Project PARAKH Class-XIIth Geography Model Set-4 Questions-cum-Answer Booklet (2024-25)

Project PARAKH Class-XIIth Geography Model Set-4 Questions-cum-Answer Booklet (2024-25)

   Project PARAKH Class-XIIth Geography Model Set-4 Questions-cum-Answer Booklet (2024-25)

प्रोजेक्ट परख (तैयारी उड़ान की)

MODEL SET-4 CLASS-XII th

SUBJECT-GEOGRAPHY

बहुविकल्पीय प्रश्न (1X25=25)

Section - A

1. स्वेज नहर जोडता है :-

(A) भूमध्य सागर और काला सागर

(B) काला सागर और लाल सागर

(C) भूमध्य सागर और लाल सागर

(D) भूमध्य सागर और अरब सागर

2. पंपास घास के मैदान पाए जाते है:-

(A) अफ्रीका में

(B) उत्तरी अमेरिका म

(C) दक्षिण अमेरिका

(D) अरब सागर

3. प्रति हजार व्यक्तियों पर एक वर्ष में मृतकों की संख्या को क्या कहा जाता है :-

(A) अशुद्ध प्रजनन दर

(B) शिशु मृत्यु दर

(C) अशुद्ध मृत्यु दर

(D) जीवन प्रत्याश्या

4. एंथ्रोपोजियोग्राफी पुस्तक किसने लिखी ?

(A) विडाल डी ला व्लाश

(B) रेटजेल

(C) जीन ब्रुशं

(D) हम्बोल्ट

5. निम्नलिखित में कोन सा कार्यक्रम जल संभर विकास परियोजना से संबंधित है ?

(A) हरियाली परियोजना

(B) नीरु मीरु

(C) अरवाड़ी पानी सांसद

(D) इनमें से सभी

6. गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों के उदाहरण लिखिए ?

(A) सौर ऊर्जा

(B) पवन ऊर्जा

(C) जैव ऊर्जा

(D) इनमें से सभी

7. ग्रिफिथ टेलर द्वारा कौन सी विचारधारा दी गई थी ?

(A) नियतिवाद

(B) संभावनाबाद

(C) नवनिश्चयवाद

(D) इनमें से सभी

8. विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाले महादेश है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) उत्तर अमेरिका

(C) एशिया

(D) आफ्रीका

9. निम्नलिखित में से कौन सा तृतीयक क्रियाकलाप है ?

(A) खेती

(B) व्यापार

(C) बुनाई

(D) आखेट

10. विश्व व्यापार संगठन / डब्ल्यूटीओं का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जेनेवा

(B) वियना

(C) न्यू यॉर्क

(D) वाशिंगठन

11. सन्नगर शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?

(A) ग्रिफिथ टेलर

(B) पैट्रिक गिडिज

(C) लूईस मामफार्ड

(D) रेटजेल

12. यूनानी शब्द में मेगालोपोलिस का अर्थ क्या होता है ?

(A) विशाल नगर

(B) सुंदर नगर

(C) औद्योगिक नगर

(D) कृषि नगर

13. रुर क्षेत्र किस देश में स्थित है ?

(A) जर्मनी

(B) इंग्लैंड

(C) स्वीडन

(D) फ्रांस

14. निम्र में कौन सा आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है ?

(A) 0 से 14 वर्ष

(B) 15 से 59 वर्ष

(C) 60 से 80 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

15. ग्रामीण जनसंख्या किस प्रकार की व्यवसाय में संलग्न है ?

(A) उद्योग

(B) शोध कार्य

(C) कृषि

(D) व्यापार

16. भारत में किसी बस्ती को शहर कहलाने के लिए कम से कम कितनी जनसंख्या होनी चाहिए ?

(A) 1000

(B) 5000

(C) 2000

(D)10000

17. भारत के किस भाग में झूम खेती किया जाता हैं ?

(A) उत्तरी भारत

(B) उत्तर पूर्वी भारत

(C) दक्षिण भारत

(D) पश्चिम भारत

18. रोपण किसी के अंतर्गत निम्र में से कौन सी फसल उगाई जाती है ?

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) चावल

(D) चाय

19. बंग्लादेश का आयु पिरामिड का आकार किस आकृति का है ?

(A) त्रिभुजाकार

(B) आयाताकार

(C) गोलाकार

(D) घंटी के आकार

20. विश्व के किस देश में सबसे अधिक लिंगानुपात पाया जाता है ?

(A) चीन

(B) कनाडा

(C) लटविया

(D) फ्रीस

21. ट्रांस साईबेरियन रेल मार्ग किस देश में स्थित है ?

(A) चीन

(B) भारत

(C) रुस

(D) कनाडा

22. बिंग इंच पाइपलाईन के द्वारा क्या प्रवाहित किया जाता है ?

(A) दूध

(B) तरत पेट्रोलियम गैस

(C) जल

(D) पेट्रोलियम

23. मानव विकास की अवधारणा किस विद्वान की देन है ?

(A) प्रोफेसर अमर्त्य सेन

(B) एलेन सैपन

(C) महबूब उल हक

(D) रैटजेल (खजेल)

24. ज्योग्राफी जनरलिस के लेखक कौन है ?

(A) बकते

(B) डार्विन

(C) रैटजेल

(D) वरेनियस

25. भारतीय रेल को कितने प्रदेशों में विभक्त किया जाता है ?

(A) 10

(B) 12

(C) 16

(D) 18

Section - B

अति लघु उत्तरीय प्रश्न किन्ही सात प्रश्नों के उत्तर दे (1X7-07)

26. ऋतु प्रवास से आप क्या समझते है ?

उत्तर- नए चरागाहों की खोज में पशुचारक समतल भागों एव पर्वतीय क्षेत्रों में लंबी दूरियाँ तय करते हैं। गर्मियों में मैदानी भाग से पर्वतीय चरागाह की ओर एवं शीत ऋतु में पर्वतीय भाग से मैदानी चरागाह की ओर प्रवास करते हैं उनके इस प्रवास को ऋतु प्रवास कहा जाता है।

27. LPG का पूरा रुप क्या है ?

उत्तर- Liquefied Petroleum Gas

28. नगरीकरण से क्या अभिप्राय है ?

उत्तर- नगरीकरण का अर्थ है ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में लोगों का स्थानांतरण और शहरी क्षेत्र में रहने वाली आबादी की बढ़ती संख्या नगरीकरण के कारण लोग ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आते हैं और शहरी जीवन शैली को अपनाते हैं यह प्रक्रिया अक्सर आर्थिक अवसरों शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की तलाश में होती है।

29. मानव भूगोल की दो शाखाओं के नाम लिखें ?

उत्तर- मानव भूगोल की दो शाखाए हैं आर्थिक भूगोल और सांस्कृतिक भूगोल ।

30. भूमध्य सागर की कृषि में किस प्रकार की फैसले उगाई जाती है ?

उत्तर- भूमध्य सागरीय जलवायु में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों में जैतून, अंगूर खट्टे रसेदार फल और कुछ अनाज शामिल।

31. जनसंख्या संघटन क्या है ?

उत्तर- जनसंख्या संघटन जिसके अन्तर्गत जनसंख्या को आयु, लिंग निवास स्थान, शिक्षा जाति, भाषा, धर्म व्यवसाय आदि के आधार पर वर्गीकृत कर उनकी विशेषताओं का अध्ययन करते है।

32. दो जीवाश्म, इंधन के नाम लिखें ?

उत्तर- कोयला, पेट्रालियम

33. नियोजन को परिभाषित करें ?

उत्तर- नियोजन, वर्त्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी लक्ष्य विशेष की प्राप्ति हेतु आवश्यक क्रियाकलापों का चिंतन एवं कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार करना नियोजन कहलाता है।

34. इंटरनेट क्या है ?

उत्तर- इंटरनेट एक वैश्श्वक नेटवर्क है जो विभिन्न कम्प्युटरों और डिवाइसों को एक दूसरे से जोड़ता है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो उपयोगकर्ता को विभिन्न प्रकार की जानकारी सेवाओं और संसाधनों तक पहुँचाने की अनुमती देता है।

Section – C

लघु उत्तरीय प्रश्न : किन्ही 6 प्रश्नों के उत्तर दे (3X6-18)

35. ध्वनी प्रदुषण की रोकथाम के लिए तीन महत्वपूर्ण उपाय का सुझाव दीजिए ।

उत्तर- ध्वनी प्रदुषण की रोकथाम के लिए तीन महत्वपूर्ण उपाय :-

(i) यातायात और सार्वजनिक स्थानों पर हॉर्न बजाने के लिए प्रतिबंधित होना चाहिए केवल पर्याप्त या सीमित समय के लिए ही बजाना चाहिए।

(ii) उधोगों तथा कारखानों को अपने स्तर पर ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए ध्वनिरोधी प्रणालियों का उपयोग करना चाहिए ।

(iii) ध्वनि नियंत्रण नियमों का पालन करना चाहिए।

(iv) सार्वजनिक समारोहों में स्पीकरों को सीमित आवाज में बजाना चाहिए।

(v) शोर को कम करने के लिए कार के बजाय साइकिल या इलेक्ट्रिक वाहनो जैसे परिवहन के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करना चाहिए।

36. प्रवास के किन्हीं तीन प्रतिकर्ष कारकों का उल्लेख करें।

उत्तर- (a) बेरोजगारी :- बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है जो व्यक्ति को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो सकती हैं बेरोजगारी के कारण व्यक्ति की आय कम हो जाती है रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों या देश में जाना पड़ सकता है सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है इन सभी कारणों से बेरोजगारी व्यक्ति को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर कर सकती है, आदि ऐसे कई समस्याएँ आ सकती है।

(b) राजनीतिक अशांति :- राजनीतिक अशांति एक ऐसी स्थिति है जिसमें देश या क्षेत्र में इंसानो को सुरक्षा की कमी आर्थिक स्थिरता मानव अधिकार का उल्लंघन युद्ध और हिंसा सामाजिक और सांस्कृतिक स्थिरता इन सभी कारणों से राजनीतिक अशांति के कारण लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो सकते हैं।

(c) अशिक्षा : अशिक्षा एक ऐसी समस्या है जो व्यक्ति को अपने जीवन को गुणवत्ता में सुधार करने से रुकती है शिक्षा के कारण व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह चले जाने में बाध्य हो सकती है क्योंकि रोजगार की कमी आर्थिक असुरक्षा सामाजिक और सांस्कृतिक अस्थिरता स्वस्थ समस्याएँ मानसिक स्वास्थ्य समस्याएँ इन सभी कारणों से शिक्षा के कारण व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह चले जाने में बाध्य हो सकता है।

37. वाणिज्यिक पशुधन पालन की किन्हीं तीन विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तर- वाणिज्यिक पशुधन पालन एक ऐसी प्रणाली है जिसमें पशुओं को व्यावसायिक रुप से पाला जाता हैं ताकि उनके उत्पादों से जैसे कि दूध, माँस और उनको बाजार में बेचा जा सके।

वणिज्य पशुधन पालन की तीन विशेषताएँ है

1. व्यावसायिक उद्देश्य- पशुधन पालन का मुख्य उद्देय पशुओं की उत्पादों को बाजार में बेचकर लाभ कमाना है ।

2. पैमाने की अर्थव्यवस्था- वाणिज्यिक पशुधन पालन में बड़े पैमाने पर पशुओं को पाला जाता है। जिससे उत्पादन लागत में कमी होती है और लाभ बढ़ता है ।

3. विशेषज्ञ और प्रौद्योगिकी का उपयोग- वाणिज्यिक प्रधान पशुर पालन में विशेषज्ञ और प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है ताकि पशुओं की देखभाल और उत्पादन में सुधार हो सकें।

38. परंपरागत उर्जा स्त्रोतो का वर्णन कीजिए ?

उत्तर- ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोत वे है जिनका इस्तेमाल प्राचीन समय से किया जा रहा है ये आमतौर पर गैर-नवीकरणीय स्त्रोत होते है। इनके निर्माण में हजारों साल लगते है। इनका अत्यधिक इस्तेमाल करने से इनके खत्म होने का खतरा रहता है।

(i) कोयला

(ii) पेट्रोलियम

(iii) प्राकृतिक गैस

(iv) उपला (सुखा गोवर)

39. गुच्छित बस्तियों की प्रमुख विशषताओं का वर्णन कीजिए।

उत्तर- गुच्छित बस्तियाँ एक प्रकार की बस्ती होती है जिसमें घर और अन्य भवन एक दूसरे के पास में स्थित होते है।

गुच्छित बस्तियों की प्रमुख विशेषताएँ है –

1. घनी आबादी- गुच्छित बस्तियों में आबादी घनी होती है जिस घर और अन्य भवन एक दूसरे के पास में स्थित होता है।

2. संगठित विकास- गुच्छित बस्तियों का विकास अक्सर संगठित होता है जिससे सड़क, नालियाँ और अन्य बुनियादी सुविधाएँ अनुपस्थित या अप्राप्त होती है ।

3. गुच्छित बस्तियों में सामाजिक और आर्थिक विविधता होती है। जिससे विभिन्न प्रकार के लोग और व्यवसाय एक साथ रहते हैं ।

4. गुच्छित बस्तियों में पर्यावरण समस्याएँ होती है जैसे कि प्रदूषण जलवायु परिवर्तन और कूड़ा कचरा ।

5. प्रबंधन की समस्या- बस्तियों में सार्वजनिक सेवाओं की कमी होती है जैसे की शिक्षा स्वास्थ्य और पुलिस सेवाएँ भूमि की कमी होती है ।

6. सड़कों और नालियों की खराब स्थिति भी होती है ।

इन विशेषताओं के कारण उचित विशेषता गुच्छित बस्तियों में रहने वाले लोगों को कई चुनोतियाँ का सामना करना पड़ता है।

40. सड़क परिवहन के तीन लाभ लिखिए।

उत्तर- सड़क परिवहन के तीन लाभ-

1. लचीलापन- सड़क परिवहन में वाहनों को कहीं भी और कभी भी चलाया जा सकता हे जिससे यह परिवहन का एक लचीला साधन है ।

2. कम लागत- सड़क परिवहन की लागत अन्य परिवहन साधनों की तुलना में कम होती है खासकर छोटी दूरी के लिए ।

3. व्यक्तिगत सुविधा- सड़क परिवहन में व्यक्तिगत वाहनों का उपयोग किया जाता है जिससे यह परिवहन का एक व्यक्तिगत और सुविधाजनक साधन है।

41. वर्षा जल संरक्षण की किन्ही तीन विधियां लिखिए।

उत्तर- वर्षा जल संरक्षण की विधियांः-

1. वर्षा जल संचयन टैंक एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें वर्षा जल को इकट्ठा करके एक टैंक में संग्रहित किया जा सकता है इस जल का उपयोग बाद में सिंचाई घरेलू उपयोग और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

2. भूजल पुनर्भरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें वर्षा जल को भूमि में प्रवेश करने के लिए उत्साहित किया जाता है इससे भूजल स्तर में वृद्धि होती है और जल संकट की समस्या कम होती है ।

3. हरित क्षेत्र वर्षा जल को संचयन एक ऐसी विधि है जिसमें पेड़ पौधो और अन्य हरित पौधो को लगाकर वर्षा जल को सग्रहित किया जाता है इससे जल संचयन के साथ-साथ वायु प्रदुषण भी कम होता है।

42. भारतीय कृषि की किन्हीं तीन प्रमुख समस्याओं का वर्णन कीजिए।

उत्तर- भारतीय कृषि की प्रमुख समस्या-

1. जल संकट- भारतीय कृषि में जल संकट एक प्रमुख समस्या है देश में जल संसाधनों की कमी और उनके असमान वितरण के कारण कृषि उत्पादन प्रभावित होती है

2. मिट्टी का क्षरण और उर्वरता में कमी- भारतीय कृषि में एक प्रमुख समस्या है मिट्टी का क्षरण और उर्वरता में कमी के कारण उत्पादन प्रभावित होती है और मिट्टी की गुणवत्ता भी खराब होती है

3. भारतीय कृषि में कृषि उत्पादों की मूल्य स्थिरता की कमी एक प्रमुख समस्या है- कृषि उत्पादों की मूल्य स्थिरता की कमी के कारण किसानों को अपने उत्पादों के लिए उचित मूल्य नहीं मिलता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है।

Section – D

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न किन्ही चार प्रश्नों के उत्तर दे (5X4=20)

43. विश्व व्यापार में पनामा नहर के योगदान का मूल्यांकन कीजिए।

उत्तर- विश्व व्यापार में पनामा नहर के योगदान:- पनामा नहर एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है जो उत्तरी और दक्षिण अमेरिका को जोड़ता है यह नहर विश्व व्यापार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और विश्व व्यापार में इसका योगदान अमित निर्माण से व्यापार दुनिया भर के देशों के बीच होती है

समय और ईधन की बचत - पनामा के निर्माण से जहाज को दक्षिण अमेरिका से उत्तर अमेरिका तक जाने के लिए कम समय और ईधन की आवश्यकता होती है

आर्थिक विकास- पनामा नहर के निर्माण से अन्य देशों की आर्थिक विकास में योगदान हुआ है पनामा नहर के निर्माण से रोजगार के अवसर पैदा हुआ है। नहर की संचालन और रखरखाव में कई लोगों को रोजगार मिलता है

वैश्वीकरण अर्थव्यवस्था में योगदान- पनामा नहर वैश्वीकरण व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान करती है यह नई दुनिया भर के देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती है

44. जल प्रदूषण किस प्रकार खतरनाक समस्या हो गया है व्याख्या कीजिए।

उत्तर- जल प्रदूषण की समस्या- जल प्रदूषण एक खतरनाक समस्या हो गई जो हमारे पर्यावरण स्वास्थ्य और आर्थिक विकास को प्रभावित कर रही है जल प्रदूषण के कारण जल स्त्रोतो में हानिकारक पदार्थों का जमाव होता है जो जलीय जीवन को नुकसान पहुँचता है और मानव स्वास्थ्य को खतरे में डालते है जल प्रदूषण की कुछ मुख्य कारण है

1. ओद्योगिक प्रदूषण- औद्योगिक इकाइयों से निकालने वाले हानिकारक रसायन और कचरा जल स्त्रोतों में मिलकर जल प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं।

2. कृषि प्रदूषण- कृषि में उपयोग किए जाने वाले रसायन और उर्वरक जल स्त्रोतो में मिलकर जल प्रदूषण को बढ़ावा देते है।

3. मानव मल मूत्र और घरेलू कचरा मिलकर जल प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं।

4. निर्माण और खनन गतिविधियों से निकलने वाले कचरा और धूल जल स्त्रोतों में मिलकर जल प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं।

45. भारत में हरित क्रांति की मुख्य उपलब्धियों का वर्णन कीजिए।

उत्तर- भारत में हरित क्रांति की मुख्य उपलब्धियाँ-

1. खाद्य उत्पादन में वृद्धि- हरित क्रांति के परिणाम स्वरुप भारत में खाद्य सुरक्षा में सुधार हुआ कृषि उत्पादकता में वृद्धि हुई

2. नई कृषि तकनीकी और बीजों के उपयोग से फसलों के उत्पादकता,किसान की आय में वृद्धि हुई, देश की खाद्य सुरक्षा में सुधार हुआ

3. कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवरों में वृद्धि- हरित के परिणाम स्वरुप कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई नई कृषि तकनीकी और बीजों का उपयोग से कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हुई।

46. नगरीय बस्ती के पाँच समस्याओं को लिखें ?

उत्तर- ग्रामीण बस्ती के विपरीत नगरीय बस्ती उन बस्तियों को कहा जाता है, जहाँ के निवासी अपने जीविकोपार्जन के लिए भूमि पर निर्भर न रहकर अन्य सेवाओं जैसे निर्माण उद्योग, परिवहन, व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासन तथा अन्य सम्बन्धित सेवाओं पर निर्भर रहते है।

नगरीय बस्ती के पाँच समस्याएँ निम्नलिखित है :-

(i) मलिक बस्तियाँ :- बड़े शहरो में ग्रामीण इलाको से लोग रोजगार की तलाश में आते है और अनियमित रुप से बस्तियाँ बनती है। इन बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है जैसे कि पीने का पानी, सफाई, गंदे पानी की निकासी, ऊर्जा, यातायात की सुविधाएँ।

(ii) प्रदूषण :- नगरो के अनयमित और अनियोजित विकास से कई तरह के प्रदूषण होते है।

(iii) यातायात :- नगरों में बढ़ती भीड़ के कारण यातायात प्रभावित होता है।

(iv) स्वास्थ्य :- गंदी बस्तियों में दूषित वातावरण की वजह से कई तरह की बीमारियाँ फैलती है और मृत्यु दर ज्यादा होती है।

(v) अन्य समस्याएँ :- नगरीय बस्तियों में सीवर प्रणाली, शिक्षा बेरोजगारी, सामाजिक प्रदूषण जैसी समस्याएँ भी होती है।

47. भारत में स्थानिक जनसंख्या वितरण की विवेचना कीजिए।

उत्तर- भारत में स्थानिक जनसंख्या वितरण

प्राकृतिक कारक

(i) भौगोलिक स्थिति :- भारत की भौगोलिक स्थिति जनसंख्या वितरण को प्रभावित करती है पहाड़ी क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व कम होता है जबकि मैदानी क्षेत्रों में अधिक है।

(ii) जलवायु :- जलवायु भी जनसंख्या वितरण को प्रभावित करती है, उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व अधिक होता है जब किसी शीतोष्ण क्षेत्र में कम होता है।

(iii) मिट्टी और जल संसाधन :- मिट्टी और जल संसाधनों की उपलब्धता भी जनसंख्या वितरण को प्रभावित करती है उपजाऊ मिट्टी और जल संसाधनों वाले क्षेत्रो में जनसंख्या घनत्व अधिक होता है।

(iv) भू-आकृति:- लोग समतल मैदान और मंद ढालो पर बेसिन की बाध्यता देते है इसका कारण यह है कि ऐसे क्षेत्र फसलों की उत्पादन सड़क निर्माण और उद्योगो के लिए अनुकूल होते हैं।

आर्थिक कारक

(i) आर्थिक विकास आर्थिक विकास जनसंख्या वितरण को प्रभावित करता है आर्थिक रुप से विकसित क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व अधिक होता है।

(ii) रोजगार के अवसर :- रोजगार के अवसर भी जनसंख्या वितरण को प्रभावित करते हैं रोजगार के अवसरों वाले क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व अधिक होता है।

(iii) सेवाओं की उपलब्धता सेवाओं की उपलब्धता भी जनसंख्या वितरण को प्रभावित करती है सेवाओं की उपयोगिता वाले क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व अधिक होता है।

(iv) खनिजः खनन औद्यौगिक गतिविधियाँ रोजगार पैदा करती है अतः कुशल एवं अर्थ कुशल कमी इन क्षेत्रों में पहुँचते है और जनसंख्या को सघन बना देते है।

(v) नगरीकरण:- अच्छी नागरिक सुविधा और नगरीय जीवन के आकर्षण लोगों के नगरों की तरफ खींचते है इसे ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय इलाकों में प्रवास होता है और नगर आकार में बढ़ जाते है।

(vi) औद्योगिकरण :- औद्योगिकरण पेट्टियाँ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है और बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करती है।

समाजिक एवं सांस्कृतिक कारक :-

कुछ स्थान धार्मिक एवं सामाजिक सांस्कृतिक महत्व के कारण अधिक लोगों को प्रेरित करते है।

48. संसार के मानचित्र पर निम्नांकित स्थान को दर्शाएं।

1. ग्रीनलैंड

2. ऑस्ट्रेलिया

3. जापान

4. चिली

उत्तर-

Project PARAKH Class-XIIth Geography Model Set-4 Questions-cum-Answer Booklet (2024-25)


Model Question Solution 

































Geography Model Question Solution Set-5 Term-2 (2021-22) 

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare