Class 12 Economics Garhwa Pre Board Examination Answer Key – 2024

Class 12 Economics Garhwa Pre Board Examination Answer Key – 2024

 Class 12 Economics Garhwa Pre Board Examination Answer Key – 2024

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रेहला, गढ़वा झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रॉची

पूर्व वार्षिक परीक्षा (Pre Board Exam) (2024-25)

कक्षा: 12th विषय- ECONOMICS समय 3 घंटे पूर्णांक : 80

सामान्य निर्देश (General instructions):

भाग -A में 30 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न तथा भाग-B में 50 अंक अभ्यर्थियों को यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर देना चाहिए

सभी प्रश्न अनिवार्य हैं.

प्रश्नों की कुल संख्या 52 है.

प्रश्न संख्या 01 से 30 तक बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प हैं। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का है।

प्रश्न संख्या 31 से 38 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं 6 प्रश्नों का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न 02 अंक का है।

प्रश्न संख्या 39 से 46 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं 6 प्रश्नों का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है।

प्रश्न संख्या 47 से 52 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं 4 का उत्तर देना अनिवार्य है प्रत्येक प्रश्न 05 अंक का है

बहुविकल्पीय प्रश्न

1. निम्न में से कौन उत्पादन का साधन है?

(a) भूमि

(b) श्रम

(c) पूँजी

(d) इनमें से सभी

2. निम्न में से कौन समष्टि अर्थशास्त्र का उदाहरण है?

a) व्यक्तिगत फर्म

b) एक उपभोक्ता का व्यवहार

(c) एक उत्पादक का व्यवहार

(d) राष्ट्रीय आय

3. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने अर्थशास्त्र की सीमितता एवं दुर्लभता संबंधी परिभाषा दी है?

(a) अल्फ्रेड मार्शल

(b) नियोनेल रॉबिंस

(c) पॉल सैमुएल्सन

(d) जे० के० मेहता

4. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकताओं को संतुष्ट करने वाला गुण पाया जाता है, कहलाता है?

(a) उपभोग

(b) उपयोगिता

(c) उपभोक्ता

(d) उत्पादन

5. निम्न में से कौन पूरक वस्तु का उदाहरण नहीं है

(a) चाय और चीनी

(b) पेन और स्याही

(c) चाय और कॉफी

(d) कार और पेट्रोल

6. जब मूल्य मे होने वाले आनुपातिक परिवर्तन के सापेक्ष उस वस्तु के मांग में होने वाले आनुपातिक परिवर्तन समान हो तो मांग की लोच होगी ?

(a) पूर्णतया लोचदार

(b) ईकाई के बराबर

(c) ईकाई से अधिक

(d) ईकाई से कम

7. आगत एवं निर्गत के मध्य जो तकनीकी संबंध पाया जाता है, कहलाता है?

(a) उपभोग फलन

(b) उपयोगिता फलन

(c) उत्पादन फलन

(d) इनमे से सभी

8. परिवर्तनीय अनुपात के नियम का संबंध होता है?

(a) अल्पकाल

(b) दीर्घकाल

(c) शीतकाल

(d) इनमें से कोईनहीं

9. निम्नलिखित में से किस वक्र का आकार U आकार का नही होता है?

(a) औसत लागत

(b) सीमांत लागत

(c) औसत परिवर्तनशील लागत

(d) सीमांत उपयोगिता

10. कुल लागत का सूत्र है?

(a) TC = TFC - TVC

(b) TC = TFC + TVC

(c) TC = TFC + AVC

(d) TC = AFC - AVC

11. पूर्ण प्रतियोगी फर्म के संतुलन की शर्त है?

(a) MC = MR,

(b) MC वक्र MR वक्र को नीचे से काटे

(c) a और b दोनो

(d) इनमें से कोई नहीं

12. पूर्ति से तात्पर्य है?

(a) एक निश्चित समय

(b) एक निश्चित मूल्य

(c) क्रय करने की क्षमता

(d) उपर्युक्त सभी

13. निम्नलिखित में से किस बाजार में औसत आगम = सीमांत आगम = मूल्य (AR=MR=P) होता है?

(a) एकाधिकार

(b) एकाधिकारि

(c) पूर्ण प्रतियोगिता

(d) द्वयाधिकार

14. किसी वस्तु के मूल्य का निर्धारण होता है?

(a) मांग द्वारा

(b) पूर्ति द्वारा

(c) उपभोक्ताओ द्वारा

(d) मांग एवं पूर्ति द्वारा

15 कीमत विभेद पाया जाता है?

(a) एकाधिकारी बाजार में

(b) एकाधिकारिक बाजार में

(c) पूर्ण प्रतियोगी बाजार में

(d) द्वयाधिकारी बाजार में

16. सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) में मूल्यह्रास घटाने पर प्राप्त होगा?

(a) GDP

(b) NNP

(c) GNP

(d) NDP

17. राष्ट्रीय आय में शामिल किया जाता है?

(a) माता द्वारा पुत्र की सेवा

(b) खाने के लिए गेंहू का उत्पादन

(c) विक्रय हेतु सब्जी लगाना

(d) सन्यासी द्वारा भिक्षाटन

18. राष्ट्रीय आय के माप की विधि नहीं है ?

(a) आय विधि

(b) व्यय विधि

(c) उत्पाद विधि

(d) उत्पादन विधि

19. केन्द्रीय बैंक का कार्य है?

(a) नोट जारी करना

(b) मांग जमा स्वीकार करना

(c) साख सृजन

(d) आम लोगो को ऋण उपलब्ध कराना

20. मुद्रा के प्राथमिक कार्य है?

(a) विनिमय का माध्यम

(b) मूल्य का मापक

(c) a और b दोनो

(d) मूल्य का हस्तांतरण

21. व्यापारिक बैंको को अपनी कुल जमा राशि का एक निश्चित प्रतिशत केन्द्रीय बैंक के पास जमा करना पड़ता है, जिसे कहते है?

(a) नगद आरक्षित अनुपात

(b) सांविधिक तरलता अनुपात

(c) रेपोदर

(d) रिवर्स रेपो दर

22. पूर्ति अपने मांग का सृजन स्वयं कर लेती है" कथन है?

(a) अल्फ्रेड मार्शल

(b) जे० बी० से

(c) जे० के० मेहता

(d) एडम स्मिथ

23. MPC का मान सदैव होता है?

(a) 0 -1 के बीच

(b) 2 से अधिक

(c) 0 से कम

(d) -1 से +1 के बीच

24. यदि किसी अर्थव्यवस्था में MPC का मान 0.8 है तो MPS का मान होगा?

(a) 0.6

(b) 0.4

(c) 0.2

(d) 1

25. जब किसी कर का कराघात एवं करापात एक ही व्यक्ति पर पडता है तो इस कर को क्या कहा जाता है?

(a) अप्रत्यक्ष कर

(b) बिक्री कर

(c) उत्पादन कर

(d) प्रत्यक्ष कर

26. अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण है?

(a) निगम कर

(b) आय कर

(c) उपहार कर

(d) वस्तु एवं सेवा कर

27. व्यापार शेष संबंधित है?

(a) दृष्य वस्तुओ के आयात्-निर्यात् से

(b) केवल अदृष्य वस्तुओ के आयात्-निर्यात् से

(c) पूँजी खाते से

(d) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से

28. लेखा की दृष्टि से भुगतान संतुलन सदैव होता है?

(a) संतुलित

(b) असंतुलित

(c) कभी-कभी संतुलित

(d) कभी-कभी असंतुलित

29. भारत का कोई व्यक्ति मलेशिया मे रहता है और वहां से अपने घर धन प्रेषित करता है, यह धन किस खाते में शामिल किया जाएगा?

(a) पूँजी खाता

(b) चालू खाता

(c) व्यापार खाता

(d) इनमें से कोई नहीं

30. किसी अर्थव्यवस्था में कितनी केन्द्रीय समस्या होती है?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 3

भाग-B खण्ड-A किन्हीं छः प्रश्नों का उत्तर दें। 2x6=12

31. सीमांत उपयोगिता किसे कहते है?

उत्तर- किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई का उपभोग बढ़ाने पर कुल उपयोगिता में जितन वृद्धि होती है उसे वस्तु की सीमांत उपयोगिता कहते हैं।

MU = TUn - TUn-1

32. भुगतान संतुलन से आप क्या समझते है?

उत्तर- भुगतान संतुलन से आशय देश के समस्त आयातो एवं निर्यात एवं अन्य सेवाओं के मूल्य के सम्पूर्ण विवरण से होता है। इसके अंतर्गत लेन-देन के दो पक्ष होते हैं। एक ओर तो देश की विदेशी मुद्रा की लेनदारियो का विवरण रहता है जिसे धनात्मक पक्ष कहते हैं तथा दूसरी ओर उस देश की समस्त देनदारियों का विवरण रहता है जिसे ऋणात्मक पक्ष कहते हैं

33. प्रगतिशील कर किसे कहते है?

उत्तर- प्रगतिशील कर वह कर है जिसकी दर आय अथवा संपत्ति में वृद्घि के साथ साथ बढ़ती जाती है। इस प्रणाली में जिस व्यक्ति की आय जितनी अधिक होगी उससे उतना ही अधिक कर वसूला जायेगा।

34. एकाधिकारी बाजार की विशेषताओं को बताइये?

उत्तर- अंग्रेजी के मोनोपोली शब्द का अर्थ एक विक्रेता से होता है अंग्रेजी के मोनो का अर्थ है एक और पोली का अर्थ है विक्रेता

 अतएव एकाधिकार बाजार की वह स्थिति है जिसमें किसी वस्तु या सेवा का केवल एक ही उत्पादक होता है तथा उस वस्तु का कोई निकटतम प्रतिस्थापन नहीं होता

विशेषताएं

1. एक विक्रेता तथा अधिक क्रेता :-  एकाधिकार में एक ही फार्म होती है परंतु वस्तु के क्रेता काफी संख्या में होते हैं जिसके फलस्वरूप वस्तु की कीमत को कोई एक क्रेता प्रभावित नहीं कर सकता

2. नफर्मों के प्रवेश पर बाधायें :-  प्राय एकाधिकारी उद्योग में नई फर्मों के प्रवेश पर कुछ बाधाएं या प्रतिबंध होते हैं जैसे पेटेंट अधिकार

3. निकटतम स्थानापन्न का अभाव :-  एक विशुद्ध एकाधिकारी फर्म वह है जो ऐसी वस्तु का उत्पादन कर रही है जिसका कोई प्रभावशाली स्थानापन्न नहीं होता

4. कीमत नियंत्रण :- चूंकि एकाधिकारी अकेला ही बाजार में वस्तु की पूर्ति करता है इसलिए वस्तु की कीमत पर एकधिकारी का नियंत्रण होता है। अतएव वह अपने उत्पादन की कीमत कम या अधिक निर्धारित कर सकता है

5. कीमत विभेद की संभावना :- एकाधिकार की स्थिति में कीमत विभेद की संभावना हो सकती है। एकाधिकारी एक वस्तु को विभिन्न क्रियाओं को अलग-अलग कीमतों पर बेच सकता है

35. हस्तांतरण आय से आप क्या समझते है?

उत्तर- हस्तांतरण आय से तात्पर्य किसी भी आय से है जो प्राप्तकर्ता भुगतानकर्ता को बदले में कोई वस्तु, सेवा या परिसंपत्ति प्रदान किए बिना प्राप्त करता है। छात्रवृत्ति, पेंशन, अनुदान, दान, उपहार, भत्ता आदि।

36. रेपो दर क्या है?

उत्तर - रेपो दर, वह ब्याज दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देता है।

37. सम-लागत रेखा को परिभाषित कीजिए?

उत्तर - सम-लागत रेखा, आगतों के उन संयोजनों को दर्शाती है जिनकी खरीद एक निश्चित व्यय राशि से की जा सकती है। इसे आइसोकॉस्ट लाइन भी कहते हैं। सम-लागत रेखा, उत्पादन के दो साधनों, जैसे श्रम और पूंजी के विभिन्न संयोजनों को दर्शाती है।

38. उत्पादक किसे कहते है?

उत्तर - उत्पादक वह व्यक्ति है जो अपने लाभ के लिए वस्तुओं का उत्पादन करता है।

खण्ड-B किन्ही छः प्रश्नों का उत्तर दें। 3x6=18

39. अनधिमान वक्र की सहायता से उपभोक्ता संतुलन की व्याख्या कीजिए?

उत्तर- उपभोक्ता के संतुलन को ज्ञात करने के लिए दो बातों को जानना आवश्यक है -(1) तटस्थता मानचित्र तथा (2) कीमत रेखा

संतुलन के शर्त

संतुलन की दशा में उपभोक्ता का उदासीन वक्र कीमत रेखा को स्पर्श करेगा।

संतुलन बिंदु पर संतुष्टि अधिकतम तब होगी जब X वस्तु की Y वस्तु के लिए सीमांत प्रतिस्थापन दर X वस्तु की कीमत और Yवस्तु की कीमत के बराबर हो जाए

                      अर्थात MRSxy= Px/Py

तटस्थता वक्र मूल बिंदु के प्रति उन्नतोदर होना चाहिए अर्थात संतुलन बिंदु पर सीमांत प्रतिस्थापन दर घटती हुई होनी चाहिए।

Class 12 Economics Garhwa Pre Board Examination Answer Key – 2024

रेखा चित्र में उपभोक्ता संतुलन E बिंदु पर होगा जहां कीमत रेखा AB को उदासीन वक्र IC1 स्पर्श कर रही है।

40. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्याओं का वर्णन कीजिए?

उत्तर- (क) साधनों से किन वस्तुओं का तथा कितनी - कितनी मात्रा में उत्पादन किया जाता है ? साधनों के आवंटन की समस्या

(ख) वस्तुओं का उत्पादन कैसे किया जाए : उत्पादन तकनीकों के चुनाव की समस्या

(ग) समाज में वस्तुओं का वितरण किस प्रकार हो: राष्ट्रीय उत्पादन के वितरण की समस्या

(घ) क्या साधनों का कुशलता से प्रयोग हो रहा है : कल्याण अधिकतम करने की समस्या

(ड.) क्या समस्त उपलब्ध साधनो का पूर्ण रूप से उत्पादन के लिए प्रयोग हो रहा है : साधनों के पूर्ण प्रयोग अथवा रोजगार की समस्या

(घ) क्या अर्थव्यवस्था की उत्पादन क्षमता तथा राष्ट्रीय आय में वृद्धि हो रही है : आर्थिक विकास की समस्या

41. परिवर्तनीय अनुपात का नियम क्या है? इसके तीनों अवस्थाओं को बताइये?

उत्तर- जब उत्पादन का केवल एक साधन परिवर्तनशील होता है तथा अन्य साधन स्थिर हो तो साधन को बढ़ाने से उत्पादन पहले बढ़ता है , उसके बाद स्थिर अनुपात में बढ़ता है तथा अंत में घटने लगता है

 Y= f(V.F)

जहां Y= उत्पादन , V = परिवर्तनशील साधन , F = स्थिर साधन , f = फलन

Class 12 Economics Garhwa Pre Board Examination Answer Key – 2024

                                          उत्पादन की अवस्था

प्रथम अवस्था में कुल उत्पादन बढ़ता है और औसत उत्पादन भी बढ़ता है तथा सीमांत उत्पादन बढ़ता हैइसलिए इस अवस्था को उत्पत्ति वृद्धि नियम या लागत ह्रास नियम भी कहते हैं

दूसरी अवस्था में कुल उत्पादन घटती हुई दर से बढ़ता है ; औसत उत्पादन अधिकतम होकर धीमी गति से बढ़ता है तथा सीमांत उत्पादन तीव्र गति से घटता है और शून्य हो जाता हैइसलिए इसे उत्पत्ति मता नियम या लागत समता नियम कते हैं

तीसरी अवस्था में कुल उत्पादन घटता है, औसत उत्पादन घटता है तथा सीमांत उत्पादन ऋणात्मक हो जाता हैइसलिए इसे उत्पत्ति ह्रास नियम या लागत वृद्धि नियम भी कहते हैं

42. पूर्ण प्रतियोगी फर्म का सामान्य लाभ की स्थिति का सचित्र वर्णन करें?

उत्तर- अल्पकाल में पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत जब फर्म की औसत आय, औसत लागत के बराबर होती है, तो इस स्थिति में फर्म शून्य या सामान्य लाभ प्राप्त करती है।

Class 12 Economics Garhwa Pre Board Examination Answer Key – 2024

चित्र में, Ox-अक्ष पर उत्पादन बिक्री की मात्रा तथा OY-अक्ष पर कीमत दर्शायी गयी है। चित्र में e सन्तुलन बिन्दु है क्योंकि यहाँ पर सीमान्त आय और सीमान्त लागत बराबर हैं। OS उत्पादन/बिक्री की मात्रा, OP उद्योग द्वारा निर्धारित कीमत, Se औसत लागत तथा औसत आय है। यह स्थिति सामान्य लाभ या शून्य लाभ को प्रदर्शित करती है। इस स्थिति में फर्म को साम्य उस बिन्दु पर होता है जहाँ सीमान्त लागत, औसत लागत, सीमान्त आय और औसत आय चारों बराबर होते हैं।

43. बजट किसे कहते है? इनके घटको को लिखिए?

उत्तर- सरकारी बजट एक वित्तीय वर्ष ( अप्रैल 1 से मार्च 31 तक ) की अवधि के दौरान सरकार की प्राप्तियों (आय ) तथा सरकार के व्यय के अनुमानों का विवरण होता है

सरकारी बजट के दो मुख्य तत्व ( घटक ) है

(1) बजट प्राप्तियां :- बजट प्राप्तियों से अभिप्राय एक वित्तीय वर्ष में सरकार को सभी साधनों से प्राप्त होने वाली अनुमानित मौद्रिक आय से हैबजट प्राप्तियों का विस्तृत रूप से दो भागों में वर्गीकरण किया जाता है

(a) राजस्व प्राप्तियां :- सरकार की राजस्व प्राप्तियां वे मौद्रिक प्राप्तियां हैं जिनके फलस्वरूप न तो कोई देयता उत्पन्न होती है और न ही परिसंपत्तियों में कमी होती है

(b) पूंजीगत प्राप्तियां :- पूंजीगत प्राप्तियां वे मौद्रिक प्राप्तियां हैं जिनसे सरकार की देयता उत्पन्न होती है या परिसंपत्ति कम होती है

(2) बजट व्यय :- बजट व्यय से अभिप्राय सरकार द्वारा एक वित्तीय वर्ष में 'विकास तथा विकासेतर' या 'योजना' तथा 'योजनेतर' कार्यक्रमों पर अनुमानित व्यय से है

बजट व्यय को निम्न दो भागों में वर्गीकरण किया जाता है -

(a) राजस्व व्यय :- राजस्व व्यय से अभिप्राय सरकार द्वारा एक वित्तीय वर्ष में किये जाने वाले उस अनुमानित व्यय से है जिसके फलस्वरूप न तो सरकार की परिसंपत्ति का निर्माण होता है न ही देयता में कमी होती है

(b) पूंजीगत व्यय :- पूंजीगत व्यय से अभिप्राय एक वित्तीय वर्ष में सरकार के उस अनुमानित व्यय से  है जो परिसंपत्तियों में वृद्धि करता है या देयता  को कम करता है

44. वाणिज्यिक बैंक के कार्यों की व्याख्या कीजिए?

उत्तर- "व्यावसायिक बैंक व वित्तीय संस्था है जो लोगों के रुपये को अपने पास जमा के रूप में स्वीकार करती हैं और उनको उपभोग अथवा निवेश के लिए उधार देती है"

व्यवसायिक बैंकों के मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं -

1. जमा प्राप्त करना :- व्यवसायिक बैंकों का एक मौलिक कार्य जनता से जमा प्राप्त करना हैजनता से प्राप्त जमा पर बैंक कुछ ब्याज भी देते हैं तथा इसी जमा की रकम को अधिक ब्याज की दरों पर कर्ज दे कर मुनाफा प्राप्त करते हैं

व्यवसायिक बैंक तीन प्रकार के खातों में रकम जमा करते हैं

(क) स्थायी जमा खाता (ख) चालू खाता () बचत बैंक खाता

2. ऋण देना :- व्यवसायिक बैंक खातों में जो जमा की रकम प्राप्त करते हैं उसे विभिन्न उत्पादक कार्यों के लिए अपने ग्राहकों को ऋण के रूप में देते हैं। विभिन्न खातों में जमा रकम पर चुकाई गई ब्याज की राशि एवं ऋणों से प्राप्त ब्याज की राशि का अंतर ही बैंक का मुनाफा होता है। बैंक निम्न प्रकार से ऋण देते हैं -

(a) अधिविकर्ष (b) नकद साख (c) ऋण एवं अग्रिम (d) विनिमय बिलों अथवा हुण्डियो का बट्टा करना तथा (e) याचना तथा अल्प सूचना ऋण

3. सामान्य उपयोगिता सम्बन्धी कार्य :- बैंक के सामान्य उपयोगिता संबंधी कार्य निम्न है - (a) विदेशी विनिमय का क्रय विक्रय (b) बहुमूल्य वस्तुओं की सुरक्षा (c) साख प्रमाण पत्र एवं अन्य साख पत्रों को जारी करना (d) ग्राहकों को दूसरे की साख के बारे में जानकारी देना (e) व्यावसायिक सूचना तथा आर्थिक आंकड़े एकत्रित करना (f) वित्तीय मामलों के संबंध में सलाह देना (g) मुद्रा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की सुविधा

4. एजेन्सी के कार्य :- बैंक अपने ग्राहकों के एजेण्ट के रूप में कार्य करते हैं जिन्हें एजेन्सी के कार्य कहा जाता है। इसमे निम्नलिखित प्रमुख है - (a)  प्रतिभूतियों का क्रय विक्रय (b) ग्राहकों की ओर से भुगतान का काम करना (c) ग्राहकों के लिए भुगतान प्राप्त करना (d) चेक एवं अन्य साख पत्रों के भुगतान को इकट्ठा करना (e) प्रतिनिधि के समान कार्य करना (f) ग्राहकों की ओर से विनिमय बिलों को स्वीकार करना

45. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति को परिभाषित कीजिए ?

उत्तर- य में होने वाले परिवर्तन के फलस्वरुप उपभोग में होने वाले परिवर्तन के अनुपात को सीमांत उपभोग प्रवृत्ति कते हैं।

`MPC=\frac{\Delta C}{\Delta Y}`

C = उपभोग में परिवर्तन , ΔY = आय में परिवर्तन

46. आर्थिक वस्तुओं और निःशुल्क वस्तुओं को सोदाहरण अंतर समझाये?

उत्तर- आर्थिक वस्तु :- जिन वस्तुओं एवं सेवाओं को प्राप्त करने के लिए कोई मूल्य देना पड़ता है उन्हें आर्थिक वस्तु करते हैं। उदाहरण - गेहूं, कपड़ा , रेल-सेवा आदि। इन वस्तुओं पर आर्थिक नियम लागू होते हैं।

नि: शुल्क ( गैर आर्थिक) वस्तु :- कई वस्तुएं प्रकृति या अन्य स्रोतों से हमें नि:शुल्क प्राप्त हो जाती है । इन्हें प्राप्त करने के लिए हमें कोई खास प्रयत्न नहीं करना पड़ता है और ना ही कोई मूल्य चुकाना पड़ता है । ऐसी वस्तुओं को नि:शुल्क वस्तु कहते हैं । उदाहरण- धूप, हवा , वर्षा आदि । इन वस्तुओं पर आर्थिक नियम नहीं लागू होते हैं।

खण्ड-C किन्ही चार प्रश्नों का उत्तर दें। 5x4=20

47. एक उपभोक्ता किसी वस्तु की कीमत 3 रू० होने पर उसकी 40 ईकाई क्रय करता है जब कीमत बढ़कर 4 रू० हो जाती है तो वह उसकी 30 ईकाई खरीदता है मांग की कीमत लोच की गणना करें?

उत्तर- P= 3    P1= 4     Q= 40,   Q1=30. 

P= P1 -P= 4 -3= 1                

Q = Q1 -Q =30-40=-10 

`E_d=(-)\frac{\Delta Q}Q\times\frac P{\Delta P}`

`E_d=(-)\frac{-10}{40}\times\frac{3}{1}` `=\frac3{4}=0.75`

48. केन्द्रीय बैंक के कार्यों का वर्णन कीजिए ?

उत्तर- डी. कॉक के शब्दों में," केंद्रीय बैंक का बैंक है जो देश की मौद्रिक तथा बैंकिंग प्रणाली के शिखर पर होता है"

भारत का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है जिसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 . को की गई

एक केंद्रीय बैंक द्वारा किए जाने वाले मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं

1. मुद्रा जारी करना :- वर्तमान समय में संसार के प्रत्येक देश में नोट (मुद्रा ) छापने का एकाधिकार केवल केंद्रीय बैंक को ही प्राप्त होता है और केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए नोट सारे देश में असीमित विधिग्राह्म के रूप में घोषित होते हैं

2. सरकार का बैंक :- केंद्रीय बैंक सभी देशों में सरकार के बैंकर, एजेंट एवं वित्तीय परामर्शदाता के रूप में कार्य करते हैंसरकार बैंकर के रूप में यह सरकारी विभागों के खाते रखता है तथा सरकारी कोषों की व्यवस्था करता है। यह सरकार के लिए उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार व्यवसायिक बैंक अपने ग्राहकों के लिए करते हैंआवश्यकता पड़ने पर सरकार को बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है

3.  बैंकों का बैंक :- केंद्रीय बैंक देश के अन्य बैंकों के लिए बैंक का कार्य करता हैकेंद्रीय बैंक अन्य बैंकों के नगद कोका कुछ भाग अपने पास जमा के रूप में रखता है, ताकि ग्राहकों की मांग होने पर वउनके धन की अदायगी कर सके

4. बैंको का निरीक्षण :- बैंकों का बैंक होने के कारण केंद्रीय बैंक वाणिज्य बैंकों का निरीक्षण भी करता हैइसके लिए उसे यकार्य करने होते हैं - (a) वाणिज्यिक बैंकों को लाइसेंस जारी करना (b) देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों में वाणिज्यिक बैंकों की शाखाएं खुलवा कर उनका विस्तार करना (c) वाणिज्यिक बैंकों का विलयन तथा (d) बैंको का परिसमापन

5. अन्तिम ऋणदाता 6. देश के विदेशी मुद्रा कोषों का संरक्षण 7. समाशोधन गृह का कार्य 8. साख मुद्रा का नियंत्रण 9. आंकड़े इकट्ठा करना 10. अन्य कार्य - (a) कृषि वित्त (b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा सम्मेलन (c) मुद्रा तथा बिल बाजार (d) फटे पुराने नोट वापिस लेना

49. भुगतान संतुलन किसे कहते है? प्रतिकूल भुगतान संतुलन को ठीक करने का उपाय बताइये?

उत्तर- भुगतान संतुलन से आशय देश के समस्त आयातो एवं निर्यात एवं अन्य सेवाओं के मूल्य के सम्पूर्ण विवरण से होता है। इसके अंतर्गत लेन-देन के दो पक्ष होते हैं। एक ओर तो देश की विदेशी मुद्रा की लेनदारियो का विवरण रहता है जिसे धनात्मक पक्ष कहते हैं तथा दूसरी ओर उस देश की समस्त देनदारियों का विवरण रहता है जिसे ऋणात्मक पक्ष कहते हैं

प्रतिकूल भुगतान संतुलन को ठीक करने के निम्न तरीके हैं -

1. मुद्रा संकुचन :- मुद्रा संकुचन के फलस्वरूप देश में वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में कमी आ जाती हैजिससे निर्यात में वृद्धि हो जाती हैआय के कम होने के कारण लोगों की आयात करने की प्रवृत्ति कम हो जाती है

2. विनिमय ह्रास :- किसी देश के विनिमय ह्रास से विदेशियों के लिए घरेलू वस्तुएं सस्ती हो जाती है और आयात महंगे हो जाते हैं अतः निर्यात में वृद्धि तथा आयातो मे कमी आ जाती है

3. विनिमय नियंत्रण :- विनिमय नियंत्रण पूंजी के निर्यात एवं बहिर्गमन को रोक कर भुगतान संतुलन को ठीक करने में सहायता देता है

4. अवमूल्यन :- अवमूल्यन के अंतर्गत सरकारी घोषणा के अनुसार देश के मुद्रा के बाह्य  मूल्य को कम कर दिया जाता हैजिससे देश के निर्यात विदेशों में सस्ते पड़ते हैं जबकि आयात महंगे हो जाते हैं

5. मौद्रिक उपाय :- (a) आयात में कमी करना (b) निर्यात को प्रोत्साहन (c) विदेशी निवेश को प्रोत्साहन (d) सरकार की आर्थिक नीतियों में परिवर्तन (e) विदेशी ऋण (f) विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहन

50. यदि किसी अर्थव्यवस्था में सीमांत बचत प्रवृत्ति 0.4 है तो उस अर्थव्यवस्था में सीमांत उपभोग प्रवृत्ति एवं गुणक की गणना कीजिए?

उत्तर- MPS = 0.4

`K=\frac1{MPS}=\frac1{0.4}=2.5`

`K=\frac1{1-MPC}`

`2.5=\frac1{1-MPC}`

`2.5-2.5MPC=1`

`-2.5MPC=1-2.5`

`-2.5MPC=-1.5`

`MPC=\frac{1.5}{2.5}=0.6`

सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) = 0.6

गुणक (K) = 2.5

51. विनिमय दर से आप क्या समझते है? लोचशील विनिमय दर को परिभाषित कीजिए?

उत्तर- क्राउथर के अनुसार, "विनिमय दर एक देश की मुद्रा की एक इकाई के बदले में दूसरे देश की मुद्रा की कितनी इकाइयाँ मिल सकती हैं, इसका माप है।"

लोचशील विनिमय दर प्रणाली में विनिमय दर विदेशी मुद्रा बाजारों में विदेशी मुद्रा की माँग एवं पूर्ति द्वारा निर्धारित होती है तथा विनि एवं पूर्ति के परिवर्तनों के साथ बदलती रहती है।

अतः R = ƒ (D, S)

अर्थात् विनिमय दर फलन है माँग और पूर्ति का

(यहाँ R = विनिमय दर, D = अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में विभिन्न मुद्राओं की माँग, S = अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में विभिन्न मुद्राओं की पूर्ति) जिस विनिमय दर पर विदेशी मुद्रा की माँग उसकी पूर्ति के बराबर हो जाए, उसे विनिमय की समता दर और यह विनिमय की सामान्य दर या विनिमय की सन्तुलन दर कही जाती है।

52. बेरोजगारी से आप क्या समझते है? प्रच्छन्न बेरोजगारी को समझाइयें?

उत्तर- प्रो. पीहू के अनुसार "बेरोजगारी वह दशा है जिसमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ एवं समर्थ व्यक्ति को, जो कार्य करने की इच्छा रखता है, प्रचलित मजदूरी दर पर कार्य नहीं मिलता।"

एक ही रोजगार में कई व्यक्तियों का लगा होना, जिसकी आवश्यकता नहीं हो, अल्प बेरोजगारी कहलाती है। कृषि क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक लोग कार्यरत हैं। यदि कुछ लोगों को कृषि क्षेत्र से हटा दिया जाए, तो भी उत्पादन प्रभावित नहीं होगा। ऐसे लोग रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण कृषि में लगे रहते हैं। देखने से यह बेरोजगारी नहीं लगती, किंतु उनका श्रम प्रयास विभाजित होता है। इस प्रकार की अल्प बेरोजगारी ही प्रच्छन्न बेरोजगारी कहलाती है।

Economics
























Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24

12th Economics Short Answer Type Important Questions Part-2

12th Economics Short Answer Type Important Questions Part-1

Economics Model Set-5 2022-23

Economics Model Set-4 2022-23

Economics Model Set-3 2022-23

Economics Model Set-2 2022-23

Economics Model Set-1 2022-23

12th Economics VVI Objective Questions Set-1

12th Economics SET -3 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023

12th Economics SET -2 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023 

12th Economics Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023 SET -1

 Economics Model Paper 2021 Solution/JAC Board Jharkhand

व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय स्मरण रखें (Remember an Introduction to Microeconomics)

आय/उत्पादक का संतुलन स्मरण रखे (Remember an Revenue/ Producer’s Equilibrium)

समष्टि अर्थशास्त्र-आय और उत्पाद- समुच्चय- राष्ट्रीय आय- मुद्रा स्मरण रखे (Remember an Macroeconomics-Income & Product-Aggregates-NI-M)

अधिमाँग-सरकारी बजट-विनिमय दर-भुगतानशेष-स्मरण रख (Remember an Excess Demand-Budget-Exchange-Balance)

उत्पादन फलन/ लागत स्मरण रखें (Remember an Production Function/ Cost)

बैंकिंग-AD AS- संतुलन - गुणक - समस्याएं स्मरण रख (Remember an Banking-Equilibrium-Multiplier-Problems)

पूर्ति/बाजार/बाजार संतुलन स्मरण रखे (Remember an Supply/ Market/Market Equilibrium)

Economics Model Question Solution Set-1Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-2Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-3Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-4 Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-5 Term-1 Exam.

12th JAC Economics Model Paper Solution 2022-23

Economics Model Question Solution Set-1 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-2 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-3 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-4 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-5 Term-2 Exam. (2021-22)

12th ECONOMICS MODEL (Mock) TEST (I.A/I.SC/I.COM) 2022 

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare