Class 12 ECONOMICS KHUNTI Pre Board Examination Answer Key – 2024

Class 12 ECONOMICS KHUNTI Pre Board Examination Answer Key – 2024

 Class 12 ECONOMICS KHUNTI Pre Board Examination Answer Key – 2024

KHUNTI ECONOMICS PRE BOARD EXAMINATION 2024

Part - A

(multiple choice questions) 1 x 30 = 30

1. सीमित साधन एवं असीमित आवश्यकता का विचार किसने दिया ?

(a) एडम स्मिथ

(b) मार्शल

(c) रॉबिन्स

(d) सेम्युअलसन

2. उस वक्र का नाम बताइए जो आर्थिक समस्या को दर्शाता है ?

(a) उत्पादन वक्र

(b) मांग वक्र

(c) उदासीनता वक्र

(d) उत्पादन सम्भावना वक्र

3. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है ?

(a) चुनाव की

(b) उपभोक्ता चयन की

(c) फर्म चयन की

(d) इसमें से कोई भी नहीं

4. स्तु की हर अगली इकाई के प्रयोग से सीमांत उपयोगिता -

(a) घटती है

(b) बढ़ती है

(c) सामान रहती है

(d) शुन्य हो जाती है

5. किसी सामान्य वस्तु के मांग वक्र की ढाल होती है?

(a) ऋणात्मक

(b) धनात्मक

(c) शुन्य

(d) अपरिभाषित

6. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?

(a) मांग के नियम से

(b) उत्पत्ति वृद्धि नियम से

(c) पैमाने के प्रतिफल नियम से

(d) मांग की लोच मे

7. किस बाज़ार में AR=MR होता है?

(a) एकाधिकार

(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(c) पूर्ण प्रतियोगिता

(d) इनमे से कोई नहीं

8. पूर्ति निम्नलिखित में से किससे जुड़ी होती है ?

(a) किसी समय की अवधि

(b) कीमत

(c) A और B

(d) इनमे से कोई नहीं

9. किस बाज़ार में वस्तु विभेद पाया जाता है ?

(a) शुद्ध प्रतियोगिता

(b) पूर्ण प्रतियोगिता

(c) एकाधिकारी

(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता

10. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है?

(a) बीमे की प्रतियोगिता

(b) व्याज

(c) कच्चे माल की लागत

(d) फैक्ट्री का किराया

11. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है-

(a) मांग के द्वारा

(b) पूर्ति

(c) मांग और पूर्ति दोनों के द्वारा

(d) सरकार द्वारा

12. प्रत्येक बाज़ार दशा में एक फर्म के संतुलन के लिए कौन सी शर्त पूरी होनी आवश्यक है?

(a) (AR=MC)

(b) (MR=MC)

(c) MC वक्र MR वक्र को नीचे से काटे

(d) B और C

13. औसत लागत वक्र का आकार होता है ?

(a) U अक्षर जैसा

(b) समकोणीय अतिपरवलय

(c) X अश्न की सामानांतर

(d) इनमे से कोई नही

14. उत्पादन का सक्रिय साधन है ?

(a) पूँजी

(b) श्रम

(c) भूमि

(d) इनमे से कोई नही

15. मूल्य वृद्धि से "गिफिन" वस्तुओं की माँग -

(a) बढ़ जाती है

(b) घट जाती है

(c) स्थिर रहती है

(d) अस्थिर रहती है

16. सामान्य कीमत स्तर का अध्ययन किया जाता है -

(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र

(b) समष्टि अर्थशास्त्र

(c) a और b दोनों

(d) इनमे से कोई भी नही

17. तृतीय क्षेत्र में कौन सी सेवाएँ सम्मिलित है?

(a) खनन

(b) निर्माण

(c) संचार

(d) पशुपालन

18. राष्ट्रीय आय का मापन निम्नलिखित में से किस विधि से किया जाता है ?

(a) उत्पादन विधि

(b) आय विधि

(c) व्यय विधि

(d) इनमे से सभी

19. MPC का मान होता है-

(a) (1)

(b) (0)

(c) 0 से धिक किन्तु 1 से कम

(d) अनन्त

20. मुद्रा पूर्ति का नियमन करता है ?

