Jac Board Class 12 Hindi Elective ( Arts/Science/Commerce) 2025 Answer key

Jac Board Class 12 Hindi Elective ( Arts/Science/Commerce) 2025 Answer key

 Jac Board Class 12 Hindi Elective ( Arts/Science/Commerce) 2025 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

ANNUAL INTERMEDIATE EXAMINATION – 2025

HINDI ELECTIVE ( Arts/Science/Commerce) 15.02.2025

कुल समय: 3 घंटे 15 मिनट

पूर्णांक : 80

General Instructions / सामान्य निर्देश :

1. This Question Booklet has two Parts - Part-A and Part-B इस प्रश्न-पुस्तिका में दो भाग - भाग-A तथा भाग-B हैं।

2. Part-A is of MCQ Type having 30 marks and Part-B is of Subjective HINDI Type having 50 marks. भाग-A में 30 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न तथा भाग-B में 50 अंक के विषयनिष्ठ प्रश्न हैं।

3. The candidate has to answer in the Answer Booklet which will be provided separately. परीक्षार्थी को अलग से उपलब्ध कराई गई उत्तर-पुस्तिका में उत्तर देना है।

4. Part-A There are 30 Multiple Choice Questions having four (4) options (A, B, C & D). The candidate has to write the correct option in the Answer Booklet. All questions are compulsory. Each question carries 1 mark. There is no negative marking for wrong answer.

भाग-A इसमें 30 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके 4 विकल्प (A, B, C तथा D) हैं। परीक्षार्थी को उत्तर-पुस्तिका में सही विकल्प लिखना है। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। गलत उत्तर के लिए कोई अंक काटा नहीं जाएगा।

5. Part-B-There are three sections: Section-A, B & C. This part is of Subjective Type having Very Short Answer, Short Answer & Long Answer Type questions. Total number of questions is 22.

Section-A- Question Nos. 31-38 are Very Short Answer Type. Answer any 6 questions. Each question carries 2 marks.

Section-B- Question Nos. 39-46 are Short Answer Type. Answer any 6 questions. Each question carries 3 marks. Answer the questions in maximum 150 words each.

Section-C Question Nos. 47-52 are Long Answer Type. Answer any 4 questions. Each question carries 5 marks. Answer the questions in maximum 250 words each.

भाग-B इस भाग में तीन खण्ड खण्ड-A, B तथा C हैं। इस भाग में अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रकार के विषयनिष्ठ प्रश्न हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 22 है।

खण्ड-A प्रश्न संख्या 31-38 अति लघु उत्तरीय प्रकार के हैं। किन्हीं 6 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।

खण्ड-B प्रश्न संख्या 39-46 लघु उत्तरीय प्रकार के हैं। किन्हीं 6 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 150 शब्दों में दें।

खण्ड-C - प्रश्न संख्या 47-52 दीर्घ उत्तरीय प्रकार के हैं। किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 250 शब्दों में दें।

6. Candidates are required to answer in their own words as far as practicable. परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें।

7. Candidate has to hand over his/her Answer Booklet to the Invigilator compulsorily before leaving the examination hall. परीक्षार्थी परीक्षा भवन छोड़ने के पहले अपनी उत्तर-पुस्तिका वीक्षक को अनिवार्य रूप से लौटा दें।

8. Candidates can take away the Question Booklet after completion of the Examination. परीक्षा समाप्त होने के उपरांत परीक्षार्थी प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ लेकर जा सकते हैं।

भाग-A (बहुविकल्पीय प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 30 तक बहुविकल्पीय प्रकार के हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प हैं। सही विकल्प चुनकर उत्तर पुस्तिका में लिखें। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। 1 x 30 = 30

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिये गए प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए ।

"भारत एक विशाल देश है, जिसमें भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएँ व्याप्त हैं, जिनमें से एक है - जनसंख्या वृद्धि । जनसंख्या वृद्धि देश के विकास में बाधा का कार्य करती है, इसलिए हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जनसंख्या वृद्धि को रोकना है। इस क्षेत्र में हमारे सभी प्रयत्न निष्फल रहे हैं। ऐसा क्यों है? यह इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि समस्या को देखने का हर एक का अलग दृष्टिकोण है। जनसंख्याशास्त्रियों के लिए यह आँकड़ों का अंबार है। अफसरशाही के लिए यह टारगेट तय करने की कार्यविधि है। राजनीतिज्ञ इसे वोट बैंक की दृष्टि से देखता है। ये सब अपने-अपने ढंग से समस्या को सुलझाने में लगे हैं। अतः पृथक-पृथक किसी के हाथ सफलता नहीं लगी ।"

1. भारत की समस्या कैसी है ?

(A) भिन्न-भिन्न

(B) अभिन्न-अभिन्न

(C) साथ-साथ

(D) जात-पाँत

2. देश के विकास में बाधा क्या है ?

(A) मृत्यु दर

(B) जन्म दर

(C) जनसंख्या वृद्धि

(D) इनमें से कोई नहीं

3. जनसंख्याशास्त्रियों के लिए जनसंख्या वृद्धि क्या है ?

(A) आंकड़ों का अंबार

(B) जनसंख्या की भरमार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

4. जनसंख्या वृद्धि राजनीतिज्ञ के लिए क्या है ?

(A) वोट बैंक

(B) जनसंख्या वृद्धि

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

ऋषि-मुनियों, साधु-संतों को नमन, उन्हें मेरा अभिनन्दन । जिनके तप से पूत हुई है, भारत देश की स्वर्णिम माटी, जिनमें श्रम से चली आ रही, युग-युग से अविरल परिपाटी । जिनमें संयम से शोभित है, जन-जन के माथे पर चंदन । कठिन आत्म-मंथन के हित, जो असि-धारा पर चलते हैं, पर प्रकाश हित पिघल पिघल कर मोम-दीप-सा जलते हैं। जिनके उपदेशों को सुनकर सँवर जाए जन-जन का जीवन ।

5. ऋषियों-मुनियों के क्या करने से पूत हुई भारत की माटी ?

(A)

(B) तप

(C) मग

(D) जग

6. भारत देश की माटी कैसी है?

(A) लोहित

(B) स्वर्णिम

(C) रजत

(D) इनमें से कोई नहीं

7. आत्-मंथन के हित किस धारा पर चलते हैं?

(A) मसि

(B) असि

(C) सि

(D) कसि

8. किसका दीपक जलता है?

(A) मोम-दीप

(B) सरसों दीप

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

9. संचार के मुद्रण माध्यम में किसे शामिल किया जाता है ?

(A) पत्रिकाएँ

(B) पैम्फलेट्म

(C) समाचार

(D) इनमें से सभी

10. भारत में हिन्दी का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा माना जाता है ?

(A) दैनिक जागरण

(B) हिन्दुस्तान

(C) उदंत मार्तण्ड

(D) इनमें से सभी

11. फीचर में तथ्यों की प्रस्तुति का ढंग होता है

(A) मनोरंजन

(B) व्यापक

(C) नीरस

(D) सरस

12. एक अच्छे सम्पादक में क्या गुण होना चाहिए ?

(A) दृश्य श्रव्य माध्यम

(B) दृश्य माध्यम

(C) श्रव्य माध्यम

(D) इनमें से कोई नहीं

13. 'रिमाइण्डर' को हिन्दी में क्या कहते है?

(A) नोटिस

(B) मिनट

(C) अनुस्मारक

(D) स्मृति पत्र

14. नयी संचार भाषा को जन्म किसने दिया है?

(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के

(B) इंटरनेट ने

(C) सिनेमा ने

(D) कम्प्यूटर ने

15. निम्नलिखित में से कौन फीचर लेखन का चरण नही है?

(A) शीर्षक

(B) चरमोत्कर्ष

(C) आमुख

(D) समापन

16. प्रथम प्रेस आयोग का गठन कब किया गया ?

(A) सन् 1952

(B) न् 1956

(C) सन् 1954

(D) सन् 1960

निम्नलिखित पद्यां को ध्यानपूर्वक पढकर प्रश्नों के सही उत्तर दें

श्रृंगार रहा जो निराकार

रस कविता में उच्छ्वसित-धार

गाया स्वर्गीया-प्रिया-संग

भरता प्राणों में राग रंग

रति-रूप प्राप्त कर रहा वहीं,

आकाश बदल कर बना मही

हो गया ब्याह, आत्मीय स्वजन,

कोई थे नहीं, न आमंत्रण

था भेजा गया, विवाह-राग

भर रहा न घर निशि-दिवस जाग

प्रिय मौन एक संगीत भरा

नवजीवन के स्वर पर उतरा।

17. श्रृंगार कैसा था ?

(A) निराकार

(B) साकार

(C) ताकार

(D) भकार

18. प्राणों में क्या भरता है?

(A) जात-पाँत

(B) राग-रंग

(C) लाल-पीला

(D) इनमें से सभी

19. आकाश बदल कर क्या बन गया ?

(A) ही

(B) दही

(C) मही

(D)ही

20 प्रिय का मौन कैसा था ?

(A) संगीत-भरा

(B) द्वेष-भरा

(C) राग-भरा

(D) त्याग - भरा

21. देवसेना किससे प्रेम करती थी ?

(A) स्कंदगुप्त से

(B) चन्द्रगुप्त से

(C) समुद्रगुप्त से

(D) श्रीगुप्त से

22. अज्ञेय का पूरा नाम क्या था ?

(A) आनंद हीरानंद

(B) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन

(C) वात्स्यायन हीरानन्द

(D) आनंद हीरानन्द वात्स्यायन

23. ममता कालिया का जन्म किस शहर में हुआ था ?

(A) हरिद्वार

(B) बनारस

(C) मथुरा

(D) काशी

24 आडम्बर 'शब्द' का अर्थ है

(A) दिखावा

(B) ढोंग

(C) छापा

(D) आविष्कार

25. निम्नलिखित में अमझर क्या है?

(A) आम का पेड़

(B) गाँव का नाम

(C) प्रोजेक्ट का नाम

(D) पेड़ का नाम

26. 'संदिया' कहानी में मुख्य पात्र कौन है?

(A) बड़ी बहुरिया

(B) हरगोबिन

(C) गांव के लोग

(D) बहुरिया का पति

27. 'रंगभूमि' उपन्यास किस वर्ष छपा था?

(A) 1918

(B) 1932

(C) 1936

(D) 1937

28. 'सूरदास की झोपडी' पाठ के लेखक का नाम है

(A) रामदास

(B) प्रेमचन्द

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) निर्मल वर्मा

29. कोइयां से क्या अभिप्राय है ?

(A) कोयला

(B) जल में उगने वाला पुष्प

(C) लकड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं।

30. मालवा में कौन जमा रहता है ?

(A) धूप

(B) मानसून

(C) धूल

(D) बारात

भाग-B (विषयनिष्ठ प्रश्न)

खण्ड - A (अति लघु उत्तरीय प्रश्न)

किन्हीं छः प्रश्नों के उत्तर दें। 2x6-12

प्रस्तुत गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

वर्तमान आधुनिक युग में शिक्षा का अर्थ बदल रहा है। शिक्षा भौतिक आकांक्षा की साधन बनती जा रही है। व्यावसायिक शिक्षा के अंधानुकरण में छात्र सैद्धांतिक शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं जिसके कारण रूस की क्रांति, फ्रांस की क्रांति, अमेरिका की क्रांति, समाजवाद, पूँजीवाद, राजनीतिक व्यवस्था, सांस्कृतिक मूल्यों आदि की सामान्य जानकारी भी व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने वालों की नहीं है। यह शिक्षा का विशुद्ध रोजगारोन्मुखी रूप है। शिक्षा के प्रति इस प्रकार संकुचित दृष्टिकोण अपनाकर विवेकशील नागरिकों का निर्माण बिल्कुल नहीं किया जा सकता है। भारत जैसे विकासशील देश में शिक्षा रोजगार का साधन न होकर साध्य हो गयी है।

31. वर्तमान युग में शिक्षा का अर्थ क्या हो रहा है?

उत्तर - वर्तमान आधुनिक युग में शिक्षा भौतिक आकांक्षा की साधन बनती जा रही है।

32. विभिन्न क्रांतियों के कारण क्या थे ?

उत्तर - राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक कारकों से जुड़कर ही क्रांति संभव है

33. व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करनेवालों में क्या हुनर होना चाहिए ?

उत्तर - व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करनेवालों में राजनीतिक व्यवस्था की, सांस्कृतिक मूल्यों की, सामान्य इतिहास की की जानकारी का हुनर होना चाहिए।

34. देवसेना की हार या निराशा के क्या कारण है?

उत्तर - देवसेना की हार या निराशा के पीछे अनेक कारण रहे हैं, जैसे- हूणों का आक्रमण में देवसेना के भाई व परिवार के अन्य सभी सदस्यों का वीरगति को प्राप्त हो जाना। पूरे परिवार में वह अकेली ही बची थी। वह अपने भाई के स्वप्न को साकार होते देखना चाहती थी, लेकिन वह चाहकर भी कोई विशेष प्रयत्न नहीं कर पाई। देवसेना स्कंदगुप्त से प्रेम करती थी, जबकि स्कंदगुप्त स्वयं धनकुबेर की पुत्री विजया पर आसक्त था। इस तरह देवसेना को प्रेम में भी असफलता ही हाथ लगी। देवसेना स्वयं को उपेक्षित जानकर निराशा से भर उठी। देवसेना को वृद्ध पर्णदत्त के आश्रम में गीत गा कर भिक्षा तक मांगने को विवश होना पड़ा।

35. धीरे-धीरे होने की सामूहिक लय में क्या-क्या बँधा है ?

उत्तर - बनारस शहर में धीरे-धीरे होने की सामूहिक लय में यहाँ की पुरानी परम्पराएँ, धार्मिक, आध्यात्मिक आस्थाएँ, गंगा और उसके घाटों एवं मंदिरों की अवस्थिति नावों के बाँधने आदि की जगहें बँधी हुई हैं, अर्थात् उनके स्वरूप और स्वभाव में सहस्त्राब्दियों के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं आया है।

36. 'दूसरा देवदास' कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर - इस कहानी का नाम दूसरा देवदास बिल्कुल उचित है। यह शीर्षक कहानी की सार्थकता को स्पष्ट करता है। जिस प्रकार शरतचंद्र का देवदास अपनी पारो के लिए सारा जीवन मारा मारा फिरता रहा। वैसे ही संभव रूपी देवदास अपनी पारो के लिए मारा मारा फिरता है। पारो की एक झलक उसे दीवाना बना देती है वह उसे ढूंढने के लिए बाजार, घाट, यहां तक की मनसा देवी के मंदिर तक हो आता है। उससे एक मुलाकात हो जाए इसके लिए वह मन्त्रत तक मांगता है। जब वह मिलती है तो, लड़की का नाम पारो सुनकर जैसे उसकी खोज सार्थक हो जाती है। इसलिए वह अपने नाम के बाद देवदास लगाकर इसका संकेत भी दे देता है। दोनों के मध्य छोटी-सी मुलाकात प्रेम के बीज अंकुरित कर देती है यह मुलाकात उनके अंदर प्रेम के प्रति ललक तथा रुमानियत को दर्शा देती है। देवदास वह नाम है जो प्यार में पागल प्रेमी के लिए प्रयुक्त किया जाता है। दूसरा देवदास शीर्षक संभव की स्थिति को भली प्रकार से स्पष्ट कर देता है। यही कारण है कि यह शीर्षक कहानी को सार्थकता देता है।

37. लेखक ने सेवाग्राम में किन-किन लोगों के आने का जिक्र किया है ?

उत्तर - लेखक लगभग तीन सप्ताह तक सेवाग्राम में रहा। वह सुबह गांधी जी के साथ घूमने तथा शाम में प्रार्थना सभा में जाता था। वहाँ उसे जाने-माने देशभक्त सुशीला नय्यर, महादेव देशाई, जापानी भिक्षु पृथ्वी सिंह आज़ाद, मीरा बेन, खान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान, राजेंद्र बाबू आदि के आने का जिक्र किया है। पृथ्वी सिंह आज़ाद से लेखक को उनके अंग्रेज़ों की गिरफ्त से भाग निकलने का किस्सा भी सुनने को मिला।

38. 'संवदिया डटकर खाता है और अफर कर सोता है' से क्या आशय है ?

उत्तर - संवदिया जिनका संवाद लेकर जाता है और जिसको संवाद देता है। उस घर में उसकी बहुत आवभगत होती है। वह घरों में अच्छे से खाता है और यात्रा की थकान उतारने के लिए आराम से सोता है पर कुछ लोग संवदिया को संवेदनहीन, बेफिक्र व हर तरह की जिम्मेदारी से मुक्त मानते हैं। उनके आगे नाथ न पीछे पगहा कहते हैं। संवदिया को निखड़, कामचोर और आलसी मानते हैं। उनका विचार है कि संवदिया हमेशा खूब पेट भरकर खाकर निश्चित होकर सोता है परंतु ऐसा सोचना अर्थहीन है।

खण्ड - B (लघु उत्तरीय प्रश्न)

किन्हीं छः प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 150 शब्दों में दें। 3 x 6 = 18

39. भरत का आत्म परिताप उनके चरित्र के किस उज्वल पक्ष की ओर संकेत करता है ?

उत्तर - भरत का आत्म परिताप प्रभु श्री राम के प्रति हुए अन्याय के कारण व्यक्त हुआ है। उन्हें यह संताप दुखी कर देता है कि उनकी माता कैकयी के द्वारा जो कष्ट राम को मिला है, उसमें उनका कोई हाथ नहीं है। भरत का यह आत्म परिताप उनके भ्रातृ प्रेम एवं निष्कपट व्यवहार को दर्शाता है।

40. कवि को धरती और मन की भूमि में क्या-क्या समानताएँ दिखाई पड़ती हैं ?

उत्तर - तोड़ो कविता के अनुसार कवि रघुवीर सहाय को धरती और मन की भूमि में कुछ समानताएँ दिखती हैं। उन्होंने इन समानताओं को इस प्रकार व्यक्त किया है-

धरती और मन दोनों में बंजरपन का गुण होता है। धरती पर पत्थरचट्टानें रुकावटें बनती हैं जबकि मन में खीज और उब मन के विकास में बाधक हैं। धरती और मन के सभी बंधन झूठे हैं। जिस प्रकार धरती में रस होने पर बीज उगाने की क्षमता होती है, वैसे ही मन में रस होने से विचार-भाव पैदा करने की क्षमता होती है।

41 'फूल केवल गंध ही नहीं देते दवा भी करते हैं', कैसे ?

उत्तर - प्रत्येक पुष्प में किसी ना किसी तरह का गंध होता है। इनकी गंध मनुष्य को आनंदित करती है। गंध के साथ-साथ फूल विभिन्न रोगों में दवा का काम भी करता है। लेखक के गाँव में अनेक रोगों का उपचार फूलों के द्वारा होता था। बिसनाथ के गांव में एक फूल था जिसका नाम भरभंडा था इसको सत्यानाशी भी कहा जाता है। इसका प्रयोग गर्मियों में आँख दुखने पर दवा के रूप में किया जाता था। नीम का फूल तथा पत्ता चेचक के रोगियों के लिए लाभकारी माना जाता है। बेर के फूल सूँघने से ततैया का डंक ठीक होता था आम के फूलों को भी अनेक प्रकार के रोगों में दवा के रूप में प्रयोग किया जाता था। इस प्रकार अनेक वनस्पतियाँ हैं जिनके पत्ते, फूल, फल, लकड़ी, जड़ तथा छाल दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है। गुड़हल के फूल के सेवन से मधुमेह रोग दूर होता है। बेल फल तथा बेल फूल रोगों के लिए लाभकारी है। इसी प्रकार अन्य वनस्पतियाँ भी लाभदायक है।

42. वसंत आगमन की सूचना कवि को कैसे मिली ?

उत्तर - वसंत आगमन की सूचना कवि को सुबह जब जा रहे थे तो सड़क में सूखी पत्तियां जो पैरों के नीचे आकर चरमराहट की आवाज करती है, उससे तथा कैलेंडर से प्राप्त हुई। उसने किसी बंगले के अशोक के पेड़ पर चिड़िया की आवाज सुनी, सुबह 6:00 बजे गर्म पानी से नहाए हवा का उसे अनुभव हुआ। इन सभी बातों से उसे पता चला कि वसंत का आगमन हो गया है।

43. 'यह फूस की राख न थी, उसकी अभिलाषाओं की राख थी।' सन्दर्भ सहित विवेचना कीजिए ।

उत्तर - सूरदास एक अंधा भिखारी था। उसकी संपत्ति में एक झोपड़ी. जमीन का छोटा सा टुकड़ा और जीवन भर जमा की गई पूजी थी। झोंपड़ी जल गई पर वह दोबारा भी बनाई जा सकती थी लेकिन उस आग में उसकी जीवनभर की जमापूंजी जलकर राख हो गई थी। उसे दोबारा इतनी जल्दी जमा कर पाना संभव नहीं था उसमे 500 सौ रुपये थे। उस पूंजी से उसे बहुत सी अभिलाषा थीं। वह कुआं बनवाना चाहता था. मिठुआ का विवाह कराना चाहता था तथा अपने पितरों का पिंडदान करवाना चाहता था। झोंपड़ी के साथ ही पूंजी के जल जाने से अब उसकी कोई भी अभिलाषा पूरी नहीं हो सकती थी। उसे लगा कि यह फूस की राख नहीं है बल्कि उसकी अभिलाषाओं की राख है। अब उसके पास दुख और पछतावा था। वह गर्म राख में अपनी अभिलाषाओं की राख को ढूंढ रहा था।

44. बड़ी बहुरिया अपने मायके संदेश क्यों भेजना चाहती थी ?

उत्तर - बड़ी बहुरिया आर्थिक तंगी के चलते बड़ी ही अपमान जनक स्थिति में जीवन बिता रही थी। पति की मृत्यु के बाद जब घर का बंटवारा हुआ तो बड़ी बहुरिया को घर परिवार में न तो सम्मान मिला था और न ही आर्थिक मदद। शहर में बस गए देवर-देवानियों भी वक्त पड़ने पर आते और अपने अपने हिस्सों को लेकर चले जाते पीछे से सभी उधार बड़ी बहुरिया को चुकाना पड़ता था। बड़ी बहुरिया के लिए मायके ही वह स्थान रह गया था जहाँ वह आश्रय की उम्मीद कर सकती थी। अतः वह अपने घरवालों को अपनी दशा बताने के लिए संदेश भेजवाती है और चाहती है कि संदेश सुनकर मायके वाले उसे लेने आ जाएँ।

45. राजा ने जनता को हुक्म क्यों दिया कि सब लोग अपनी आँखें बंद कर लें ?

उत्तर - राजा ने अपने राज्य में उत्पादन बढ़ाने के लिए जनता को आँख बंद कर लेने का हुक्म दिया और कहा इससे शांति मिलती रहेगी, पर इसके पीछे राजा का मकसद था कि जनता बिना कुछ देखे बिना कुछ सोचे विचारे आँखें बंद करके उसकी आज्ञा का पालन करती रहे। यदि प्रजा आँखें खोलकर देखेगी तो उसे प्रजा के हित के नाम पर राजा द्वारा किया गया शोषण दिखाई देगा। प्रजा को राजा द्वारा अपने स्वार्थ सिद्धि में किए गए कार्य समझ में आ जाएंगे।

46. कावि ने अपनी पुत्री का तर्पण किस प्रकार किया ?

उत्तर - भारतीय संस्कृति में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए विधिवत तर्पण करने का विधान है। तर्पण वस्तुतः धन-धान्य का अर्पण होता है। कवि अपनी पुत्री को सामान्य तर्पण नहीं देता। वह उसे अपने समस्त सद्कर्मों का तर्पण देता है।

खण्ड - C (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 250 शब्दों में दें। 5 x 4 = 20

47. पकी फसल से लहलहाता खेत पर निबंध लिखिये ।

उत्तर -

पकी फसल से लहलहाता खेत

इस मौसम में बारिश अच्छी होने के कारण धान की फसल लहलहा उठी है। वहीं अपने खेतों में लहलहाते धान की लहलहाती फसल देखकर किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता के भाव साफ झलक रहे हैं। बेहतर मौसम होने से धान की फसल अच्छी हुई है। निराई के बाद यूरिया छिड़काव में तेजी किसानों को उत्साहित कर रही हैं मौसम के परिवर्तन ने किसानों की किस्मत बदल दी है। रोपनी से ऊब चुके किसान पहली निराई को अन्तिम रूप देने में लगे हैं बारिश से खेतों की नमी बनी रहती है। सिंचाई से मुक्ति मिल जाने से लागत नियंत्रित हुआ है जिससे किसानों को राहत मिली है सिंचाई कार्य के बजट को यूरिया छिड़काव मद में खर्च करके किसान सूकून का अनुभव कर रहे हैं। जलजमाव वाले खेतों मे प्रथम बरसात से ही धान की फसलों में भी पानी लगा है, लेकिन ऊँचाई वाले खेतों में पानी नहीं दिख रहा, लेकिन बारिश से भूमि की नमी बनी हुई है। गर्मियों में सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसलें निम्न हैं-

(1) मूली, (2) खरबूजा, (3) खीरा, (4) ककड़ी, (5) तरबूज, (6) धनिया आदि। ये फसलें किसानों के लिए खरा सोना कहलाती है।

48. अपने मित्र को ग्रीष्म अवकाश साथ व्यतीत करने के लिए निमंत्रित कीजिए ।

उत्तर - 1237, मदरसा रोड

कश्मीरी गेट

दिल्ली -110006

दिनांक : 15 फरवरी, 2025

प्रिय रवि

सप्रेम नमस्ते

आज की डाक से तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर विदित हुआ कि तुम्हारे पिताजी की विदेश यात्रा के कारण तुम्हारा ग्रीष्मावकाश में शिमला जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। जैसा कि तुमको मैंने बताया था कि ग्रीष्मावकाश में हम मुंबई जा रहे हैं। हम 25 मई को वहाँ जाएँगे और एक सप्ताह वहाँ रुकेंगे। मैं जानता हूँ कि तुम भी मुंबई जाना चाहते हो। इस शहर को देखने की तुम्हारी बहुत इच्छा है, तो क्यों न तुम भी हमारे साथ ही चल दो।

मेरी इच्छा है कि यह छुट्टियाँ हम दोनों एक साथ मिलकर मनाएँ । मुंबई में हम एसलवर्ड, जुहू बीच, मरीन ड्राईव, चौपाटी, हाजी अली आदि अनेक जगहों पर घूमेंगे। पिछले साल मैं तुम्हारे परिवार के साथ श्रीनगर घूमने गया था। अतः तुम्हारे पिताजी तुम्हें हमारे साथ चलने की अनुमति दे देंगे। फिर भी यदि कोई समस्या हो तो मुझे लिखना, मैं दूरभाष पर अपने पिताजी की तुम्हारे पिता जी से बात करवा दूँगा।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

राहुल

49. रिपोर्ट के प्रमुख तत्त्व क्या हैं?

उत्तर - क. घटना या स्थिति यह किसी भी प्रतिवेदन का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है । जब भी किसी घटना समस्या या मुद्दे की जानकारी पर कार्यवाही की जाती है तभी प्रतिवेदन लिखा जाता है।

ख. समिति की नियुक्ति किसी भी घटना की संपूर्ण जानकारी के लिए किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जाती है, या एक समिति की नियुक्ति कर के मामले की सच्चाई तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है।

ग. पूर्ण जांच पड़ताल जांच पड़ताल के माध्यम से ही समस्याओं की जड़ तक पहुंचना संभव हो पाता है। क्योंकि किसी भी समस्या के अनेक पहलू होते हैं, इसलिए उन सब को उजागर करना कठिन होता है।

घ. प्रमाण प्रतिवेदन की प्रमाणिकता दिए गए सबूतों और तथ्यों पर निर्भर करता है।

च. सुझाव -सुझाव या सिफारिशों के माध्यम से ही समिति अपने विचारों को व्यक्त करती हैं।

छ. निश्चित अवधि किसी भी प्रतिवेदन को निर्धारित समय में ही प्रस्तुत करना होता है।

50. पाठ के आधार पर हर की पौड़ी पर होने वाली गंगा जी की आरती का भावपूर्ण वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।

उत्तर - हर की पौड़ी पर संध्या के समय जो गंगा जी की आरती होती है, उसका एक अलग ही रंग होता है। संध्या के समय गंगा घाट पर भारी भीड़ एकत्र हो जाती है। भक्त फूलों के एक रुपये वाले दोने भी दो रुपये में खरीद कर खुश होते हैं। गंगा सभा के स्वयंसेवक खाकी वर्दी में मुस्तैदी से व्यवस्था देखते घूमते रहते हैं। भक्तगण सीढियों पर शांत भाव से बैठते हैं। आरती शुरू होने का समय होते ही चारों ओर हलचल मच जाती है। लोग अपने मनोरथ सिद्धि के लिए स्पेशल आरती करवाते हैं। पांच मंजिली पीतल की नीलांजलि (आरती का पात्र) में हजारों बत्तियां जल उठती हैं। औरतें गंगा में डुबकी लगाकर गीले वस्त्रों में ही आरती में शामिल होती हैं। स्त्री पुरुष के माथे पर पंडे, पुजारी तिलक लगाते हैं। पंडित हाथ में अंगोछा लपेटकर नीलांजलि को पकड़कर आरती उतारते हैं। सभी भक्ति भाव में डूब जाते हैं और गंगा घाट का यह दृश्य अत्यंत मनोहर दिखाई पड़ता है।

51. 'गीत' और 'मोती' की सार्थकता किससे जुड़ी है ?

उत्तर - गीत की सार्थकता जन से जुड़ी है। यदि कोई गीत जन- जन का न बन पाए तो वह गीत निरर्थक हो जाता है। मोती की सार्थकता पनडुब्बा से जुड़ी है। यदि मोती को गहरे जल पनडुब्बा बाहर न निकालें तो मोती की ओर कौन आकृष्ट होगा।

52. 'निस्संदेह' शब्द को लेकर लेखक ने किस प्रसंग का जिक्र किया है ?

उत्तर - मिर्जापुर में लेखक के साथ हिंदी प्रेमियों की मंडली थी। वे हिंदी के नए पुराने लेखकों की चर्चा करते रहते थे। वे प्रायः बातचीत में शुद्ध हिंदी का प्रयोग करते थे, इसमें निस्संदेह इत्यादि शब्द का प्रयोग अधिक होता था। लेखक के आसपास में उर्दू भाषा का अधिक प्रभाव था उनके लिए शुद्ध हिंदी अनोखी भाषा भी थी। अतः उन्होंने लेखक मंडली का नाम निस्संदेह रखा हुआ था।





JCERT/JAC REFERENCE BOOK

Hindi Elective (विषय सूची)

भाग-1

क्रं.सं.

विवरण

1.

देवसेना का गीत

2.

सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

3.

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय

4.

बनारस

5.

विष्णु खरे

6.

वसंत आया

7.

भरत राम का प्रेम पद

8.

बारहमासा

9.

विद्यापति (पद)

10.

रामचंद्रचंद्रिका

11.

घनानंद

12.

प्रेमघन की छाया-स्मृति

13.

सुमिरनी के मनके

14.

कच्चा चिट्ठा

15.

संवदिया

16.

गांधी नेहरू और यासर अराफात

17.

शेरपहचानचार हाथसाझा

18.

जहां कोई वापसी नहीं

19.

यथास्मै रोचते विश्वम

20.

दूसरा देवदास

21.

हजारी प्रसाद द्विवेदी

भाग-2

कं.सं.

विवरण

1.

सूरदास की झोंपड़ी

2.

आरोहण

3.

बिस्कोहर की माटी

4.

अपना मालवा खाऊ-उजाडू सभ्यता


JCERT/JAC Hindi Elective प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book)

विषय सूची

अंतरा भाग 2

पाठ

नाम

खंड

कविता खंड

पाठ-1

जयशंकर प्रसाद

(क) देवसेना का गीत

(ख) कार्नेलिया का गीत

पाठ-2

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(क) गीत गाने दो मुझे

(ख) सरोज - स्मृति

पाठ-3

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय

(क) यह दीप अकेला

(ख) मैंने देखा एक बूँद

पाठ-4

केदारनाथ सिंह

(क) बनारस

(ख) दिशा

पाठ-5

विष्णु खरे

(क) एक कम

(ख) सत्य

पाठ-6

रघुबीर सहाय

(क) बसंत आया

(ख) तोड़ो

पाठ-7

तुलसीदास

(क) भरत - राम का प्रेम

(ख) पद

पाठ-8

मलिक मुहम्मद जायसी

बारहमासा

पाठ-9

विद्यापति

पद

पाठ-10

केशवदास

कवित्त / सवैया

पाठ-11

घनानंद

कवित्त / सवैया

गद्य खंड

पाठ-1

रामचन्द्र शुक्ल

प्रेमधन की छायास्मृति

पाठ-2

पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी

सुमिरनी के मनके

पाठ-3

ब्रजमोहन व्यास

कच्चा चिट्ठा

पाठ-4

फणीश्वरनाथ 'रेणु'

संवदिया

पाठ-5

भीष्म साहनी

गांधी, नेहरू और यास्सेर अराफत

पाठ-6

असगर वजाहत

शेर, पहचान, चार हाथ, साझा

पाठ-7

निर्मल वर्मा

जहाँ कोई वापसी नहीं

पाठ-8

रामविलास शर्मा

यथास्मै रोचते विश्वम्

पाठ-9

ममता कालिया

दूसरा देवदास

पाठ-10

हजारी प्रसाद द्विवेदी

कुटज

अंतराल भाग - 2

पाठ-1

प्रेमचंद

सूरदास की झोपडी

पाठ-2

संजीव

आरोहण

पाठ-3

विश्वनाथ तिरपाठी

बिस्कोहर की माटी

पाठ-

प्रभाष जोशी

अपना मालवा - खाऊ- उजाडू सभ्यता में

अभिव्यक्ति और माध्यम

1

अनुच्छेद लेखन

2

कार्यालयी पत्र

3

जनसंचार माध्यम

4

संपादकीय लेखन

5

रिपोर्ट (प्रतिवेदन) लेखन

6

आलेख लेखन

7

पुस्तक समीक्षा

8

फीचर लेखन

JAC वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 प्रश्न-सह-उत्तर

Class 12 Hindi Elective (अंतरा - भाग 2)

पद्य खण्ड

आधुनिक

1.जयशंकर प्रसाद (क) देवसेना का गीत (ख) कार्नेलिया का गीत

2.सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (क) गीत गाने दो मुझे (ख) सरोज स्मृति

3.सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय (क) यह दीप अकेला (ख) मैंने देखा, एक बूँद

4.केदारनाथ सिंह (क) बनारस (ख) दिशा

5.विष्णु खरे (क) एक कम (ख) सत्य

6.रघुबीर सहाय (क) वसंत आया (ख) तोड़ो

प्राचीन

7.तुलसीदास (क) भरत-राम का प्रेम (ख) पद

8.मलिक मुहम्मद जायसी (बारहमासा)

9.विद्यापति (विद्यापति के पद)

10.केशवदास (रामचंद्रचंद्रिका)

11.घनानंद (घनानंद के कवित्त / सवैया)

गद्य-खण्ड

12.रामचंद्र शुक्ल (प्रेमघन की छाया-स्मृति)

13.पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी (सुमिरिनी के मनके)

14.ब्रजमोहन व्यास (कच्चा चिट्ठा)

15.फणीश्वरनाथ रेणु (संवदिया)

16.भीष्म साहनी (गांधी, नेहरू और यास्सेर अराफात)

17.असगर वजाहत (शेर, पहचान, चार हाथ, साझा)

18.निर्मल वर्मा (जहाँ कोई वापसी नहीं)

19.रामविलास शर्मा (यथास्मै रोचते विश्वम्)

20.ममता कालिया (दूसरा देवदास)

21.हज़ारी प्रसाद द्विवेदी (कुटज)

12 Hindi Antral (अंतरा)

1.प्रेमचंद = सूरदास की झोंपड़ी

2.संजीव = आरोहण

3.विश्वनाथ त्रिपाठी = बिस्कोहर की माटी

4.प्रभाष जोशी = अपना मालवा खाऊ-उजाडू सभ्यता में

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare