झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची
(Jharkhand Council of Educational Research and Training, Ranchi)
PROJECT RAIL (GENERAL SCHOOL) 30.11.2024
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
Subject- Economics
कक्षा- 12, समय - 90 मिनट, पूर्णांक- 40
सामान्य
निर्देश
1.
सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है।
2.
इस प्रश्नपत्र में कुल 16 प्रश्न है।
3.
प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीयप्रश्न केलिए 2 अंक, लघु
उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।
4.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 तक चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन
कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
5.
अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
15 से 16 का उत्तर अपने उत्तर-पुस्तिका में लिखना है।
1. सामान्य लाभ की दशा में कीमत किसके बराबर होती है ?
(a)
न्यूनतम सीमांत लागत
(b) न्यूनतम औसत लागत
(c)
स्थिर लागत
(d)
इनमें से कोई नहीं
2. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होती है?
(a)
माँग द्वारा
(b)
पूर्ति द्वारा
(c) माँग और पूर्ति द्वारा
(d)
सरकार द्वारा
3. बाजार मूल्य पाया जाता है -
(a) अल्पकालीन बाजार में
(b)
दीर्घकालीन बाजार में
(c)
अति दीर्घकालीन बाजार में
(d)
इनमें से कोई नहीं
4. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार में आसामान्य लाभ के कारण क्या होता है?
(a) नये फर्मो का प्रवेश
(b)
पुराने फर्मों का बहिर्गमन
(c)
नये फर्मों का प्रवेश व पुराने फर्मों का वर्हिगमन
(d)
उपरोक्त सभी
5. भुगतान संतुलन में निम्न लिखित में से किन मदो को सम्मिलित की जाती
है ?
(a)
दृश्य मदें
(b)
अदृश्य मदें
(c) a तथा b दोनों
(d)
उपरोक्त में से कोई नहीं
6. भुगतान शेष के चालू खाता में शामिल की जाती है ?
(a)
वस्तुओं के आयात - निर्यात
(b)
सेवाओं के आयात - निर्यात
(c)
चालू अंतरण
(d) उपरोक्त सभी
7. अल्पकालीन ऋण को भुगतान शेष के किस खाता में शामिल किया जाता है
?
(a)
चालू खाता में
(b) पूँजी खाता में
(c)
a तथा b दोनो
(d)
इनमें से कोई नहीं
8. भारत में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की शुरुआत की गई थी
?
(a)
1964-65
(b) 1966-67
(c)
1970-71
(d)
2000-01
9. जब कीमत न्यूनतम लागत से कम होगी तो फर्मों को क्या प्राप्त होगी
?
(a)
सामान्य लाभ
(b)
असामान्य लाभ
(c) हानि
(d)
न तो लाभ और न ही हानि
10. एक फर्म साम्य की स्थिति में होती है जबकि वह -
(a)
अपने उत्पादन स्तर को बदलने को तैयार न हो
(b)
अधिकतम लाभ अर्जित कर रही हो
(c) उपरोक्त दोनो
(d)
उपरोक्त
मे कोई नहीं
11. संतुलन से आप क्या समझते है ?
उत्तर - बाजार में परस्पर विरोधी
प्रभाव से उत्पन्न गतिहीनता चा स्थिरता की अवस्था को संतुलन कहा जाता है।
12. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार क्या है ?
उत्तर - किसी देश का शेष विश्व
के देशो के साथ वस्तुओं और सेवाओं का व्यापारिक लेन देन ही अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
है।
13. व्यापार शेष और भुगतान शेष में क्या अंतर है ?
उत्तर- व्यापार शेष और भुगतान शेष में निम्नलिखित अंतर है -
व्यापार शेष |
भुगतान शेष |
1. आयात निर्यात के दृश्य मर्दो को शामिल किया जाता है। |
1. इसमें दृश्य व अदृश्य दोनों मदों को शामिल किया जाता है। |
2. यह भुगतान संतुलन का भाग है। |
2. इसकी धारणा अधिक व्यापक है। |
3. व्यापार शेष का प्रतिकूल होता चिंता क विषय नहीं है। |
3. भुगतान शेष का प्रतिकूल होना चिंता का विषय है। |
4. व्यापार शेष अनुकूल, बराबर तथा प्रतिकूल हो सकता है। |
4. भुगतान शेष हमेशा संतुलित रहता है। |
14. उच्चत्तम निर्धारित कीमत से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर - उच्चत्तम निर्धारित कीमत
से तात्पर्य सरकार द्वारा किसी वस्तु या सेवा की उस कीमत से है जिससे अधिक कीमत पर
विक्रेता उस वस्तु या सेवा को विक्रेय नहीं किया जा सकता है। जैसे सरकार गेहु, चावल
इत्यादि वस्तुओं का उच्चतम कीमत निर्धारित करता है।
15. भुगतान शेष से आप क्या समझते है ? भुगतान शेष के घटको का वर्णन
कीजिए ?
उत्तर - भुगतान शेष एक देश का
दूसरे देश के साथ एक निश्चित समय अवधि के दौरान किया गया आर्थिक लेनदेन या प्राप्तियां
तथा भुगतान का विवरण होता है।
भुगतान शेष के निम्नलिखित तीन प्रमुख घटक हैं:
1. चालू खाता : इसमें वस्तुओ व सेवाओं के आयात-निर्यात, कर्मचारियों तथा विदेशी निवेश से प्राप्त
होने वाली आय व्यय, विदेशी अनुदान, उपहार, विदेश में रहने वाले भारतीय द्वारा भेजी
जाने वाली विप्रेषण शामिल हैं।
2. पूंजी खाताः- इसमें दो या अधिक देशों के बीच होने वाली पूंजीगत लेन देन
शामिल किया जाता हैं। इसमें जमीन जैसी गैर-वित्तीय संपत्तियों की खरीद बिक्री शामिल
है।
3. वित्तीय खाताः- रियल एस्टेट, व्यापारिक प्रतिष्ठान, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
जैसे धन प्रवाह को शामिल किया जाता है। इससे घरेलू तथा विदेशी संपत्तियों के स्वामित्व
में बदलाव को मापा जाता है।
16. पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत फर्म के अल्पकालीन संतुलन की व्याख्या
कीजिए ?
उत्तर - पूर्ण प्रतियोगिता के
अंतर्गत कार्य करने वाली फर्मअपने उत्पादन लागत और आकार के आधार पर अल्पकाल में संतुलन
की तीन स्थितियों सामना करना पड़ता हैं एक फर्म संतुलन की अवस्था में तब होती है
MR = MC तथा MC वक्र MR वक्र को नीचे से काटे। अतः एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म अल्पकाल
मे समान्य लाभ, असामान्य लाभ तथा हानि उठानी पड़ती है जो निम्नलिखित है:
(a) असामान्य लाभ :- जब पूर्ण प्रतियोगिता फर्म संतुलन की अवस्था में AR
> Ac तब फर्म को असामान्य लाभप्राप्त होती है।
(b) समान्य लाभ :- जब एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म संतुलन बिंदु पर
AR=Ac=MR=MC हो, तब फर्म को सामान्य लाभ प्राप्त होगी।
(c) हानि :- जब एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म संतुलन बिंदू पर ÅR<AC हो, तब फर्म को हानि
होगी ।
Model Question Solution ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhXmZq5yXgSI_-RBjTgTl6llmBBlZNWj8pyjFF0qiUw9s_IGdrQAChNm6FJ26WhqC0HWdKa0vulUQ7CyrdO2HvTDOHjdhTmhaZ5he0XEQGaoEkc0ijIL0444nmGh5Bw28mHlmIMFtZj_ydoPwnr_lVIKi_OUs1OV_bgZuu1_LN9huSTZBaN4Q2zrjVp/w30-h14-rw/new.gif)
12th Economics Short Answer Type Important Questions Part-2
12th Economics Short Answer Type Important Questions Part-1
12th Economics VVI Objective Questions Set-1
12th Economics SET -3 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023
12th Economics SET -2 Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023
12th Economics Koderma PROJECT RAIL 2.0 MODEL QUESTION PAPER-2023 SET -1
Economics Model Paper 2021 Solution/JAC Board Jharkhand
व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय स्मरण रखें (Remember an Introduction to Microeconomics)
आय/उत्पादक का संतुलन स्मरण रखे (Remember an Revenue/ Producer’s Equilibrium)
अधिमाँग-सरकारी बजट-विनिमय दर-भुगतानशेष-स्मरण रख (Remember an Excess Demand-Budget-Exchange-Balance)
उत्पादन फलन/ लागत स्मरण रखें (Remember an Production Function/ Cost)
पूर्ति/बाजार/बाजार संतुलन स्मरण रखे (Remember an Supply/ Market/Market Equilibrium)
Economics Model Question Solution Set-1Term-1 Exam.
Economics Model Question Solution Set-2Term-1 Exam.
Economics Model Question Solution Set-3Term-1 Exam.
Economics Model Question Solution Set-4 Term-1 Exam.
Economics Model Question Solution Set-5 Term-1 Exam.
12th JAC Economics Model Paper Solution 2022-23
Economics Model Question Solution Set-1 Term-2 Exam. (2021-22)
Economics Model Question Solution Set-2 Term-2 Exam. (2021-22)
Economics Model Question Solution Set-3 Term-2 Exam. (2021-22)
Economics Model Question Solution Set-4 Term-2 Exam. (2021-22)
Economics Model Question Solution Set-5 Term-2 Exam. (2021-22)
12th ECONOMICS MODEL (Mock) TEST (I.A/I.SC/I.COM) 2022