(a) भारत सरकार

(b) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया

(c) वाणिज्यिक बैंक

(d) योजना आयोग

21. कीन्स का गुणक सिद्धांत निम्नलिखित में किसके बीच सम्बन्ध स्थापित करता है ?

(a) निवेश तथा आय के बीच

(b) आय तथा उपभोग के बीच

(c) बचत तथा निवेश के बीच

(d) इनमे से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में से कौन सा अप्रत्यक्ष कर है ?

(a)  उत्पाद शुल्क

(b) बिक्री कर

(c) सीमा शुल्क

(d) इसने में से सभी

23. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है-

(a) सरकार द्वारा

(b) मोल-तोल द्वारा

(c) विश्व बैंक द्वारा

(d) माँग बल और पूर्ति बल द्वारा

24. मुद्रा का कार्य क्या है ?

(a) विनिमय का माध्यम

(b) मूल्य का मापक

(c) मूल्य का संचय

(d) इनमे से सभी

25. बजट के संघटक निश्निलिखित में कौन है ?

(a) बजट प्राप्तियों

(b) बजट व्यय

(c) a और b दोनों

(d) इनमे से कोई नहीं

26. राजकोषीय नीति के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?

(a) सार्वजनिक व्यय

(b) करारोपण

(c) सार्वजनिक ऋण

(d) इनमे से सभी

27. (NNPMP=?)

(a) GNPmp - घिसावट

(b) GNPmp + घिसावट

(c) GNPmp+ अप्रत्यक्ष कर

(d) इनमें से सभी

28. व्यापर शेष का अर्थ क्या है?

(a) पूँजी के लेन देन से

(b) वस्तु के आयात और निर्यात से

(c) कुल क्रेडिट तथा डेबिट मे

(d) इनमे से सभी

29. देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है ?

(a) वाणिज्य बैंक

(b) केंद्रीय बैंक

(c) विश्व बैंक

(d) औद्योगिक बैंक

30. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जाता है ?

(a) K= S /ΔΙ

(b) K= ΔΥ/ ΔΙ

(c) K=1-S

(d) इनमे से कोई नही

PART-B (Subjective Type) Section - A

Very Short Answer Type Questions Answer any six questions 2 x 6 =12

31. अवसर लागत से क्या अभिप्राय है?

उत्तर- किसी साधन के अवसर लागत से अभिप्राय उसके दूसरे सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक मूल्य से है।

32. सीमांत उपयोगिता क्या है?

उत्तर - किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई का उपभोग बढ़ाने पर कुल उपयोगिता में जितन वृद्धि होती है उसे वस्तु की सीमांत उपयोगिता कहते

MU = TUn - TUn-1

33. स्थानापन्न वस्तुओं से आप क्या समझते है ?

उत्तर - स्थानापन्न वस्तुएं वह वस्तु है जिसे उपभोक्ता किसी अन्य वस्तु के स्थान पर उपयोग करने की मांग करता है।

34. पूर्ति से क्या अभिप्राय है ?

उत्तर - किसी वस्तु की पूर्ती से अभिप्राय, वस्तु की उस मात्रा से होता है, जिसे एक विक्रेता किसी निश्चित समय में, एक निश्चित क़ीमत पर बाज़ार में बिक्री करने के लिए तैयार होता है।

35. समष्टि अर्थशास्त्र क्या है?

उत्तर - अंग्रेजी भाषा का मैक्रो, ग्रीक शब्द मेक्रोज से बना है जिसका अर्थ होता है विशाल अथवा व्यापक। अतः व्यापक अर्थशास्त्र (जिसे समष्टि अर्थशास्त्र भी कहते हैं) के अंतर्गत आर्थिक व्यवस्था का उसके संपूर्ण या समग्र रूप में अध्ययन किया जाता है।

36. कर क्या है?

उत्तर - एनातोल मुराद के अनुसार कर वह आवश्यक भुगतान है जो एक व्यक्ति या फर्म द्वारा सरकार को दिया जाता है। करदाता को सरकार से मिलने वाले लाभ का इससे कोई भी सम्बंध नहीं होता।"

37. बैंक दर किसे कहते है ?

उत्तर - बैंक दर वह दर है जिस पर केन्द्रिय बैंक व्यवसायिक बैंको को ऋण देता है।

38. भुगतान संतुलन से क्या अभिप्राय है?

उत्तर - प्रो बेनहेम के अनुसार, किसी देश के भुगतान संतुलन उसके शेष विश्व के साथ एक समय की अवधि मे किये जाने वाले मौद्रिक लेन-देन का विवरण है, जबकि एक देश का व्यापार संतुलन एक निश्चित अवधि मे उसके आयातों एवं निर्यातों के बीच संभव है।"

SECTION-C Short Answer Type Questions Answer any Six Questions 3×6=18

39. केन्द्रीय समस्या "कैसे उत्पादन किया जाए" समझाए ।

उत्तर - इस समस्या का संबंध उत्पादन की तकनीक के चुनाव से है। एक अर्थव्यवस्था को यह तय करना होता है कि वह उत्पादन की किस विधि का चुनाव करें पूंजीगत तकनीक या श्रमगहन तकनीक। यहां तक कि कृषि कार्यों में भी तकनीक के चुनाव की समस्या आती है विस्तृत खेती करें या गहन खेती करें। एक उत्पादक उसी उत्पादन विधि का चुनाव करता है जिसमें उसे न्यूनतम औसत उत्पादन लागत वहन करना पड़ता है।

40. संतुलन कीमत क्या है? रेखाचित्र बनाए ।

उत्तर- बाजार संतुलन से अभिप्राय बाजार की उस दशा से है जिसमें वस्तु की मांग व आपूर्ति बराबर होती है। कीमत बढ़ाने व घटाने वाली शक्तियां शांत हो जाती है। इसे निम्न सारणियों द्वारा स्पष्ट कर सकते हैं

तालिका से

सेब की कीमत

18

19

20

21

22

मांग की मात्रा

90

80

70

60

50

आपूर्ति की मात्रा

50

60

70

80

90

उपर्युक्त तालिका से जब सेब की कीमत ₹20 प्रति किलो है, उस दशा में मांग और पूर्ति 70 किलो है।

चित्र में DD मांग वक्र तथा SS आपूर्ति वक्र है। दोनों E बिंदु पर बराबर होते हैं। अतः बाजार में संतुलन कीमत OP(20 तथा  मांग और पूर्ति की मात्रा OQ(70) है।

संतुलन कीमत निर्धारण में मांग और पूर्ति दोनों का बराबर योगदान है।

41. एकाधिकारी प्रतियोगिता बाज़ार की तीन मुख्य विशेषताओं की व्यख्या कीजिये ?

उत्तर- जे.एस. बेन के अनुसार," एकाधिकारी प्रतियोगिता उस उद्योग में पाई जाती है जहां काफी मात्रा में छोटे-छोटे विक्रेता हो ,जो विभिन्न परंतु साथ ही निकट स्थानापन्न बेच रहे हो"

विशेषताएं

1. फर्मों तथा क्रेताओं की अधिक संख्या :- इसमें वस्तु का उत्पादन करने वाली फर्मो तथा क्रेताकी संख्या पूर्ण प्रतियोगिता की तरह काफी अधिक होती है तथा छोटे छोटे आकार की होती है

2.  वस्तु विभेद :- विक्रेताओं की वस्तुएं आपस में किसी न किसी तरह भिन्न होती है परंतु ये वस्तुएं एक दूसरे के निकटतम स्थानापन्न होती हैजैसे सिबाका, कांलगेट, फोरहेन्स आदि टूथपेस्ट

3. फर्मों के प्रवेश होने और छोड़ने की स्वतंत्रता :-  फर्म को उद्योग में प्रवेश और छोड़ने की स्वतंत्रता पूर्ण प्रतियोगिता की तरह ही होता है। परंतु नई फर्मो को उद्योग में प्रवेश करने की निरपेक्ष स्वतंत्रता नहीं होती

4. विक्रय लागत :- एकाधिकारी प्रतियोगिता में विक्रय लागतो का बहुत महत्व होता हैविक्रय लागतो की सहायता से एक फर्म अपनी वस्तु को उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय बना सकती हैं और ऊंची कीमत वसूल सकती है

42. माँग के नियम को चित्र द्वारा स्पष्ट कीजिये?

उत्तर- मांग का नियम मूल्य तथा मांग के बीच के विपरीत संबंध को व्यक्त करता है। मार्शल के शब्दों में ,"मांगी गई मात्रा मूल्य में कमी के साथ बढ़ती है तथा मूल्य में वृद्धि के साथ घटती है।"

किसी दिए हुए समय में भिन्न-भिन्न मूल्य पर किसी वस्तु की जितनी मांग की जाती है उसकी एक सूची तैयार करें तो उसे ही मांग की तालिका कहते हैं।

कीमत

8

6

4

2

मांग मात्रा

2

3

4

5

तालिका से स्पष्ट है कि जब कीमत घटती है तो वस्तु की मांग मात्रा में वृद्धि होती है।

चित्र से स्पष्ट है कि X अक्ष पर वस्तु X के लिए मांग मात्रा तथा Y अक्ष पर X वस्तु के मूल्य को दर्शाया गया है। मूल्य घटने से मात्रा बढ़ती जाती है। इसलिए DD मांग की रेखा ऊपर से नीचे दाहिनी ओर गीरती है।

43. अंतिम वस्तु एव मध्यवर्ती वस्तु मे क्या अंतर है?

उत्तर-

मध्यवर्त्ती वस्तुएं तथा अन्तिम वस्तुएं

अन्तिम वस्तुएं

मध्यवर्त्ती वस्तुएं

अन्तिम वस्तुएं वे वस्तुएं हैं जिन्होंने उत्पादन की सीमा रेखा को पार कर लिया है।

मध्यवर्त्ती वस्तुएं वे वस्तुएं हैं जो अभी उत्पादन की सीमा रेखा में ही है।

इनमें कोई मूल्य जोड़ना शेष नहीं है।

मध्यवर्त्ती वस्तुओ में मूल्य जोड़ना शेष रहता है।

अंतिम उपभोग करने वालों (जिनमें उपभोक्ता तथा उत्पादक सम्मिलित होते हैं) के लिए तैयार होती है

अंतिम उपभोग करने के लिए तैयार नहीं रहती

राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के लिए अंतिम वस्तुओं को सम्मिलित किया जाता है

राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के लिए सम्मिलित नहीं किया जाता है

44. विदेशी विनियम दर से क्या अभिप्राय हे ?

उत्तर :- विदेशी विनिमय दर उस दर को कहते हैं जिस पर किसी देश की करेंसी की एक इकाई के बदले में दूसरे देश की मुद्रा की कितनी इकाइयां मिल सकती है। उदाहरण -

डाॅलर = 50 रुपये या 1 रुपया = `\frac1{50}` डाॅलर = 2 सेंट्स

 ( 100 सेंट्स का एक डाॅलर होता है )

45. मुद्रा के प्रथमिक कार्यों की व्याख्या कीजिये ।

उत्तर- क्राउथर के अनुसार, “मुद्रा वह वस्तु है जो विनिमय के माध्यम के रूप में सामान्यतया स्वीकारी जाती है और साथ ही साथ में मुद्रा के माप और मुद्रा के संग्रह का कार्य भी करे।”

प्राथमिक या मुख्य कार्य :- इसे आधारभूत अथवा मौलिक कार्य भी कहते हैं।

मुद्रा के मुख्य कार्य दो है -

1. विनिमय का माध्यम :- वस्तु विनिमय प्रणाली की एक मुख्य कठिनाई यह थी कि उनमें आवश्यकताओ के दोहरे सयोग का अभाव पाया जाता था। मुद्रा ने इस कठिनाई को दूर कर दिया है। आज किसी वस्तु को बेचकर मुद्रा प्राप्त कर ली जाती है और उस मुद्रा से आवश्यकतानुसार बाजार में वस्तुएं खरीदी जाती हैअर्थात मुद्रा विनिमय का माध्यम है।

2. मूल्य का मापक :- मुद्रा लेखे की इकाई के रूप में मूल्य का मापदंड करती है लेखे की इकाई से अभिप्राय यह है कि प्रत्येक वस्तु तथा सेवा का मूल्य मुद्रा के रूप में मापा जाता है। मुद्रा के द्वारा सभी वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्य अथवा कीमतों को मापा जा सकता है तथा व्यक्त किया जा सकता है

46. यदि MPC = 0.5 है तो गुणक (k) क्या होगा?

उत्तरMPC = 0.5

`K=\frac1{1-MPC}=\frac1{1-0.5}`

`K=\frac{10}{5}=2` 

Section - c (Long Answer Type Questions) Answer any four Questions 5 x 4 = 20

47. मांग की कीमत लोच को प्रभावित करने वाले तत्वों की व्याख्या कीजिये ?

उत्तर- मांग की लोच को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित है -

1. प्रतिस्थापक वस्तुओं की उपलब्धता :- यदि किसी वस्तु की प्रतियोगी वस्तु आसानी से बाजार में मिल जाती है तो उस वस्तु की कीमत में थोड़ी सी वृद्धि से ही उपभोक्ता प्रतियोगी वस्तुओं का प्रयोग करने लगते हैं अर्थात वस्तु की मांग पर कीमत परिवर्तन का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है अर्थात वस्तु की मांग लोचदार होती है।

2. वस्तु की प्रकृति :- अनिवार्य वस्तु की मांग बेलोचदार होती है। इसके विपरीत विलासिता की मांग लोचदार होती है।

3. आदतें तथा फैशन :- जब उपभोक्ता एक बार विशेष वस्तु के उपभोग के लिए आदत बना लेते हैं तो वह निश्चित मात्रा तक कीमत परिवर्तन की ओर ध्यान नहीं देते जिस तरह तंबाकू, शराब आदि तो इन वस्तुओं की मांग बहुत कम लोचशील होती है। इसी प्रकार जिन वस्तुओं का फैशन प्रचालित हो जाता है वह भी कम लोचशील होती हैं।

4. उपभोक्ता स्वभाव :- यदि उपभोक्ता किसी वस्तु के उपभोग का आदि हो जाता है तो कीमत परिवर्तन का मांग पर प्रभाव बहुत कम होता है। इसलिए वैसी वस्तुओं की मांग बेलोचदार होती है।

5. वस्तु के प्रयोग की संख्या :- यदि वस्तु के प्रयोग की संख्या अधिक होती है तो कीमत परिवर्तन का मांग पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है अतः वस्तु की मांग अधिक लोचदार होती है।

48. बाज़ार को परिभाषित कीजिये | बाज़ार की प्रमुख विशेषताओं को बताइए ?

उत्तर- सामान्य अर्थ में “बाजार” शब्द से तात्पर्य एक ऐसे स्थान या केन्द्र से होता है, जहाँ पर वस्तु के क्रेता और विक्रेता भौतिक रूप से उपस्थित होकर क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं। उदाहरण के लिए शहरों में स्थापित व्यापारिक केन्द्र जैसे कपड़ा बाजार या गाँवों में लगने वाले हाट।

प्रो. ऐली के अनुसार : “बाजार से तात्पर्य उस सामान्य क्षेत्र से होता है, जहाँ पर किसी वस्तु विशेष के मूल्य को निर्धारित करने वाली शक्तियां क्रियाशील होती हैं।”

बाजार की विशेषताएं (आधार) निम्नलिखित है -

1. एक क्षेत्र- अर्थशास्त्र में बाजार शब्द का अर्थ किसी स्थान विशेष से नहीं होता बल्कि उस समस्त क्षेत्र से होता है जिसमें क्रेता और विक्रेता फैले होते हैं।

2.  क्रेताओ और विक्रेताओं की उपस्थिति दूसरी बाजार की प्रमुख विशेषता है।

3. प्रत्येक वस्तु के लिए एक अलग बाजार होता है जैसे गेहूं का बाजार

4. बाजार में क्रेता और विक्रेताओं में प्रतिस्पर्धा पाये जाने के कारण समस्त क्षेत्र में एक ही मूल्य होता है

49. उत्पादन फलन क्या है ? परिवर्तनशील अनुपात के नियम की व्याख्या कीजिए ।

उत्तर :- वाटसन के शब्दों में,"एक फर्म के भौतिक उत्पादन और उत्पादन के भौतिक कारको के संबंध को उत्पादन फलन कहा जाता है"

                                    Qx = f ( L, K )

 जहां , Qx  = x वस्तु का भौतिक उत्पादन , L = श्रम की भौतिक इकाइयां ,

          K = पूंजी की भौतिक इकाइयां  , f = फलन

जब उत्पादन का केवल एक साधन परिवर्तनशील होता है तथा अन्य साधन स्थिर हो तो साधन को बढ़ाने से उत्पादन पहले बढ़ता है , उसके बाद स्थिर अनुपात में बढ़ता है तथा अंत में घटने लगता है

 Y= f(V.F)

जहां Y= उत्पादन , V = परिवर्तनशील साधन , F = स्थिर साधन , f = फलन

कुल उत्पादन,औसत उत्पादन तथा सीमांत उत्पादन में संबंध

कुल उत्पादन (TP) :- उत्पत्ति के साधनो से उत्पादित की गई वस्तुओं तथा सेवाओं की कुल मात्रा की कुल उत्पादन कहा जाता है।  

TP =  MP

औसत उत्पादन (AP) :- परिवर्तन साधन के प्रति इकाई उत्पादन को औसत उत्पादन कहा जाता है

AP = `\frac{TP}L`

सीमांत उत्पादन (MP) :- परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्त इकाई और लगाने से कुल उत्पादन में जो वृद्धि होती है, उसे सीमांत उत्पादन कहते हैं।

MP = TPn – TPn-1   or , `\frac{\Delta TP}{\Delta L}`

  उत्पादन की अवस्था

प्रथम अवस्था में कुल उत्पादन बढ़ता है और औसत उत्पादन भी बढ़ता है तथा सीमांत उत्पादन बढ़ता हैइसलिए इस अवस्था को उत्पत्ति वृद्धि नियम या लागत ह्रास नियम भी कहते हैं

दूसरी अवस्था में कुल उत्पादन घटती हुई दर से बढ़ता है ; औसत उत्पादन अधिकतम होकर धीमी गति से बढ़ता है तथा सीमांत उत्पादन तीव्र गति से घटता है और शून्य हो जाता हैइसलिए इसे उत्पत्ति मता नियम या लागत समता नियम कते हैं

तीसरी अवस्था में कुल उत्पादन घटता है, औसत उत्पादन घटता है तथा सीमांत उत्पादन ऋणात्मक हो जाता हैइसलिए इसे उत्पत्ति ह्रास नियम या लागत वृद्धि नियम भी कहते हैं

50. वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है? इसकी कठिनाइयाँ बताइए ?

उत्तर- विनिमय की वह प्रणाली, जिसमें विनिमय के साधन के रूप में मुद्रा का प्रयोग नहीं होकर, वस्तु का प्रयोग होता है, वस्तु विनिमय प्रणाली के नाम से जानी जाती है

वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाइयां

(i) दोहरे संयोग का अभाव- वस्तु-विनिमय प्रणाली के अन्तर्गत विनिमय केवल उसी समय सम्भव हो सकता है जबकि व्यक्तियों के पास एक-दूसरे की आवश्यकता की वस्तु हो और साथ ही वे आपस में एक-दूसरे से बदलने को तैयार हों परन्तु ऐसा संयोग सदैव सम्भव नहीं है। उदाहरणार्थ-यदि एक व्यक्ति चावल के बदले में कपड़ा चाहता है तो वह विनिमय तब ही कर सकेगा, जबकि उसे ऐसा कोई व्यक्ति मिल जाय जिसके पास बदलने के लिए न केवल कपड़ा फालतू हो वरन् जिसे चावल की भी आवश्यकता हो परन्तु व्यावहारिक जीवन में ऐसा दोहरा संयोग कठिनता से ही मिलता है।

(ii) क्रय शक्ति संचय में कठिनाई- वस्तु विनिमय प्रणाली में एक प्रमुख कठिनाई यह है कि भविष्य के लिए विनिमय शक्ति का संचय नहीं किया जा सकता क्योंकि अधिकांश वस्तुएँ क्षयशील प्रकृति की होती हैं। फलस्वरूप पूँजी का निर्माण नहीं हो सकता तथा उत्पादन का कोई भी कार्य बड़े पैमाने पर करना सम्भव नहीं हो सकता है।

(iii) सर्वमान्य मूल्य मापक का अभाव - वस्तु विनिमय प्रणाली के अन्तर्गत मूल्य का कोई मानक न होने के कारण विनिमय की जाने वाली प्रत्येक वस्तु का मूल्य निश्चित करना, एक कठिन काम है। उदाहरण के लिए, यह कैसे निश्चित किया जायेगा कि कितने गेहूँ के बदले में एक मीटर कपड़ा मिलेगा या एक किलोग्राम गेहूँ के बदले में कितना कपड़ा दिया जाएगा।

(iv) वस्तुओं के विभाजन में कठिनाई- विनिमय होने वाली वस्तुओं में कुछ वस्तुएँ ऐसी होती हैं जिनका विभाजन नहीं किया जा सकता। यदि उनका विभाजन किया जाय तो वस्तु की उपयोगिता (एवं मूल्य) नष्ट हो जायेगी, जैसे-जीवित जानवर। उदाहरणार्थ- मान लीजिये, यदि किसी व्यक्ति के पास एक बकरी है और वह इसके बदले में दो (वस्तुएँ लेना चाहता है- गेहूँ और कपड़ा। ये वस्तुएँ दो भिन्न-भिन्न व्यक्तियों के पास हैं। अब उसके सामने समस्या आती है कि वह बकरी किसे दे क्योंकि वह बकरी को टुकड़े-टुकड़े करने की चेष्टा करता है तो उसे हानि उठानी पड़ती है।

51. बजट की परिभाषा दीजिये ? बजट के क्या उद्देश है ?

उत्तर- सरकारी बजट एक वित्तीय वर्ष ( अप्रैल 1 से मार्च 31 तक ) की अवधि के दौरान सरकार की प्राप्तियों ( आय ) तथा सरकार के व्यय के अनुमानों का विवरण होता है

                                      सरकारी बजट के उद्देश्य

(1) आय तथा संपत्ति का पुनः वितरण :- संपत्ति और आय का समान बटवारा सामाजिक न्याय का प्रतीक है जो कि भारत जैसे किसी भी कल्याणकारी राज्य का मुख्य उद्देश्य होता है।

(2) संसाधनों का पुनः आवंटन :- अपनी बजट संबंधी नीति द्वारा देश की सरकार संसाधनों का आवंटन इस प्रकार करती है जिससे अधिकतम लाभ तथा सामाजिक कल्याण के बीच संतुलन स्थापित किया जा सके

(3) आर्थिक स्थिरता :- अर्थव्यवस्था में तेजी और मंदी के चक्र चलते हैं। सरकार अर्थव्यवस्था को इन व्यापार चक्रसे सुरक्षित रखने के लिए सदा वचनबद्ध होती हैसरकार आर्थिक स्थिरता की स्थिति को प्राप्त करने का प्रयत्न करती है

(4)  सार्वजनिक उद्यमों का प्रबंध :- सरकार के बजट संबंधी नीति से ही प्रकट होता है कि वह किस प्रकार सार्वजनिक उद्यमों के माध्यम से विकास की गति को तीव्र करने के लिए उत्सुक है। प्राय: सार्वजनिक उद्यमो को न क्षेत्रों में लगाने का प्रयत्न किया जाता है जहां प्राकृतिक एकाधिकार पाया जाता है

52. व्यापर शेष और भुगतान शेष में अंतर स्पष्ट कीजिये

उत्तर- व्यापार शेष का अर्थ :- व्यापार संतुलन के अंतर्गत आयातो और निर्यातका विस्तृत विवरण रहता हैजब एक देश के आयातो की तुलना में उसके निर्यात अधिक होते हैं तो उसे अनुकूल व्यापार संतुलन कते हैं और जब निर्यात की तुलना में आयात अधिक होते हैं तो उसे प्रतिकूल व्यापार संतुलन कहते हैं

भुगतान शेष का अर्थ :- भुगतान संतुलन से आशय देश के समस्त आयातो एवं निर्यातएवं अन्य सेवाओं के मूल्य के संपूर्ण विवरण से होता हैइसके अंतर्गत लेन-देन के दो पक्ष होते हैंएक ओर तो देश की विदेशी मुद्रा की लेनदारियो  का विवरण रहता है जिसे धनात्मक पक्ष कते हैं तथा दूसरी ओर उस देश की समस्त देनदारियों का विवरण रहता हैजिसे ऋणत्मक पक्ष कहते हैं

                                            अंतर

व्यापार शेष

भुगतान शेष

व्यापार शेष में केवल दृश्य वस्तुओं जैसे खाद्यान्न, मशीन, खनिज आदि के आयात निर्यात का आकलन होता है।

भुगतान शेष में दृश्य वस्तुओं के साथ-साथ अदृश्य मदो जैसे सेवाओं, मनोरंजन, साॅफ्टवेयर आदि के आयात-निर्यात का आकलन होता है।

यह एक सूक्ष्म अवधारणा है। यह भुगतान शेष खाते का एक अंग है।

यह एक व्यापक अवधारणा है क्योंकि इसमें समस्त विदेशी लेन - देन का लेखा होता है।

व्यापार शेष में कमी या आधिक्य हो सकता है।

भुगतान शेष सदा संतुलित होता है।



Economics






















Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24

12th Economics Short Answer Type Important Questions Part-2

12th Economics Short Answer Type Important Questions Part-1

Economics Model Set-5 2022-23

Economics Model Set-4 2022-23

Economics Model Set-3 2022-23

Economics Model Set-2 2022-23

Economics Model Set-1 2022-23

12th Economics VVI Objective Questions Set-1

12th Economics SET -3 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023

12th Economics SET -2 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023 

12th Economics Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023 SET -1

 Economics Model Paper 2021 Solution/JAC Board Jharkhand

व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय स्मरण रखें (Remember an Introduction to Microeconomics)

आय/उत्पादक का संतुलन स्मरण रखे (Remember an Revenue/ Producer’s Equilibrium)

समष्टि अर्थशास्त्र-आय और उत्पाद- समुच्चय- राष्ट्रीय आय- मुद्रा स्मरण रखे (Remember an Macroeconomics-Income & Product-Aggregates-NI-M)

अधिमाँग-सरकारी बजट-विनिमय दर-भुगतानशेष-स्मरण रख (Remember an Excess Demand-Budget-Exchange-Balance)

उत्पादन फलन/ लागत स्मरण रखें (Remember an Production Function/ Cost)

बैंकिंग-AD AS- संतुलन - गुणक - समस्याएं स्मरण रख (Remember an Banking-Equilibrium-Multiplier-Problems)

पूर्ति/बाजार/बाजार संतुलन स्मरण रखे (Remember an Supply/ Market/Market Equilibrium)

Economics Model Question Solution Set-1Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-2Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-3Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-4 Term-1 Exam.

Economics Model Question Solution Set-5 Term-1 Exam.

12th JAC Economics Model Paper Solution 2022-23

Economics Model Question Solution Set-1 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-2 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-3 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-4 Term-2 Exam. (2021-22)

Economics Model Question Solution Set-5 Term-2 Exam. (2021-22)

12th ECONOMICS MODEL (Mock) TEST (I.A/I.SC/I.COM) 2022 

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare