झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची
PROJECT RAIL
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
GENERAL SCHOOL - 16.01.2025
विषय - इतिहास ; समय 90 मिनट
कक्षा-12 ; पूर्णांक -40
सामान्य निर्देश :-
1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
2. इस
प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
3. वस्तुनिष्ठ
प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के
लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
4. गलत
उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।
5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प
दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय
प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में
लिखना है।
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी
को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
SECTION - A (2x10-20) (Objective Question)
1. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड कब हुआ था ?
(a) 13 अप्रैल, 1919
(b) 14 अप्रैल, 1919
(c) 15 अप्रैल, 1919
(d) 16 अप्रैल, 1919
2. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1914
(b) 1915
(c) 1916
(d) 1917
3. गांधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब वापस आये थे ?
(a) जनवरी, 1915
(b) फरवरी, 1915
(c) मार्च, 1915
(d) अप्रैल, 1915
4. गांधीजी ने कांग्रेस के किस एकमात्र अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
?
(a) 1920, कलकत्ता
(b) 1924, बेलगांव
(c) 1929, लाहौर
(d)
1942, बम्बई
5. 1940 से आरम्भ व्यक्तिगत सत्याग्रह के पहले सत्याग्रही कौन थे ?
(a) ब्रहमदत्त
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) विनोबा भावे
(d) सरदार बल्लभ भाई पटेल
6. भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के अंतर्गत किस वर्ष हुआ
?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1946
(d) 1948
7. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर
किये ?
(a) 200
(b) 225
(c) 284
(d) 300
8. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) भीमराव अम्बेडकर
(d) सरदार बल्लभ भाई पटेल
9. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना ?
(a) 1930
(b) 1950
(c) 1975
(d) 1991
10. भारत के प्रथम और अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) बी.
आर. अम्बेडकर
SECTION - B (2x2=4)(Very Short Question)
11. "भारत छोड़ो आन्दोलन" कब और कहाँ प्रारंभ हुआ ?
उत्तर - 9 अगस्त 1942 ; बम्बई
12. संविधान निर्मात्री सभा के अस्थायी एवं स्थायी अध्यक्ष कौन थे
?
उत्तर - सच्चिदानंद सिन्हा (अस्थायी अध्यक्ष), राजेन्द्र
प्रसाद (स्थायी अध्यक्ष)
SECTION-C (2x3=6) (Short Question)
13. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में क्रांतिकारी आन्दोलन की क्या विशेषता
थी ?
उत्तर - कांग्रेस
की उदारवादी नीतियों की असफलता से असंतोष, उग्रवादी विचारधारा से प्रेरित वैकल्पिक
राजनितिक प्रवृति, दो चरणों में संपन्न, स्वतंत्रता आन्दोलन को वैचारिक आयाम, आन्दोलन
असफल लेकिन युवा वर्ग को संघर्ष करने हेतु प्रेरित करना ।
14. भारत के संविधान की प्रस्तावना के मुख्य आदर्श क्या हैं ?
उत्तर- संप्रभुता,
समाजवादी, पंथ निरपेक्षता, लोकतंत्र, न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, लोककल्याणकारी
राज्य ।
SECTION - D (2x5=10) (Long Answer Question)
15. महात्मा गांधी का भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में राष्ट्रीय नेता
के रूप में उदय को स्पष्ट करें।
उत्तर - चम्पारण सत्याग्रह से
सक्रिय राजनीति में प्रवेश
•
संगठनात्मक शक्ति
•
नई राजनीतिक विचारधारा
•
आन्दोलन के नए तरीके
•
दक्षिण अफ्रीका का अनुभव
•
प्रारम्भिक आन्दोलनों का सफल नेतृत्व
•
आम जनता से जुड़ाव
• रचनात्मक कार्य
16. भारतीय संविधान के निर्माण में किन्ही चार महत्वपूर्ण मुद्दों
को समझाएं ।
उत्तर –
•
नागरिकों के अधिकारों का प्रश्न
•
केन्द्र-राज्य सम्बन्ध का प्रश्न
•
राष्ट्रभाषा का प्रश्न
•
सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
• धर्मनिरपेक्षता
•
देशी रियासतों का प्रश्न
History
Class 12th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24
12th इतिहास (History) MVVI Objective Question
12th JAC History Model Paper Solution 2022-23
12th History Set -3 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023
12th History Set -2 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023
12th History Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023 SET -1
12th History Model Set-5 2022-23
12th History Model Set-4 2022-23
12th History Model Set-3 2022-23
12th History Model Set-2 2022-23
12th History Model Set-1 2022-23
History MODEL (Mock) TEST 2022
History Model Question Solution Set-1 Term-2 (2021-22)
History Model Question Solution Set-2 Term-2 Exam. (2021-22)
History Model Question Solution Set-3 Term-2 Exam. (2021-22)