झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची,
झारखण्ड
प्रतिदर्श प्रश्न पत्र - 2024 - 2025
कक्षा : 9 |
विषय : हिंदी |
कुल समय : 1 घंटा 30 मिनट |
पूर्णांक : 40 |
सामान्य निर्देश
• परीक्षार्थी OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ भाग पर लिखित सभी
निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।
• परीक्षार्थी निर्देशानुसार सावधानीपूर्वक सभी विवरण OMR
उत्तर पत्रक पर भरें।
• परीक्षार्थी अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी
गई जगह पर करें।
• परीक्षार्थी OMR उत्तर पत्रक हेतु नीले या काले बॉल
प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें।
• OMR उत्तर पत्रक हेतु पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
• इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु विकल्प-आधारित प्रश्न
है। जो तीन खण्डों (क,ख.ग.) में विभक्त हैं।
• सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता ।
अंक की है। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएँगे।
• परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर
पत्रक वीक्षक को लौटाना अनिवार्य है। प्रश्न पुस्तिका परीक्षार्थी अपने साथ ले जा
सकते हैं।
खण्ड 'क' (अपठित बोध)
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों
के लिए सही उत्तर का चयन करें-
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के
पोरबंदर में हुआ। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। गांधी जी सत्य और अहिंसा
के पुजारी थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत
को स्वतंत्रता दिलाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका प्रमुख सिद्धांत
सत्याग्रह था, जिसमें उन्होंने अन्याय के खिलाफ अहिंसात्मक संघर्ष की बात की। गांधी जी का
जीवन सादगी और आत्मनिर्भरता का प्रतीक था। वे अपने पहनावे, आचरण और विचारों से
सादगी और सेवा का संदेश देते थे। 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली में नाथूराम गोडसे
द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। उनकी शिक्षाएं आज भी विश्वभर में प्रेरणा का स्रोत
हैं।
1. महात्मा गांधी का
जन्म कब और कहाँ हुआ?
(A) 15 अगस्त 1947, दिल्ली
(B) 2 अक्टूबर 1869,
पोरबंदर
(C) 5 सितंबर 1888, गुजरात
(D) 10 जनवरी 1901, मुंबई
2. गांधी जी का
प्रमुख सिद्धांत क्या था?
(A) सामाजिक समानता
(B) अहिंसात्मक
संघर्ष (सत्याग्रह)
(C) आर्थिक विकास
(D) सैन्य बल का उपयोग
3. महात्मा गांधी के
जीवन का प्रमुख गुण क्या था?
(A) विलासिता और ऐश्वर्य
(B) सादगी और
आत्मनिर्भरता
(C) वैज्ञानिक सोच
(D) युद्ध और क्रांति
4. महात्मा गांधी को
"सत्य और अहिंसा का पुजारी" क्यों कहा जाता है?
(A) क्योंकि वे हमेशा सच बोलते थे
(B) क्योंकि
उन्होंने हिंसा का विरोध और सत्य का प्रचार किया
(C) क्योंकि उन्होंने अपनी आत्मकथा
लिखी
(D) क्योंकि वे भारत के पहले
प्रधानमंत्री थे
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक
पढ़कर दिए गए प्रश्नों के लिए सही उत्तर का चयन करें-
यहाँ झरनों का संगीत है, वन का
हरियाला रंग,
यहाँ धरा का हर कोना, भरता है मन
में उमंग ।
पर्वत, जंगल, नदियाँ, फूल, सब में
छिपी कहानी,
आदिवासियों की धरोहर, संस्कृति है
अनमोल निशानी ।
माटी में जो गंध है, वो मेहनत की
पहचान,
झारखंड की भूमि से जुड़ा हर इंसान
।
यहाँ त्योहारों की छटा, दिलों को
खींच लाए,
सरहुल, करम, और सोहराय, जो खुशियाँ
बरसाए।
5. झारखंड की
संस्कृति का प्रमुख आधार क्या है?
(A) पर्वत और नदियाँ
(B) आदिवासियों की
धरोहर
(C) आधुनिक शहर
(D) औद्योगिक विकास
6. झारखंड की भूमि
की गंध किससे जुड़ी है?
(A) मेहनत
(B) फूलों
(C) बारिश
(D) त्योहारों
7. झारखंड की
प्रकृति में किसकी कहानी छिपी है?
(A) तकनीक की
(B) वन्यजीवों की
(C) पर्वत, जंगल, और
नदियों की
(D) केवल नदियों की
8. गद्यांश में
झारखंड के कौन-कौन से त्योहार का वर्णन है ?
(A) दिवाली और होली
(B) ईद और क्रिसमस
(C) सरहुल, करम, और
सोहराय
(D) पोंगल और बैसाखी
खण्ड 'ख' (व्याकरण)
9. निम्नलिखित में
से कौन सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) देवी
(B) बालिका
(C) छात्रा
(D) राजा
10. 'सूर्यास्त' में
'अस्त' के पहले जोड़ा गया 'सूर्य' क्या है?
(A) प्रत्यय
(B) मूल शब्द
(C) उपसर्ग
(D) समास
11. निम्नलिखित में
से कौन-सा शब्द उपसर्ग से बना है?
(A) पुनर्जन्म
(B) मिठास
(C) विद्यालय
(D) कर्मठ
12. 'उन्नति' का
विलोम क्या है?
(A) विकासशोध
(B) प्रगति
(C) अवनति
(D) सुधार
13. 'पृथ्वी' का
पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) धरती
(B) गगन
(C) पर्वत
(D) वायु
14. निम्न में से
अशुद्ध वाक्य कौन-सा है?
(A) बच्चों ने मैदान में खेला।
(B) मुझे तुम्हारे साथ जाना है।
(C) वे सुबह जल्दी
उठता है।
(D) बारिश होने लगी।
15. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध
है?
(A) समर्पण
(B) समर्पान
(C) समरपण
(D) समरपन
16. 'नाक कटना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) सम्मान खोना
(B) चोट लगना
(C) नाक से खून आना
(D) नाक की सुंदरता खत्म होना
17. 'पढ़ाई करना जरूरी है।' इस वाक्य में क्रिया
शब्द कौन-सा है?
(A) पढ़ाई
(B) करना
(C) जरूरी
(D) है
18. 'वह धीरे-धीरे चलता है।' इस वाक्य में क्रिया
विशेषण शब्द कौन-सा है?
(A) वह
(B) धीरे-धीरे
(C) चलता
(D) है
19. 'वह स्कूल जाता है और किताबें पढ़ता है।'
वाक्य का प्रकार क्या है?
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
20. 'दाँत खट्टे करना' का अर्थ क्या है?
(A) मुँह बनाना
(B) बहुत परेशान करना
(C) पराजित करना
(D) दाँत खराब करना
खण्ड - 'ग' (पाठ्यपुस्तक)
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों
के लिए सही उत्तर का चयन करें-
धीरे-धीरे सब कुछ बदल रहा है। एक नई जीवन शैली अपना वर्चस्व
स्थापित कर रही है। उसके साथ आ रहा है एक नया जीवन दर्शन उपभोक्तावाद का दर्शन।
उत्पादन बढ़ाने पर जोर है चारों ओर। यह उत्पादन आपके लिए है; आपके भोग के लिए है,
आपके सुख के लिए है। 'सुख' की व्याख्या बदल गई है। उपभोग भोग ही सुख है। एक
सूक्ष्म बदलाव आया है नई स्थिति में। उत्पाद तो आपके लिए है, पर आप यह भूल जाते
हैं कि जाने-अनजाने आज के माहौल में आपका चरित्र भी बदल रहा है और आप उत्पाद को
समर्पित होते जा रहे हैं।
21. प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है
?
(A) उपभोक्तावाद की संस्कृति
(B) एक कुत्ता और एक मैना
(C) मेरे बचपन के दिन
(D) दो बैलो की कथा
22. 'धीरे-धीरे सब कुछ बदल रहा है।' इस वाक्य
में 'धीरे-धीरे' क्या है?
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) क्रिया विशेषण
(D) संज्ञा
23. गद्यांश के अनुसार, वर्तमान जीवन शैली
किस पर आधारित है ?
(A) समाजवाद
(B) उपभोक्तावाद
(C) आध्यात्मिकता
(D) परंपरागत मूल्यों
24. गद्यांश में 'उत्पादन बढ़ाने पर जोर
क्यों दिया जा रहा है ?
(A) समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए
(B) लोगों के उपभोग और सुख के लिए
(C) आर्थिक स्थिरता के लिए
(D) नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए
निम्नलिखित प्रश्नों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए -
25. गधे का छोटा भाई किसे कहा गया है ?
(A) घोड़ा
(B) गधा
(C) शेर
(D) बैल
26. 'ल्हासा की ओर' पाठ हिंदी गद्य की कौन सी
विधा है ?
(A) कहानी
(B) संस्मरण
(C) यात्रा वृतांत
(D) निबन्ध
27. महादेवी वर्मा का जन्म किस शहर में हुआ
था?
(A) फर्रखाबाद
(B) अहमदाबाद
(C) फरीदाबाद
(D) हैदराबाद
28. हरिशंकर परसाई जी ने कौन सी पत्रिका
निकाली ?
(A) हंस
(B) जागरण
(C) मर्यादा
(D) वसुधा
29. 'बच्चे कम पर जा रहे हैं' कविता के कवि
का नाम क्या है ?
(A) केदारनाथ अग्रवाल
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) राजेश जोशी
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
30. 'मृत्यु का तरल दूत' किसे कहा गया है?
(A) बाढ़ के पानी को
(B) कांपोज किए हुए जहर को
(C) बारिश के पानी को
(D) इनमें से कोई नहीं
31. 'रीढ़ की हड्डी' एकांकी का प्रमुख पात्र कौन
है ?
(A) उमा
(B) शंकर
(C) रघु
(D) प्रेमा
32. 'मेरे संग की औरतें' पाठ की लेखिका कौन है
?
(A) मंजुल भगत
(B) महादेवी वर्मा
(C) कृष्णा सोबती
(D) मृदुला गर्ग
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के
लिए सही विकल्प का चयन करें -
रंग रंग के फूलों में रिलमिल हंस रही सखियाँ मटर खड़ी, मखमली
पेटियों सी लटर्की छीमियाँ, छिपाए बीज लड़ी ! फिरती है रंग रंग की तितली रंग रंग के
फूलों पर सुंदर, फूले फिरते हैं फूल स्वयं उड़ उड़ वृंतों से वृंतों पर !
33. प्रस्तुत काव्यांश के कवि कौन हैं?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) केदारनाथ अग्रवाल
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
34. इस काव्यांश में 'रंग रंग के फूलों' से कवि
क्या व्यक्त करना चाहता है?
(A) प्रकृति की विविधता
(B) फूलों की महक
(C) फूलों का आकार
(D) फूलों की संख्या
35. 'छीमियाँ, छिपाए बीज लड़ी' पंक्ति का क्या
तात्पर्य है ?
(A) बीजों का सजीव चित्रण
(B) बीजों का छिपना
(C) मटर की फलियों में छिपे बीज
(D) पौधों का विकास
36. प्रस्तुत काव्यांश किस कविता से लिया गया
है?
(A) ग्राम श्री
(B) मेघ आए
(C) हरीतिमा
(D) प्राकृतिक सुषमा
निम्नलिखित प्रश्नों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए -
37. कबीरदास के अनुसार ईश्वर कहाँ रहते हैं ?
(A) प्रत्येक प्राणी के हृदय में
(B) मंदिर में
(C) काशी में
(D) कैलाश पर्वत पर
38. 'वाख' का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(A) वाणी
(B) दोहा
(C) व्याख्या
(D) पद
39. रसखान की काव्य भाषा क्या है ?
(A) अवधी
(B) मैथिली
(C) ब्रजभाषा
(D) संस्कृत
40. 'मेघ आए' कविता में मेघ का आगमन किस रूप में
हुआ है ?
(A) बालक
(B) हाथी
(C) जल
(D) मेहमान वह
Click Here👇 Class IX
Class-9-ECO-Palampur-Gaon-(पालमपुर गांव की कहानी)
Class 9 ECO CHAPTER-2 Sansadhan Ke Roop Main Log( संसाधन के रूप में लोग )
Class 9 ECO Chapter-3 Nirdhanta Ek Chunauti (निर्धनता एक चुनौती )
Class 9 Eco Chapter -4 Bhaarat-Mein-Khadya-Suraksha (भारत में खाद्य सुरक्षा )
Question Solution
Class 9 Mathematics Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Sanskrit Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Hindi Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Social Science Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Science Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -2 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -3 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX Social Science Answers Key 2022