झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची
वार्षिक परीक्षा
मॉडल प्रश्न पत्र
सत्र : 2023-24
कक्षा-
11 |
विषय
- अर्थशास्त्र |
समय-
1 घंटे |
पूर्णांक-
40 |
सामान्य
निर्देश :-
>
कुल 40 प्रश्न हैं।
>
सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य हैं।
>
प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
>
प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन कीजिए।
>
गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे।
1. सांख्यिकी का कार्य निम्न में से कौन नहीं है-
(a)
आँकड़ों का संकलन
(b)
आँकड़ों का वर्गीकरण
(c)
आँकड़ों का विश्लेषण
(d) आँकड़ों का पूर्वानुमान
2. श्याम लकड़ी से फर्नीचर का निर्माण विक्री के उद्देश्य से करता है,
यहाँ श्याम है -
(a) एक उत्पादक
(b)
एक विक्रेता
(c)
एक उपभोक्ता
(d)
एक वितरणकर्ता
3. आँकड़ा संग्रह करने वाला व्यक्ति कहलाता है -
(a) गणनाकार
(b)
प्रदर्शक
(c)
निर्माता
(d)
ऑपरेटर
4. स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी?
(a)
1950
(b) 1951
(c)
1953
(d)
1881
5. समय के अनुसार समूहित किए जाने वाले आंकड़ों के वर्गीकरण को कहते
हैं -
(a)
स्थानिक वर्गीकरण
(b) कालानुक्रमिक वर्गीकरण
(c)
मात्रात्मक वर्गीकरण
(d)
गुणात्मक वर्गीकरण
6. किसी वर्ग का मध्य-बिंदु का मान ज्ञात किया जाता है -
(a)
उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के अनुपात द्वारा
(b) उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के औसत द्वारा
(c)
उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के गुणनफल द्वारा
(d)
उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के योगफल द्वारा
7. परास से तात्पर्य है
(a)
अधिकतम एवं न्यूनतम प्रेक्षणों का अनुपात
(b) अधिकतम एवं न्यूनतम प्रेक्षणों के बीच का अंतर
(c)
न्यूनतम एवं अधिकतम प्रेक्षणों के बीच का अंतर
(d)
अधिकतम एवं न्यूनतम प्रेक्षणों का औसत
8. वृत आरेख है -
(a) एक विमीय आरेख
(b)
द्वि विमीय आरेख
(c)
त्रि विमीय आरेख
(d)
अविमीय आरेख
9. आयत चित्र के माध्यम से ज्ञात किया जा सकता है -
(a)
माध्य
(b)
मध्यिका
(c) बहुलक
(d)
परास
10. वृत आरेख में वृत को 100 बराबर भागों में बाँटा जाता है, जिसमें
प्रत्येक भाग का अंश होता है-
(a) 3.6°
(b)
5°
(c)
1°
(d)
36°
11. दिए गए आँकड़ा से बहुलक का मान ज्ञात कीजिए –
12,
15, 17, 19, 23, 26, 6, 8, 12, 26, 51, 53, 26, 52
(a)
10
(b)
15
(c) 26
(d)
52
12. चतुर्थक वह मान है जो दिए हुए आँकड़ा को बांटती है –
(a)
दो बराबर भागों में
(b)
तीन बराबर भागों में
(c) चार बराबर भागों में
(d)
पाँच बराबर भागों में
13. निम्नलिखित में से माध्यिका की एक विशेषता कौन सी है?
(a) यह आँकड़ा को दो भागों में विभाजित करती है
(b)
यह आँकड़ा को चार भागों में विभाजित करती है
(c)
यह आँकड़ा के चरम मानों पर निर्भर करती है
(d)
आँकड़ा में इसकी आवृत्ति सर्वाधिक होती है
14. निम्न दिए गए आँकड़ा से परास की गणना कीजिए -
20,
30, 40, 50, 150
(a)
50
(b)
150
(c) 130
(d)
170
15. निम्न में से कौन वितरण की असमानता की माप करता है?
