झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, रांची
(2024-25)
Model Question Paper 2024-25
कक्षा-9 |
विषय - विज्ञान |
समय - 1 घटा 30 मिनट |
पूर्णांक-40 |
सामान्य निर्देश :-
• इस प्रश्न पत्र में कुल 40 प्रश्न हैं।
• सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
• प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।
• प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही
विकल्प का चयन करें।
• गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।
1. खरपतवार फसल के पौधों को प्रभावित करते हैं
a) पौधों
को बढ़ने से पहले ही मार देते हैं
b) पौधों
को बढ़ने के लिए हावी कर देते हैं
c) फसलों (पौधों) के विभिन्न संसाधनों के लिए प्रतिस्पर्धा करते
हैं जिससे पोषक तत्वों की कम उपलब्धता होती है
d) उपरोक्त
सभी
2. पोल्ट्री
पक्षी की विदेशी नस्ल जिसमें अंडे देने की क्षमता अधिक होती है
a) व्हाइट लेगॉर्न
b) ब्रॉयलर
c) व्हाइट कॉर्निश
d) न्यू हेमिस्फेयर
3. मधुमक्खी की निम्नलिखित प्रजातियों में से
कौन सी एक इतालवी प्रजाति है?
a) एपिस मेलिफेरा
b) एपिस
डोरसाटा
c) एपिस
फ्लोरा
d) एपिस
सेराना इंडिका
4. बारूद
होता है
a) तत्व
b) यौगिक
c) मिश्रण
d) तरल
5. विभिन्न
विधियों से प्राप्त क्यूप्रीक ऑक्साइड के नमूनों में कॉपर और ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्राएं
एक ही
पाई गई। इससे जिस नियम की संपुष्टि होती है वह है
a) द्रव्य
की और अनश्वरता का नियम
b) गुणित
अनुपात का नियम
c) स्थिर अनुपात का नियम
d) व्युत्क्रम
अनुपात का नियम
6. प्रोटॉन
का द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान से कितना गुना होता है?
a)
लगभग 200 गुणा
b) लगभग 2000 गुणा
c)
लगभग 1000 गुणा
d)
लगभग 100 गुणा
7. दिए गए दुरी समय ग्राफ में चाल का मान है-
a)
32 m/s
b)
5 m/s
c) 8 m/s
d)
शून्य
8. एक समान वृत्तीय गति में
a)
चाल और वेग दोनों अचर रहते हैं
b)
चाल और वेग दोनों चर रहते हैं
c)
चाल चर और वेग अचर रहते हैं
d) चाल अचर और वेग चर रहते हैं
9. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?
a) क्लोरोप्लास्ट - कोशिका का रसोईघर
b)
माइटोकॉन्ड्रिया - कोशिका का पावरहाउस
c)
लाइसोसोम - स्रावी कणिकाएँ
d)
नाभिक - कोशिका का मस्तिष्क
10. पौधों के मूल रोम मिट्टी से जल को अवशोषित करते हैं
a) विसरण
b) अंतःशोषण
c) परासरण
d) उपर्युक्त सभी
11. इनमें से कौन एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम से संबंधित नहीं है?
a)
यह नाभिक और कोशिका द्रव्य के बीच प्रोटीन के लिए एक परिवहन चैनल के रूप में व्यवहार
करता है
b)
यह कोशिका द्रव्य में विभिन्न क्षेत्रों के बीच सामग्री का परिवहन करता है
c) यह ऊर्जा उत्पादन का स्थल हो सकता है
d)
यह कोशिका की कुछ जैव रासायनिक गतिविधियों का स्थल हो सकता है
12. परमाणु के नाभिक की खोज किसने की थी?
a) रदरफोर्ड
b)
जेम्स चैडविक
c)
नील बोर
d)
थॉमसन
13. वैसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या समान परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न
होते हैं कहलाते हैं
a)
अपररूप
b) समस्थानिक
c)
बहुलक
d)
समभारीक
14. कक्षा 3 (M शेल) में
अधिकतम कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
a)
2
b)
8
c) 18
d)
12
15. यदि गति करने के लिए स्वतंत्र 1 kg द्रव्यमान की किसी वास्तु पर
1 N का बल लगाया जाय तो वह
a)
1 m/s की चाल से गति करेगी
b)
1 km/s की चाल से गति करेगी
c)
10 m/s² के त्वरण से गतिशील होगी
d) 1 m/s² के त्वरण से गतिशील होगी
16. जड़त्व का गुण
a) किसी-किसी वस्तु में होता है
b) प्रत्येक वस्तु में होता है
c) किसी भी वस्तु में नहीं होता है
d) केवल गतिशील वस्तु में होता है
17. किसी 6 kg द्रव्यमान की गेंद में 4 m/s² का त्वरण उत्पन्न करने
के लिए कितने बल की आवश्यकता होगी?
a)
48 N
b) 24 N
c)
12 N
d)
6 N
18. जाइलम किससे बना होता है?
a)
ट्रेकिड्स
b)
वाहिकाएँ
c) ये दोनों
d)
इनमें से कोई नहीं
19. टेंडन एक संरचना है जो जोड़ती है...
a)
एक हड्डी को दूसरी
हड्डी से
b) एक मांसपेशी को हड्डी से
c)
तंत्रिका को मांसपेशी से
d)
एक मांसपेशी को मांसपेशी से
20. एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हुआ जिसमें हाथ
की दो लंबी हड्डियाँ उखड़ गईं। निम्नलिखित में से कौन सा संभावित कारण हो सकता है?
a)
टेंडन टूटना
b)
कंकाल की मांसपेशी ऊतक का टूटना
c) लिगामेंट टूटना
d)
एरियोलर ऊतक टूटना
21. किसी तत्व के परमाणु के नाभिक की द्रव्यमान संख्या 23 है और उसमें
12 न्यूट्रॉन है। तत्व की परमाणु संख्या
क्या होगी?
a) 11
b)
12
c)
13
d)
14
22. 300K को सेंटीग्रेड में बदलने पर मान होगा
a)
300 डिग्री सेंटीग्रेड
b)
373 डिग्री सेंटीग्रेड
c) 27 डिग्री
d)
273 डिग्री सेंटीग्रेड
23. 96 ग्राम कार्बन में मोलों की संख्या क्या होगी?
a)
44
b)
12
c) 8
d)
16
24. दो कणों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल होता है उनके बीच की दुरी के
a)
समानुपाती
b)
वर्ग के समानुपाती
c) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
d)
व्युत्क्रमानुपाती
25. यदि
कोई अंतरिक्षयान पृथ्वी के केंद्र से पृथ्वी की त्रिज्या की दोगुनी दुरी पर हो तो उसका
गुरुत्वीय त्वरण होगा
a) 2.45 m/s²
b) 4.9 m/s²
c) 9.8 m/s²
d) 19.6 m/s²
26. किसी
पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व बराबर है
a) पदार्थ का घनत्व / प्रमाणिक पदार्थ का घनत्व
b) पदार्थ का घनत्व / किसी दुसरे पदार्थ का घनत्व
c) पदार्थ का घनत्व / पारा का घनत्व
d) प्रमाणिक पदार्थ का घनत्व / पदार्थ का घनत्व
27. लिनियस द्वारा विकसित नामकरण प्रणाली है
a) एकपदी
b) वर्नाक्यूलर
c) द्विपदी
d) बहुपदी
28. वर्गीकरण की मूल इकाई है
a) किस्म
b) प्रजाति
c) जीनस (वंश)
d) परिवार
29. एंजियोस्पर्म पौधे की विशेषता है:
a) फूल
की उपस्थिति
b) फल में बंद बीज
c) रेशेदार / टैप
रूट सिस्टम
d) उपरोक्त
सभी
30. कैल्शियम
हाइड्रोक्साइड का रासायनिक सूत्र है
а) Са (ОН)3
b) Ca₂OH3
с) Са Н2О3
d) Ca (OH)2
31. अपने सिर पर 20 kg का बक्सा उठाए कोई कुली क्षैतिज प्लेटफार्म
पर 10 m चलता है, गुरुत्व बल के विरुद्ध कुली द्वारा किया गया
कार्य होगा
a) 200 J
b) 2000 J
c) 1980 J
d) 0 J
32. 1 kg की वस्तु की गतिज उर्जा 1 J तब होगी
जब इसकी चाल होगी
a)
45 m/s
b)
1 m/s
c) 1.44 m/s
d)
4.4 m/s
33. यदि 2500 J कार्य करने
में किसी मशीन को 5s का समय लगता है तो उसकी शक्ति होगी
a)
250 W
b)
125 KW
c)
0.5 W
d) 0.5 KW
34. निम्नलिखित में से कौन सा कालाजार का कारण बनता है?
a) ट्रिपैनोसोमा
b) बैक्टीरिया
c) एस्केरिस
d) लीशमैनिया
35. एक संक्रामक रोग किसके कारण होता है?
a)
चयापचय विकार
b)
एलर्जी
c) रोगजनक
d)
हार्मोनल संतुलन
36. एक स्टेथोस्कोप में, हृदय के धड़कन की ध्वनि स्टेथोस्कोप नली में
गमन करती है
a) सोनिक बूम जैसा
b) एक सरल रेखा में
c) नली में बारंबार परावर्तन द्वारा
d) नली में मुड़ जाने के कारण
37. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनाई पड़ने के लिए ध्वनि का परावर्तन करने वाली
सतह से श्रोता को कम से कम कितनी दूर होना
चाहिए ?
a)
1 m
b) 17.2 m
c)
1.72 m
d)
110 m
38. निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि की चाल
सबसे ज्यादा होगी?
a)
समुद्री जल
b) स्टील
c)
सल्फर डाइऑक्साइड
d)
हवा
39. सौर विकिरण गर्म करता है
a) जल निकायों की तुलना में भूमि को तेजी से
b)
जल निकायों की तुलना में भूमि को धीमी गति से
c)
भूमि और जल निकाय दोनों को समान रूप से
d)
न तो भूमि और न ही जल निकाय को
40. ऑक्सीजन
मुख्य रूप से वायुमंडल में वापस आती है
a) जीवाश्म ईंधन के जलने से
b) श्वसन से
c) प्रकाश संश्लेषण से
d) कवक से
Click Here👇 Class IX
Class-9-ECO-Palampur-Gaon-(पालमपुर गांव की कहानी)
Class 9 ECO CHAPTER-2 Sansadhan Ke Roop Main Log( संसाधन के रूप में लोग )
Class 9 ECO Chapter-3 Nirdhanta Ek Chunauti (निर्धनता एक चुनौती )
Class 9 Eco Chapter -4 Bhaarat-Mein-Khadya-Suraksha (भारत में खाद्य सुरक्षा )
Question Solution
Class 9 Mathematics Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Sanskrit Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Hindi Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Social Science Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Science Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -2 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -3 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX Social Science Answers Key 2022
Hindi(A)
Hindi(B)
Maths
Science
English