Class 12 Economics Dumka Model Paper Set-2 Solution 2024-25

Class 12 Economics Dumka Model Paper Set-2 Solution 2024-25

Class 12 Economics Dumka Model Paper Set-1 Solution 2024-25

Dumka Economics Model Set-2 2024-25

Art's Sci. Com.

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1x30=30

सामान्य निर्देश

1. इम प्रश्न पुस्तिका में दो भाग A और B है

2. भाग "A" मे 30 अंक बहुविकल्पीय प्रश्न तथा भाग "B" में 50 अंक के विषयनिष्ठ प्रश्न है।

3.1-30 तक प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है

4- 31 से 38 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है जिसमे 6 प्रश्नों का उत्तर देना है

5. 39 से 46 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है जो 3 अंक का है 150 शब्दो में उत्तर देना है। केवल 6 प्रश्नों का ही उत्तर देना है।

6. 47 से 52 तक दीर्घउत्तरीय प्रश्न है जो 5 अक का है केवल 5 प्रश्नों का ही उत्तर देना है

(1) सबसे पहले 'माइक्रो' शब्द का प्रयोग किसने किया

(A) मार्शल

(B) केन्स

(C) रैगनर फ्रिश

(D) बोल्डिंग

(2) आर्थिक समस्या को दर्शाने वाले वक्र को कहते हैं ?

(A) उत्पादन वक्र

(B) माँग वक्र

(C) उदासीनता वक्र

(D) उत्पादन सम्भावना वक्र

(3) निम्न में से किसे गोसेन का प्रथम नियम कहा जाता है?

(A) माँग का नियम

(B) उपभोक्ता बचत

(C) सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम

(D) सम सीमान्त उपयोगिता नियम

(4) सीमांत उपयोगिता को ज्ञात किया जा सकता है?

(A) ΔTU/ΔQ

(B) ΔMU/ΔQ

(C) ΔQ/ΔMU

(D) ΔQ/ΔTU

(5) निम्नलिखित मे किस वक्र का आकार अतिपरवलीय होता है ?

(A) कुल लागत

(B) औसत लागत

(C) औसत स्थिर लागत

(D) सीमांत लागत

(6) किस बाजार में AR वक्र X क्ष के समान्तर होता है?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) एकाधिकार

(C) एकाधिकारी प्रतियोगित

(D) इनमे से सभी

(7) पूर्ण प्रतियोगिता में स्थिर रहता है?

(A) AR

(B) MR

(C) AR तथा MR दोनों

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

(8) फर्म के संतुलन की प्रथम शर्त

(A) MC=MR

(B) MR=TR

(C) MR=AR

(D) AC=AR

(9) समविच्छेद बिन्दु तब उत्पन्न होता है जब -

(A)TR=TC

(B) MR = MC

(C)TR>TC

(D) A और B दोनो

(10) "पूर्ति अपने लिए माँग स्वयं उत्पन्न कर लेती है। यह किसका कथन है

(A) प्रो. जे०बी०से

(B) रिकार्डो

(C) प्रो. पीगू

(D) केन्स

(11) किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है?

(A) माँग द्वारा

(B) पूर्ति द्वारा

(C) माँग और पूर्ति द्वारा

(D) सरकार द्वारा

(12) यदि किसी कीमत पर बाजार पूर्ति बाजार मांग से अधिक है, तो उस कीमत पर बाजार में क्या होगा।

(A) अधिपूर्ति होगी

(B) अधिमांग होगी

(C) A तथा B दोनो

(D) इनमें से कोई नही

(13) किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है?

(A) शुद्ध प्रतियोगिता

(B) पूर्ण प्रतियोगिता

(C) एकाधिकार

(D) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(14) जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता होती है -

(A) धनात्मक

(B) शून्य

(C) णात्मक

(D) इनमें कोई नहीं

(15) निम्न में से कौन उत्पादन के साधन है?

(A) भूमि

(B) पूँजी

(C) श्रम

(D) उपर्युक्त सभी

(16) उद्यमी को प्राप्त होने वाला अंश क्या कहलाता है?

(A) मजदूरी

(B) ब्याज

(C) लाभ

(D) लगान

(17) फर्म क्या है

(A) दुकानदारों का संघ

(B) उत्पादक

(C) सामाजिक संगठन

(D) राजनीतिक संगठन

(18) अर्थशास्त्र के जनक कौन है?

(A) माल्थस

(B) एडम स्मिथ

(C) अल्फ्रेड मार्शल

(D) जॉन मेनाड केन्स

(19) आपके बैंक खाते में 15 अप्रैल 2021 को 50 हजार रुपये है। यह रकम किस संकल्पना का उदाहरण है ?

(A) स्टॉक

(B) प्रवाह

(C) निवेश

(D) उपभोग

(20) सकल घरेलू उत्पाद में शुद्ध घरेलू उत्पाद को घटाने से क्या प्राप्त होता है?

(A) सकल घरेलू उत्पाद

(B) शुद्ध घरेलू उत्पाद

(C) घिसावट व्यय

(D) उपभोग व्यय

(21) निम्नलिखित में से कौन सा विनिमय का सर्वोत्तम साधन है?

(A) वस्तु

(B) मुद्रा

(C) चेक

(D) हुंडी

(22) "मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है"। यह परिभाषा किसकी है?

(A) मार्शल

(B) केन्स

(C) रॉबर्टसन

(D) हार्टले विदर्स

(23) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई

(A) 1947 में

(B) 1935 में

(C) 1937 में

(D) 1945 में

(24) भारत में 1 (एक) रु. का नोट जारी करता है?

(A) केन्द्रीय सरकार का बैंक एजेंट सलाहकार

(B) भारत सरकार का वित्त मंत्रालय

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) इनमे से कोई नहीं

(25) उपभोग निर्भर करता है?

(A) य में

(B) चत पर

(C) विनियोग पर

(D) पर्युक्त में से किसी पर निर्भर नही

(26) कीन्स के अनुसार बेरोजगारी दूर की जा सकती है?

(A) मग्र माँग बढ़ाकर

(B) समग्र माँग एवं समग्र पूर्ति बढ़ाकर

(C) समग्र पूर्ति बढ़ाकर

(D) परोक्त में से कोई नहीं

(27) मंदी दूर करने के लिए कीन्स के विचार में

(A) सार्वजनिक व्यय को बढ़ाना चाहिए

(B) सार्वजनिक व्यय को घटाना चाहिए।

(C) सार्वजनिक कर को बढ़ाना चाहिए

(D) आयात को बढ़ाना चाहिए

(28) प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत शामिल किया जाता है-

(A) कर

(B) उपहार कर

(C) A तथा B दोनो

(D) इनमें से कोई नहीं

(29) संतुलित बजट किसे कहते है ?

(A) जब कुल प्राप्तियां कुल व्यय से अधिक होती है

(B) जब कुल व्यय और कुल प्राप्तियां बराबर हो।

(C) कुल प्राप्ति कुल व्यय से कम हो

(D) जब कुल व्यय शून्य हो

(30) विदेशो से पूँजी निवेश से आय है?

(A) देनदारी

(B) लेनदारी

(C) लेनदारी और देनदारी दोनो

(D) इनमे से कोई नहीं।

(31) अर्थव्यवस्था की किन्ही दो केन्द्रीय समस्याओं को लिखे

उत्तर :

(क) साधनों से किन वस्तुओं का तथा कितनी - कितनी मात्रा में उत्पादन किया जाता है ? साधनों के आवंटन की समस्या

(ख) वस्तुओं का उत्पादन कैसे किया जाए : उत्पादन तकनीकों के चुनाव की समस्या

(32) माँग क्या है?

उत्तर- मांग का मतलब है, किसी वस्तु या सेवा को खरीदने की इच्छा और उसके लिए भुगतान करने की क्षमता

(33) लागत से क्या समझते है

उत्तर - उत्पादन के साधनों का प्रयोग करने के लिए जो धनराशि व्यय करनी पड़ती है, उसे उत्पादन लागत कहते हैं।

(34) उत्पादक कौन है?

उत्तर - उत्पादक वह व्यक्ति है जो आय अर्जित करने के लिए वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन या बिक्री करता है।

(35) हस्तांतरण क्या है

उत्तर - हस्तांतरण आय का मतलब है, बिना किसी उत्पाद या सेवा के बदले में मिलने वाली आय।

(36) भुगतान शेष से क्या अभिप्राय है।

उत्तर - किसी देश द्वारा अन्य देशों को चुकाई जाने वाली कुल राशि और अन्य देशों से उसे मिलने वाली कुल राशि के अंतर को भुगतान शेष कहते हैं।

(37) बज से क्या तात्पर्य है ?