(a)
बारंबारता वक्र
(b)
ऑजाइव
(c) लॉरेंज वक्र
(d)
सहसंबंध गुणांक
16. दिए गए आँकड़ा से मानक विचलन की गणना कीजिए -
4,
5, 6, 7, 8
(a)
1
(b) 1.414
(c)
4.472
(d)
1.732
17. निम्न चित्र दो चरों के बीच किस प्रकार के सहसंबंध को दर्शाता है?
(a)
धनात्मक सहसंबंध
(b) पूर्णतः धनात्मक सहसंबंध
(c)
ऋणात्मक सहसंबंध
(d)
कोई सहसंबंध नहीं
18. पियरसन सहसंबंध गुणांक का मान होता है -
(a)
0
(b)
+1
(c)
-1
(d) +1 तथा-1 के बीच
19. कीमत सूचकांक क्या मापता है?
(a) आधार वर्ष की तुलना में वर्तमान वर्ष की कीमतों में औसत परिवर्तन
(b)
वर्तमान वर्ष की तुलना में आधार वर्ष की कीमतों में औसत परिवर्तन
(c)
आधार वर्ष की तुलना में वर्तमान वर्ष की मात्रा में औसत परिवर्तन
(d)
वर्तमान वर्ष की तुलना में आधार वर्ष की उत्पादन में औसत परिवर्तन
20. पाशे का मूल्य सूचकांक में भार के रूप में किस मान को लिया जाता
है –
(a)
P₁
(b)
Po
(c) q1
(d)
qo
21. भारत में लौह एवं इस्पात उद्योग का विकास प्रारंभ हुआ है-
(a)
18 वीं शताब्दी के प्रारंभ में
(b)
19 वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में
(c)
19 वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में
(d) 20 वीं शताब्दी के प्रारंभ में
22. भारत में जनांकिकीय संक्रमण का प्रथम सोपान किस अवधि को माना जाता
जाता है?
(a) वर्ष 1921 के पूर्व
(b)
वर्ष 1921
(c)
वर्ष 1921 के बाद
(d)
वर्ष 1922
23. भारतीय राष्ट्रीय नियोजन में प्रयुक्त शब्द पंचवर्षीय योजना किस
देश से ली गई है?
(a)
अमेरिका
(b)
कनाडा
(c) पूर्व सोवियत रूस
(d)
फ्रांस
24. प्रशुल्क लगाया जाता है-
(a)
वस्तु के उत्पादन पर
(b)
अन्तरराज्यीय व्यापार पर
(c)
निर्यातीत वस्तुओं पर
(d) आयातित वस्तुओं पर
25. भारत जैसे देशों में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के क्या
कारण हो सकते हैं? कूटों का प्रयोग करते हुए सही विकल्प का चयन कीजिए –
1.
निम्न पूँजी की आवश्यकता
2.
अधिक रोजगरों का सृजन करने में सक्षम
3.
बड़े उद्योगों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम
(a)
केवल 1
(b)
केवल 2
(c) 1 तथा 2
(d)
1, 2 तथा 3
26. विश्व व्यापार संगठन का गठन किस वर्ष किया गया है?
(a)
1945
(b)
1955
(c)
1965
(d) 1995
27. नई आर्थिक नीति-1991 के तीन उपवर्ग हैं-
(a)
उदारीकरण
(b)
निजीकरण
(c)
वैश्वीकरण
(d) उक्त सभी
28. वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्रक के लिए सुरक्षित उद्योगों की संख्या
है?
(a) 3
(b)
4
(c)
5
(d)
6
29. भारत सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम को किस वर्ष लागू किया?
(a)
2006
(b) 2009
(c)
2011
(d)
2014
30. विश्व ज्ञान अर्थव्यवस्था के श्रेष्ठ प्रयोग करने वाला देश माना
जाता है?
(a) आयरलैंड
(b)
नार्वे
(c)
न्यूजीलैंड
(d)
जापान
31. मानव पूँजी के संदर्भ में निम्न कथन और कारण पर विचार कीजिए।
कथन
(A) - मानव पूँजी अदृश्य होती है।
कारण
(R) - यह धारक के मस्तिष्क में रची-बसी होती है।
उक्त
कथन और कारक के संबंध में कौन सा विकल्प सही है?
(a)
केवल A सही है।
(b)
केवल R सही है।
(c) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(d)
A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A की व्याख्या नहीं करता है।
32. ऑपरेशन फ़्लड का संबंध है-
(a) दूध के उत्पादन से
(b)
मछली के उत्पादन से
(c)
अनाज के उत्पादन से
(d)
फल के उत्पादन से
33. पर्यावरण-मित्र प्रौद्योगिकी का संबंध निम्न में से है?
(a) कृषि में जैविक खाद के प्रयोग से
(b)
कृषि में रासायनिक खाद के प्रयोग से
(c)
कृषि में रासायनिक कीटनाशी के प्रयोग से
(d)
कृषि में बिना खाद और कीटनाशी के प्रयोग से
34. भारत में अधिकांश श्रमिकों के रोजगार का श्रोत निम्न में से क्या
है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b)
द्वितीयक क्षेत्र
(c)
तृतीयक क्षेत्र
(d)
b एवं c दोनों
35. निर्माण मजदूर निम्न में से क्या कहलाते हैं?
(a)
नियत मजदूरी वाले श्रमिक
(b) दिहाड़ी मजदूरी वाले श्रमिक
(c)
संगठित क्षेत्रक श्रमिक
(d)
स्व-नियोजित श्रमिक
36. नवीकरणीय संसाधन का एक उदाहरण है-
(a)
वनों में पेड़
(b)
समुद्र में मछलियाँ
(c) a एवं b दोनों
(d)
जीवाश्म ईंधन
37. चिपको आंदोलन का उद्देश्य -
(a) हिमालय पर्वत में वनों का संरक्षण करना
(b)
तटीय प्रदेशों में वनों का संरक्षण करना
(c)
मैदानी क्षेत्रों में वनों का संरक्षण करना
(d)
पठारी क्षेत्रों में वनों का संरक्षण करना
38. वैश्विक उष्णता का प्रमुख कारण है-
(a)
पृथ्वी के वातावरण में औसत तापमान में वृद्धि
(b)
समुद्र के वातावरण में औसत तापमान में वृद्धि
(c)
हिमानी का पिघलना
(d) ग्रीन हाउस गैसों में वृद्धि
39. चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारंभ किए गए 'कम्यून' का संबंध
निम्न से है –
(a) सामूहिक खेती से
(b)
वनों के सामूहिक संरक्षण करने से
(c)
सामूहिक व्यापार से
(d)
सामूहिक उद्यम से
40. मानव विकास संकेतकों के आधार पर निम्न में से कौन-सा देश प्रथम
स्थान पर है?
(a)
भारत
(b) चीन
(c)
नेपाल
(d)
पाकिस्तान
JCERT/JAC प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book)
विषय सूची
क्र०स० | अध्याय का नाम |
अर्थशास्त्र में सांख्यिकी | |
1. | |
2. | |
3. | |
4. | |
5. | |
6. | |
7. | |
8. | |
भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास | |
1. | |
2. | |
3. | |
4. | |
5. | |
6. | |
7. | |
8. | |
Economics Group-A
Objective Question
Economics Group-B
स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था की दशा (Indian Economy on the Eve of Independence)
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
5.भारत में मानव पूँजी का निर्माण (Creation of Human Capital in India)
6. ग्रामीण विकास (Rural Development )
7. रोजगार-संवृद्धि, अनौपचारीकरण एवं अन्य मुद्दे(Employment Growth, Informalization and Other Issues)
8. आधारिक संरचना (Infrastructur)
9. पर्यावरण और धारणीय विकास (Environment and Sustainable Development)