक की डायरी का शीर्षक था-

(क) अ यंग गर्ल इन टूबल

(ख) अ यंग गर्ल इन पेन

(ग) द डायरी ऑफ अ यंग गर्ल

(घ) डायरी ऑफ अ सफर

10. 'पैरों में पंख बांधकर' किसकी डायरी रचना है ?

(क) रमेश चंद्र शाह

(ख) रामवृक्ष बेनीपुरी

(ग) गजानन माधव मुक्तिबोध

(घ) राहुल सांकृत्यायन

11. एक साहित्यिक की डायरी किसकी रचना है ?

(क) रमेश चंद्र शाह

(ख) रामवृक्ष बेनीपुरी

(ग) गजानन माधव मुक्तिबोध

(घ) राहुल सांकृत्यायन

12. व्यतिगत दस्तावेज़ के रूप में किसे जाना जाता है ?

(क) पत्र लेखन

(ख) डायरी लेखन

(ग) कहानी लेखन

(घ) रिपोतार्ज

13. डायरी लिखने का उपयुक्त समय कब माना जाता है?

(क) सुबह

(ख) सोने के बाद

(ग) सोने से पहले

(घ) दोपहर के समय

14. हरी घाटी किस विधा की रचना है?

(क) रिपोतार्ज

(ख) डायरी

(ग) पटकथा

(घ) निबंध

15. जिन्दगी की तेज रफ्तार में इस बात की आशंका हमेशा बनी रहती है कि सतही और फौरी किस्म की चिंताओं के अनवरत हमलों के बीच गहरे आशय वाली घटनाओं और वैचारिक उत्तेजनाओं को हम भूल जाते हैं। भूलने की इस आशंका से कौन सी विधा हमें बचाती है?

(क) समाचार लेखन

(ख) पटकथा लेखन

(ग) संवाद लेखन

(घ) डायरी लेखन

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. डायरी क्या है ?

उत्तरः- अत्यंत निजी स्तर पर घटित घटनाओं और तत्संबंधी बौद्धिक भावनात्मक प्रतिक्रियाओं का लेखा-जोखा ही डायरी है।

2. डायरी किस समय लिखनी चाहिए?

उत्तरः डायरी प्रायः सोने जाने से पहले लिखनी चाहिए ताकि पूरे दिन में घटित घटनाओं को लिख सकें।

3. ऐनी फ्रैंक कौन थी ? उनका जन्म कब और कहां पर हुई ?

उत्तरः ऐनी फ्रैंक एक यहूदी लड़की थी। वे जर्मनी में सन् 1929 में पैदा हुई।

4. ऐनी फ्रैंक की डायरी का नाम क्या है? यह किस भाषा में लिखी गई थी ?

उत्तरः- एनी फ्रैंक की डायरी का नाम "द डायरी ऑफ अ यंग गर्ल" है। यह डायरी मूल रूप से डच भाषा में लिखी गई थी।

5. एनी फ्रैंक को यह डायरी कब और कैसे प्राप्त हुई?

उत्तरः ऐनी फ्रैंक को यह डायरी उसके 13 वें जन्मदिन पर मिली थी और इस डायरी में जून 1942 से अगस्त 1944 तक वह उसमें अपनी खास बातें और नाजी आतंक की अनुभवों को लिखती रही थी।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. डायरी लेखन क्या है? कुछ प्रसिद्ध डायरियों और डायरी लेखकों के नाम लिखिए ?

उत्तरः- दिनभर की घटित घटनाओं, गतिविधियों और विचारों को डायरी के पृष्ठों पर शब्दबद्ध करना ही डायरी लेखन है। डायरी एक तरह का व्यक्तिगत दस्तावेज भी है, जिसमें अपने जीवन के खास क्षणों, किसी समय विशेष में मन के अंदर कौंध जानेवाले विचारों, यादगार मुलाकातों और बहस मुबाहिसों को हम दर्ज कर लेते हैं। प्रसिद्ध डायरियां और उनके लेखकों के नाम निम्नलिखित हैं -

1. द डायरी ऑफ़ अ यंग गर्ल ऐनी फ्रैंक

2. पैरों में पंख बांधकर रामवृक्ष बेनीपुरी

3. रूस में पच्चीस मास राहुल सांकृत्यायन

4. सुदूर दक्षिण पूर्व सेठ गोविंद दास

5. लद्दाख यात्रा की डायरी कर्नल सज्जन सिंह

6. हरी घाटी डॉ रघुवंश

7. एक साहित्यिक की डायरी गजानन माधव मुक्तिबोध

2. डायरी लिखते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ? संक्षेप में बताइए।

उत्तरः डायरी लिखते समय निम्न बातों को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए

(क) डायरी के पृष्ठ में सबसे ऊपर तिथि, दिन तथा लिखने का समय अवश्य लिखना चाहिए।

(ख) डायरी प्रायः सोने से पहले लिखना चाहिए ताकि दिन भर में घटित विशेष घटनाओं को लिख सकें।

(ग) डायरी की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।

(घ) डायरी में दर्ज विवरण संक्षिप्त होना चाहिए।

() डायरी लेखक को अपने अनुभव स्पष्टता से व्यक्त करना चाहिए।

(च) डायरी के अंत में अपने हस्ताक्षर करना चाहिए ताकि वह एक अपना व्यक्तिगत दस्तावेज बन सके।

3. ऐनी फ्रैंक का परिचय दीजिए।

उतर:- ऐनी फ्रैंक का जन्म सन् 1929 ई० में जर्मनी में हुआ था। वह एक यहूदी लड़की थी। जब जर्मनी में नाज़ियों ने यहूदियों पर अत्याचार करने शुरू कर दिए तो वह अपने परिवार के साथ एम्स्टर्डम चली गई। नीदरलैंड्स पर जब नाज़ियों का अधिकार हो गया और उन्होंने वहाँ रहने वाले यहूदियों पर अत्याचार किए तब ऐनी फ्रैंक का परिवार जुलाई, 1942 में एक दफ़्तर में गुप्त रूप से रहने लगा। जहां दो साल बिताने के बाद उन्हें नाज़ियों ने पकड़कर यातना-कैंप में पहुंचा दिया। ऐनी फ्रैंक को उसके तेरहवें जन्म-दिन पर एक डायरी मिली थी, जिसमें उसने जून, 1942 से अगस्त, 1944 तक की वह उसमें अपनी खास खास बातें और नाजी आतंक के अनुभवों को लिखती रही थी। सन् 1945 में ऐनी फ्रैंक की मृत्यु हो गई। ‌द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद उसके पिता वापस एम्स्टर्डम जाकर ऐनी की डायरी की तलाश की और इसे प्रकाशित करवाया। मूलतः डच भाषा में लिखी गई यह डायरी सन् 1947 मैं अंग्रेजी में 'द डायरी ऑफ अ यंग गर्ल' के नाम से प्रकाशित हुई। यह बीसवीं सदी की सर्वाधिक पढ़ी गई पुस्तकों में से एक मानी गई है।

JCERT/JAC प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book)

विषय सूची

पाठ सं.

पाठ का नाम

अंतरा भाग -1

गद्य-खंड

1.

ईदगाह

2.

दोपहर का भोजन

3.

टार्च बेचने वाले

4.

गूँगे

5.

ज्योतिबा फुले

6.

खानाबदोश

7.

उसकी माँ

8.

भारतवर्ष की उन्नत कैसे हो सकती है

काव्य-खंड

9.

अरे इन दोहुन राह न पाई, बालम, आवो हमारे गेह रे

10.

खेलन में को काको गुसैयाँ, मुरली तऊ गुपालहिं भावति

11.

हँसी की चोट, सपना, दरबार

12.

संध्या के बाद

13.

जाग तुझको दूर जाना

14.

बादल को घिरते देखा है

15.

हस्तक्षेप

16.

घर में वापसी

अंतराल भाग 1

1.

हुसैन की कहानी अपनी ज़बानी

2.

आवारा मसीहा

अभिव्यक्ति और माध्यम

1.

जनसंचार माध्यम

2.

पत्रकारिता के विविध आयाम

3.

डायरी लिखने की कला

4.

पटकथा लेखन

5.

कार्यालयी लेखन और प्रक्रिया

6.

स्ववृत्त (बायोडेटा) लेखन और रोज़गार संबंधी आवेदन पत्र

JAC वार्षिक परीक्षा, 2023 - प्रश्नोत्तर

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare