झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, रांची
(2024-25)
प्रतिदर्श प्रश्न पत्र / Model Question Paper
कक्षा-9 |
विषय - सामाजिक विज्ञान |
समय- 1 घंटा 30 मिनट |
पूर्णांक - 40 |
सामान्य निर्देश :-
• इस प्रश्न पत्र में कुल 40 प्रश्न हैं।
• सभी
प्रश्न अनिवार्य हैं।
• प्रत्येक
प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।
• प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प
का चयन करें।
• गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।
1. फ्रांसीसी क्रांति कब शुरू हुई?
a) 1776
b) 1789
c)
1799
d) 1804
2. फ्रांसीसी क्रांति में बुर्जुआ शब्द का क्या
अर्थ है?
a) कुलीनता
b) पादरी
c) मध्यम वर्ग
d) किसान
3. कट्टरपंथी जैकोबिन्स
ने किस राजनीतिक क्लब की स्थापना की थी?
a)
राजभक्त
b)
उदारवादी
c)
रूढ़िवादी
d) जैकोबिन्स
4. नेपोलियन बोनापार्ट ने खुद को फ्रांस का सम्राट कब घोषित किया?
a)
1799
b) 1804
c)
1815
d)
1821
5. होलोकॉस्ट किससे संबंधित है?
a) प्रथम विश्व युद्ध
b) रूसी क्रांति
c) अमेरिकी क्रांति
d) द्वितीय विश्व युद्ध
6. भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी
a) गंगा
b)
ब्रह्मपुत्र
c)
गोदावरी
d)
कृष्णा
7. भारत की अक्षांशीय सीमा कितनी है?
a) 8°4'N to 37°6'N
b)
8°4'N to 35°5'N
c)
6°8′N to 37°6'N
d)
6°4'N to 35°5′N
8. भारत की सबसे उत्तरी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है?
a) विंध्य
b) अरावली
c) हिमालय
d) पश्चिमी घाट
9. कपास उगाने के लिए कौन-सी मिट्टी सबसे उपयुक्त है?
a) जलोढ़ मिट्टी
b) लाल मिट्टी
c) काली मिट्टी
d) लैटेराइट मिट्टी
10. किस नदी को "दक्षिण गंगा" के नाम से जाना जाता है?
a) कृष्णा
b) गोदावरी
c) कावेरी
d) महानदी
11. लोकतंत्र की मुख्य विशेषता क्या है?
a)
एक व्यक्ति द्वारा शासन
b)
सेना द्वारा शासन
c) लोगों द्वारा शासन
d)
धार्मिक नेताओं द्वारा शासन
12. ऐसी प्रणाली के लिए क्या शब्द इस्तेमाल किया जाता है जहाँ लोग अपने
प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं?
a)
निरंकुशता
b) लोकतंत्र
c)
राजशाही
d)
कुलीनतंत्र
13. कौन-सा देश प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण है?
a)
यूएसए
b)
चीन
c)
भारत
d) स्विट्जरलैंड
14. भारतीय संविधान कब अपनाया गया था?
a)
26 जनवरी 1947
b)
26 जनवरी 1950
c)
15 अगस्त 1947
d) 26 नवंबर 1949
15. भारतीय संविधान का निर्माता किसे माना जाता है?
a)
महात्मा गांधी
b) बी.आर. अंबेडकर
c)
जवाहरलाल नेहरू
d)
सुभाष चंद्र बोस
16. ग्रामीण भारत में मुख्य व्यवसाय क्या है?
a)
उद्योग
b)
सेवाएँ
c) कृषि
d)
खनन
17. वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन पर खर्च किए गए धन को क्या कहते हैं?
a)
निवेश
b)
आय
c)
व्यय
d) पूंजी
18. किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है?
a)
विनिर्माण
b) कृषि
c)
सेवाएँ
d)
निर्माण
19. जनगणना 2011 के अनुसार भारत की साक्षरता दर क्या है?
a) 74.04%
b)
65.38%
c)
84.12%
d)
72.36%
20. भारत में बेरोजगारी पर डेटा कौन-सा संगठन एकत्र करता है?
a) NSSO
b)
RBI
c)
SEBI
d)
CSO
21. कर्क रेखा कितने भारतीय राज्यों से होकर गुजरती है?
a) 8
b)
9
c)
10
d)
11
22. हरित क्रांति का मुख्य उद्देश्य क्या था?
a)
औद्योगिक उत्पादन बढ़ाना
b)
प्रदूषण कम करना
c)
सेवा क्षेत्र का उत्पादन बढ़ाना
d) कृषि उत्पादन बढ़ाना
23. कौन-सा मौलिक अधिकार कानून के समक्ष समानता सुनिश्चित करता है?
a)
स्वतंत्रता का अधिकार
b) समानता का अधिकार
c)
धर्म का अधिकार
d)
शिक्षा का अधिकार
24. उन संसाधनों के लिए क्या शब्द है जिनकी पुनः पूर्ति की जा सकती
है?
a)
गैर-नवीकरणीय संसाधन
b) नवीकरणीय संसाधन
c)
जीवाश्म ईंधन
d)
भंडार
25. नाजी पार्टी का प्रतीक क्या था?
a)
हथौड़ा और दरांती
b)
तिरंगा
c)
लाल झंडा
d) स्वास्तिक
26. भारत की आधिकारिक भाषा क्या है?
a)
अंग्रेजी
b) हिंदी
c)
बंगाली
d)
तमिल
27. किस घटना को प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत माना जाता है?
a)
हिरोशिमा पर बमबारी
b)
वर्दन की लड़ाई
c)
पोलैंड पर आक्रमण
d) आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनंड की हत्या
28. मिट्टी की कौन-सी परत सबसे उपजाऊ है?
a) ऊपरी मिट्टी
b)
निचली मिट्टी
c)
आधारशिला
d)
रेगोलिथ
29. भारत में कानूनों के कार्यान्वयन के लिए कौन जिम्मेदार है?
a)
न्यायपालिका
b) कार्यपालिका
c)
विधायिका
d)
पुलिस
30. ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत क्या है?
a)
कोयला
b)
बिजली
c) बायोमास
d)
पवन
31. वॉल स्ट्रीट एक्सचेंज कहाँ है?
a) अमेरिका
b)
ब्रिटेन
c)
फ्रांस
d)
जर्मनी
32. संयुक्त राज्य अमेरिका में श्वेत वासियों द्वारा खेती की कौन-सी
विधि अपनाई गई थी?
a)
स्थानांतरित खेती
b)
आदिम खेती
c) गहन कृषि
(d)
इनमें से कोई नहीं
33. गर्मियों में उत्तरी मैदानों में बहने वाली हवा को क्या कहते हैं-
a)
काल बैसाखी
(b) लू
c)
व्यापारिक हवाएँ
d)
इनमें से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में सर्दियों
के दौरान वर्षा का कारण बनता है?
a)
चक्रवाती अवदाव
b)
पीछे हटता मानसून
c) पश्चिमी विक्षोभ
d)
दक्षिण-पश्चिम मानसून
35. प्रवास से कौन-से क्षेत्र में जनसंख्या की संख्या, बितरण और संरचना
में परिवर्तन होता है ?
a)
प्रस्थान का क्षेत्र
b)
आगमन का क्षेत्र
c) प्रस्थान और आगमन दोनों का क्षेत्र
d)
इनमें से कोई नहीं
36. गरीबी रेखा क्या है?
a)
वह रेखा जो अमीर और गरीब को अलग करती है
b)
वह रेखा जो किसी देश की औसत आय को दर्शाती है
c) बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ज़रूरी आय का न्यूनतम स्तर
d)
आय का वह अधिकतम स्तर जिसके बाद कोई व्यक्ति अमीर माना जाता है
37. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के सदस्य नहीं थे?
a) महात्मा गांधी
b)
राजेंद्र प्रसाद
c)
टी.टी. कृष्णमाचारी
d)
पंडित जवाहरलाल नेहरू
38. दक्षिण
अफ्रीका में रंगभेद का मतलब था-
a) लिंग
b) धर्म
c) जाति
d) आर्थिक स्थिति
39. भारतीय संविधान कब लागू हुआ-
a) 26 जनवरी 1949
b) 26 जनवरी 1950
c) 26 जनवरी 1952
d) 26 नवंबर 1950
40. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1931 का
अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?
a) नागपुर
b) दिल्ली
c) कलकत्ता
d) कराची
Click Here👇 Class IX
Class-9-ECO-Palampur-Gaon-(पालमपुर गांव की कहानी)
Class 9 ECO CHAPTER-2 Sansadhan Ke Roop Main Log( संसाधन के रूप में लोग )
Class 9 ECO Chapter-3 Nirdhanta Ek Chunauti (निर्धनता एक चुनौती )
Class 9 Eco Chapter -4 Bhaarat-Mein-Khadya-Suraksha (भारत में खाद्य सुरक्षा )
Question Solution
Class 9 Mathematics Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Sanskrit Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Hindi Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Social Science Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class 9 Science Jac Model Paper Answers Key 2024-25
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -1 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -2 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX सामाजिक विज्ञान सेट -3 मॉडल प्रश्नपत्र 2021-22 Term-2
Class IX Social Science Answers Key 2022