उत्तर- बजट एक वित्तीय वर्ष (अप्रैल 1 से मार्च 31 तक) की अवधि के दौरान सरकार की प्राप्तियों (आय) तथा सरकार के व्यय के अनुमानों का विवरण होता है।

(38) ATM का पूर्ण रूप क्या है ?

उत्तर - AUTO MATED TELLER MACHINE (स्वयंचलित मुद्रा वितरण यंत्र) इसका आविष्कार 1939 ई. में लूधर जार्ज सिमियन ने किया था।

(39) अंतिम ऋणदाता के रूप में केन्द्रीय बैंक के कार्य समझाइए

उत्तर - देश के अन्य बैंकों के लिए केंद्रीय बैंक अंतिम ऋणदाता के रूप में कार्य करता है। इसका अर्थ यह है कि जब किसी वाणिज्यिक बैंक को कहीं से भी ऋण प्राप्त न होता हो तब वह केंद्रीय बैंक से ऋण की मांग करता है। और केन्द्रीय बैंक उचित प्रतिभूतियों के आधार पर उसे ऋण दे देता है। इस प्रकार केन्द्रीय बैंक अन्तिम ऋणदाता के रूप में देश की बैंकिंग व्यवस्था पर नियंत्रण स्थापित करता है।

(40) औसत बचत प्रवृति तथा सीमांत बचत प्रवृति में क्या अंतर है?

उत्तर- औसत बचत प्रवृत्ति एक अर्थव्यवस्था के आय तथा रोजगार के एक दिए हुए स्तर पर समग्र बचत और समग्र आय का अनुपात है।

य में होने वाले परिवर्तन (Y) के कारण बचत में होने वाले परिवर्तन (C) के अनुपात को सीमांत बचत प्रवृत्ति कहते हैं

(41) राजस्व प्राप्तियां क्या है ?

उत्तर- राजस्व प्राप्तियों को उन प्राप्तियों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो तो कोई देनदारी पैदा करती हैं और ही सरकार की परिसंपत्तियों में कोई कमी लाती हैं।

(42) प्रत्यक्ष कर क्या है उदाहरण सहित समझाइए

उत्तर- जिस कर के भुगतान में कर भार तथा कर दायित्व एक ही व्यक्ति पर पड़ते हैं उसे  प्रत्यक्ष कर कहते हैं। जैसे – आयकर, सम्पत्ति कर आदि।

(43) उत्पादन संभावना वक्र से क्या समझते है?

उत्तर- एक ऐसा वक्र जो दिए हुए साधनों तथा तकनीक द्वारा दो वस्तुओं के उत्पादनों की वैकल्पिक संभावनाओं को प्रकट करता है, उत्पादन संभावना वक्र कहलाता है।

(44) माँग के नियम से आप क्या समझते है? स्पष्ट करें

उत्तर- मांग का नियम मूल्य तथा मांग के बीच के विपरीत संबंध को व्यक्त करता है। मार्शल के शब्दों में, "मांगी गई मात्रा मूल्य में कमी के साथ बढ़ती है तथा मूल्य में वृद्धि के साथ घटती है।"

किसी दिए हुए समय में भिन्न-भिन्न मूल्य पर किसी वस्तु की जितनी मांग की जाती है उसकी एक सूची तैयार करें तो उसे ही मांग की तालिका कहते हैं।

कीमत

8

6

4

2

मांग मात्रा

2

3

4

5

तालिका से स्पष्ट है कि जब कीमत घटती है तो वस्तु की मांग मात्रा में वृद्धि होती है।

चित्र से स्पष्ट है कि X अक्ष पर वस्तु X के लिए मांग मात्रा तथा Y अक्ष पर X वस्तु के मूल्य को दर्शाया गया है। मूल्य घटने से मात्रा बढ़ती जाती है। इसलिए DD मांग की रेखा ऊपर से नीचे दाहिनी ओर गीरती है।

(45) उत्पादन लन की संकल्पना को सम‌झाइए

उत्तर- वाटसन के शब्दों में,"एक फर्म के भौतिक उत्पादन और उत्पादन के भौतिक कारकों के संबंध को उत्पादन फलन कहा जाता है।"

                                           Qx =f(L,K)

जहां Qx = X वस्तु का भौतिक उत्पादन , L = श्रम की भौतिक इकाइयां, K= पूंजी की भौतिक इकाइयां ,f= फलन

(46) पूर्ति में विस्तार को रेखा चित्र द्वारा समझाइए ?

उत्तर- जब वस्तु की कीमत में वृद्धि के कारण उत्पादक अधिक इकाइयों की पूर्ति करते हैं तो इसे पूर्ति में विस्तार कहा जाता है। इस अवस्था में उत्पादक उसी पूर्ति वक्र पर नीचे से ऊपर की ओर सरक जाता है

(47) पूर्ण प्रतियोगिता में मूल्य कैसे निर्धारित होता है?

उत्तर- पूर्ण प्रतियोगिता बाजार में जहां मांग और पूर्ति बराबर होती है, मूल्य वही निर्धारित होता है। मूल्य प्राय स्थिर रहती है।

चित्र में मांग (DD)तथा पूर्ति (SS) दोनों E बिंदु पर बराबर है। अतः मूल्य OP तथा मात्रा OQ निर्धारित होगी।

D = α – aP

S = β + bP

संतुलन करने पर

S = D

β + bP =  α – aP

bP + aP = α – β

P ( b+ a ) =  α – β

`\therefore P=\frac{\alpha-\beta}{b+a}`

यही निर्धारित मूल्य है।

(48) मान लीजिए कि नमक की मांग तथा पूर्ति वक्र इस प्रकार दिया गया है-

D = 1000 - P

S = 700 - 2P

संतुलन कीमत तथा मात्रा ज्ञात कीजिए

उत्तर- दिया गया है:

मांग वक्र (Demand Curve), D = 1000 - P

पूर्ति वक्र (Supply Curve), S = 700 - 2P

संतुलन बिंदु वह बिंदु होता है जहाँ मांग और पूर्ति बराबर होती हैं। यानी:

D = S

समीकरणों को बराबर रखने पर:

1000 - P = 700 - 2P

P को एक तरफ और संख्याओं को दूसरी तरफ ले जाने पर:

2P - P = 1000 - 700

P = 300

अब हमने संतुलन कीमत (P) ज्ञात कर ली है। यह 300 है।

संतुलन मात्रा ज्ञात करने के लिए, हम संतुलन कीमत को या तो मांग वक्र या पूर्ति वक्र में रख सकते हैं।

मांग वक्र में रखने पर:

D = 1000 - P

D = 1000 - 300

D = 700

अतः संतुलन मात्रा 700 इकाई है।

(49) एकाधिकार की परिभाषा दे इसकी मुख्य विशेषताए बताओं ?

उत्तर- अंग्रेजी के मोनोपोली शब्द का अर्थ एक विक्रेता से होता है अंग्रेजी के मोनो का अर्थ है एक और पोली का अर्थ है विक्रेता

 अतएव एकाधिकार बाजार की वह स्थिति है जिसमें किसी वस्तु या सेवा का केवल एक ही उत्पादक होता है तथा उस वस्तु का कोई निकटतम प्रतिस्थापन नहीं होता

विशेषताएं

1. एक विक्रेता तथा अधिक क्रेता :-  एकाधिकार में एक ही फार्म होती है परंतु वस्तु के क्रेता काफी संख्या में होते हैं जिसके फलस्वरूप वस्तु की कीमत को कोई एक क्रेता प्रभावित नहीं कर सकता

2. नफर्मों के प्रवेश पर बाधायें :-  प्राय एकाधिकारी उद्योग में नई फर्मों के प्रवेश पर कुछ बाधाएं या प्रतिबंध होते हैं जैसे पेटेंट अधिकार

3. निकटतम स्थानापन्न का अभाव :-  एक विशुद्ध एकाधिकारी फर्म वह है जो ऐसी वस्तु का उत्पादन कर रही है जिसका कोई प्रभावशाली स्थानापन्न नहीं होता

4. कीमत नियंत्रण :- चूंकि एकाधिकारी अकेला ही बाजार में वस्तु की पूर्ति करता है इसलिए वस्तु की कीमत पर एकधिकारी का नियंत्रण होता है। अतएव वह अपने उत्पादन की कीमत कम या अधिक निर्धारित कर सकता है

5. कीमत विभेद की संभावना :- एकाधिकार की स्थिति में कीमत विभेद की संभावना हो सकती है। एकाधिकारी एक वस्तु को विभिन्न क्रियाओं को अलग-अलग कीमतों पर बेच सकता है

(50) जीडीपी में राष्ट्रीय आय की गणना कैसे करेगें ? व्याख्या कीजिए

उत्तर- राष्ट्रीय आय को सकल घरेलू उत्पाद से ज्ञात करने के लिए आमतौर पर ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) का उपयोग किया जाता है। GDP एक देश की वास्तविक आर्थिक गतिविधियों का मूल्यांकन करता है, जो संग्रहित वस्त्र, खाद्य, और सेवाओं के उत्पादन और वितरण में होती है। इसके माध्यम से, सकल घरेलू उत्पाद का मूल्य प्राप्त किया जा सकता है, जिससे राष्ट्रीय आय का आकलन किया जा सकता है।

GDP को तीन मुख्य तत्वों से प्राप्त किया जाता है:

उत्पाद सेवाएं : इसमें उत्पादन का मूल्य और सेवाओं का मूल्य शामिल होता है।

व्यय : उत्पादन के लिए विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी और खर्च शामिल होता है।

निवेश : इसमें स्थायी और अस्थायी संपत्ति के निवेश, जैसे कि निर्माण या उत्पादक उपकरणों की खरीदारी, शामिल होती है।

ये तीनों तत्व मिलाकर ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट को निर्धारित करते हैं, जो देश की सकल घरेलू उत्पाद का मूल्य होता है। इससे राष्ट्रीय आय का आकलन किया जा सकता है।

(51) मुद्रा क्या है? मुद्रा के कार्यों का वर्णन करें?

उत्तर- उत्तर- क्राउथर के अनुसार, “मुद्रा वह वस्तु है जो विनिमय के माध्यम के रूप में सामान्यतया स्वीकारी जाती है और साथ ही साथ में मुद्रा के माप और मुद्रा के संग्रह का कार्य भी करे।”

प्रो. किनले ने मुद्रा के कार्यो को निम्नलिखित तीन वर्गो में विभाजित किया है -

(A) प्राथमिक या मुख्य कार्य :- इसे आधारभूत अथवा मौलिक कार्य भी कहते हैं।

मुद्रा के मुख्य कार्य दो है -

1. विनिमय का माध्यम :- वस्तु विनिमय प्रणाली की एक मुख्य कठिनाई यह थी कि उनमें आवश्यकताओ के दोहरे संयोग का अभाव पाया जाता था। मुद्रा ने इस कठिनाई को दूर कर दिया है। आज किसी वस्तु को बेचकर मुद्रा प्राप्त कर ली जाती है और उस मुद्रा से आवश्यकतानुसार बाजार में वस्तुएं खरीदी जाती हैअर्थात मुद्रा विनिमय का माध्यम है।

2. मूल्य का मापक :- मुद्रा लेखे की इकाई के रूप में मूल्य का मापदंड करती है लेखे की इकाई से अभिप्राय यह है कि प्रत्येक वस्तु तथा सेवा का मूल्य मुद्रा के रूप में मापा जाता है। मुद्रा के द्वारा सभी वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्य अथवा कीमतों को मापा जा सकता है तथा व्यक्त किया जा सकता है

(B) गौण अथवा सहायक कार्य :- इस श्रेणी में उन कार्यों को सम्मिलित करते हैं जो प्राथमिक कार्यों के सहायक हैइसमें निम्न कार्य है -

1. स्थगित भुगतानका मान :- जिन लेने - देनो का भुगतान तत्काल न करके भविष्य के लिए स्थगित कर दिया जाता है उन्हें स्थगित भुगतान कहा जाता हैमुद्रा को स्थगित भुगतानों का मान इसलिए माना गया है क्योंकि - () अन्य किसी वस्तु की तुलना में इसका मूल्य स्थिर रहता है (ख) इसमें सामान्य स्वीकृति का गुण पाया जाता है () अन्य वस्तुओं की तुलना में यअधिक टिकाऊ है () स्थगित भुगतानों के मान के रूप में कार्य करके मुद्रा पूंजी निर्माण में सहायक होती है

2. मूल्य का संचय :- मुद्रा के मूल्य संचय से अभिप्राय यह है कि मुद्रा को वस्तुओं तथा सेवाओं के लिए खर्च करने का तुरंत कोई विचार नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी आय का कुछ भाग भविष्य के लिए बचाता हैइसे ही मूल्य का संचय कहा जाता है। मुद्रा के रूप में मूल्य का संचय करना सरल होता है क्योंकि () मुद्रा को सब लोग स्वीकार कर लेते हैं (ख) मुद्रा के मूल्य में अधिक कमी या वृद्धि नहीं होती है () मुद्रा का संग्रह सरलता से किया जा सकता है () मुद्रा के रूप में बचत करने में बहुत कम स्थान की आवश्यकता होती है

3.  मूल्य का हस्तांतरण :- मुद्रा मूल्य के हस्तांतरण का कार्य करती है, क्योंकि इसके माध्यम से कोई व्यक्ति अपनी क्रय शक्ति दूसरे को दे सकता है अथवा एक स्थान पर अपनी अचल संपत्ति को बेच कर दूसरे स्थान पर संपत्ति खरीद सकता है

(C) आकस्मिक कार्य :- मुद्रा के आकस्मिक कार्य निम्नलिखित है

(a) सामाजिक आय का वितरण (b) साख निर्माण का आधार (c) अधिकतम संतुष्टि का माप (d) राष्ट्रीय आय का वितरण (e) शोधन क्षमता की गारंटी (f) पूंजी की तरलता में वृद्धि

(52) गुणक क्या है? यह MPC से किस प्रकार संबंधित है ? उदाहरण सहित व्याख्या करें ?

उत्तर- 1936 में केन्स ने ," The General Theory of Employment Interest and Money" में गुणक सिद्धांत की विस्तृत व्याख्या की।

केन्स के अनुसार," गुणक, विनियोग में हुए परिवर्तन के फलस्वरुप आय में होने वाले परिवर्तन का अनुपात है"

सूत्र के रूप में,

गुणक सीमांत उपभोग प्रवृत्ति पर निर्भर करता है। सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC ) या सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) का ज्ञान होने पर गुणक का अनुमान लगाया जा सकता है MPC और गुक में प्रत्यक्ष तथा MPS और गुणक में विपरीत संबंध होता है। जब MPC शुन्य होता है तो गुणक एक  होगा। इसी प्रकार यदि MPC एक हो गुणक अनन्त होगा। यदि MPC = 0, तो

 

Economics



























Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24

12th Economics Short Answer Type Important Questions Part-2

12th Economics Short Answer Type Important Questions Part-1

Economics Model Set-5 2022-23

Economics Model Set-4 2022-23

Economics Model Set-3 2022-23

Economics Model Set-2 2022-23

Economics Model Set-1 2022-23

12th Economics VVI Objective Questions Set-1

12th Economics SET -3 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023

12th Economics SET -2 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023 

12th Economics Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023 SET -1

 Economics Model Paper 2021 Solution/JAC Board Jharkhand

व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय स्मरण रखें (Remember an Introduction to Microeconomics)

आय/उत्पादक का संतुलन स्मरण रखे (Remember an Revenue/ Producer’s Equilibrium)

समष्टि अर्थशास्त्र-आय और उत्पाद- समुच्चय- राष्ट्रीय आय- मुद्रा स्मरण रखे (Remember an Macroeconomics-Income & Product-Aggregates-NI-M)

अधिमाँग-सरकारी बजट-विनिमय दर-भुगतानशेष-स्मरण रख (Remember an Excess Demand-Budget-Exchange-Balance)

उत्पादन फलन/ लागत स्मरण रखें (Remember an Production Function/ Cost)

बैंकिंग-AD AS- संतुलन - गुणक - समस्याएं स्मरण रख (Remember an Banking-Equilibrium-Multiplier-Problems)

पूर्ति/बाजार/बाजार संतुलन स्मरण रखे (Remember an Supply/ Market/Market Equilibrium)

Economics Model Question Solution Set-1Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-2Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-3Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-4 Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-5 Term-1 Exam.

12th JAC Economics Model Paper Solution 2022-23

Economics Model Question Solution Set-1 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-2 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-3 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-4 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-5 Term-2 Exam. (2021-22)

12th ECONOMICS MODEL (Mock) TEST (I.A/I.SC/I.COM) 2022 

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare